/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बिना ईएम‌ओ के चल रही जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी* *ओपीडी के चिकित्सकों की रोस्टर पर लगाई जाती है ड्यूटी* News 20 Uttar Pradesh
*बिना ईएम‌ओ के चल रही जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी* *ओपीडी के चिकित्सकों की रोस्टर पर लगाई जाती है ड्यूटी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला जिला चिकित्सालय का इमरजेंसी बिना ईएमओ के चल रहा है। यहां ईएमओ के तीन पद है, लेकिन एक भी तैनाती नहीं है। रोजाना करीब 50 मरीजों की इमरजेंसी होती है। इस समय ओपीडी के चिकित्सकों की ही रोस्टरवाइज ड्यूटी लगाकर इमरजेंसी का संचालन किया जाता है। इससे जिस चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाती है। अगली सुबह उनके अवकाश पर रहने के कारण ओपीडी प्रभावित होती है।महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में हर दिन 800 से 900 मरीजों का उपचार होता है। वहीं करीब 45 से 50 मरीजों की इमरजेंसी भी होती है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर (ईएमओ) के कुल तीन पद हैं। जून में अस्पताल से ईएमओ के तबादला होने के बाद से ही पद खाली चल रहा है। जिसके कारण यहां ओपीडी में तैनात चिकित्सकों की ही शिफ्टवार ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई जाती है। छह महीने से अधिक समय हो गया है, लेकिन अब तक जिला अस्पताल में ईएमओ की तैनाती नहीं की गयी है। जिला चिकित्सालय में रेंगुलर और संविदाकर्मी मिलाकर कुल 20 चिकित्सकों की तैनाती है।


वर्जन ईएमओ न होने के कारण ओपीडी के चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगायी जाती है। ईएमओ की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। -डॉ. राजेंद्र कुमार, सीएमएस एमसीएच
*दंत रोग विशेषज्ञ की हुई तैनाती*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में दंत रोग के मरीजों को अब इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में दंत चिकित्सक की तैनाती कर दी गई है। जिला अस्पताल में अब केवल एक रुपए की पर्ची पर उनका उपचार हो सकेगा। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र दूबे ने अस्पताल पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। जिला अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद सिंह का बीते जून माह में स्थानांतरण हो गया था। जिसके बाद से जिला अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ का पद खाली था। जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। क‌ई मरीज निजी अस्पतालों में उपचार को मजबूर थे। लेकिन अब किसी भी मरीज को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
*भदोही में आठ महीने में फैसला : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा* *मानसिक रुप से कमजोर है नाबालिग भदोही नगर में हुई थी घटना*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश पाॅक्सो मधु डोंगरा की अदालत ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अल्प समय में विवेचना होने एवं साक्ष्य आदि प्रस्तुत करने पर आठ महीने के अंदर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। अभियोजन के मुताबिक पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर शिकायत किया कि आठ मार्च को शाम पांच बजे उसकी 13 साल की मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी नहीं मिली। उसके बाद वह खोजते हुए गांव की तरफ गया तो महिलाओं ने बताया कि हरिरामपुर निवासी सतीश राजभर उसका हाथ पकड़कर ले जा रहा था। कुछ महिलाओं ने बताया कि उसकी बेटी को खेत की तरफ जाते देखा गया। वहां जाने पर जब देखा तो उसकी बेटी बिना कपड़े के पड़ी थी। पूछने पर उसने ईशारे में बताया कि छोटू ने गलत काम किया। शुरूआत में लोकलाज से बचा लेकिन उसके बाद तहरीर दी।पुलिस ने 13 मार्च 2024 को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने विवेचना कर आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। मंगलवार को न्यायाधीश मधु डोगरा ने दोषी छोटू उर्फ सतीश राजभर निवासी हरीरामपुर को 20 साल का कारावास एवं 50 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड की संपूर्ण धनराशि पीड़िता को प्रतिकर के रूप में प्रदान करने का आदेश दिया।
*जनपद में कहीं भी नहीं है पार्किंग की व्यवस्था बड़े बाजारों में स्थित शोरुम और लाॅन के सामने वाहन खड़ा करने से लगता है जाम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में कहीं भी पार्किंग के इंतजाम नहीं है। नगरों में शोरुम का और लाॅन में पार्किंग का इंतजाम न होने से बड़ी संख्या में वाहन पटरी और सड़कों के किनारे खड़े होते हैं। जिससे जाम लगता है लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कुछेक होटलों को छोड़ दिया जाए तो वहां भी पार्किंग के इंतजाम नहीं है। जिससे अवैध तरीके से होने वाली पार्किंग से भी जाम लगता है। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के साथ ज्ञानपुर, सुरियावां,न‌ईबाजार , खमरिया और घोसिया नगर पंचायतें हैं। यहां बड़ी संख्या में आबादी निवासी करती है। गई इसके अलावा सहालग और त्योहारी सीजन में भी इन बाजारों में भीड़ होती है। करीब 20 लाख की आबादी वाले जिले के नगरों में क‌ई बड़े शोरुम और वैवाहिक लाॅन है, लेकिन इनके यहां दो पहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे लोग पटरियों के किनारे ही वाहन पार्क कर देते हैं। इन दिनों सहालग सीजन चल रहा है तो लाॅन और शोरुम में भी भीड़ हो रही है और वाहन सड़क पर खड़े हो रहे हैं। भदोही और गोपीगंज पालिका में तो ओवरब्रिज और फ्लाईओवर ही पार्किंग स्थल बन ग‌‌ए है। इससे जाम लग रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी जाम को लेकर ठोस इंतजाम नहीं हो सका। जिससे दोहरी समस्या खड़ी होती है। जिले में मैरेज लाॅन और शोरुम संचालकों के यहां हर हाल में पार्किंग का इंतजाम होना चाहिए व यह मानकों में शामिल होता है। अगर यह नहीं है तो‌ इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा और उन्हें पार्किंग के इंतजाम किए जाने को निर्देशित किया जाएगा। अनिल सिंह यातायात प्रभारी भदोही
*अस्पताल से दवाओं की कमी से मरीजों की बढ़ी परेशानी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कालीन नगरी में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे है, हालांकि कागजों पर सब कुछ ओके है। सरकारी अस्पतालों में अच्छी दवाओं की कमी बनी है। विवशता में चिकित्सक मरीजों एवं तीमारदारों को पर्जी थामने का काम करते हैं। उधर विभाग का दावा है कि सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता अस्पताल में हैं। बता दें कि जिला अस्पताल ज्ञानपुर में प्रतिदिन ओपीडी करीब पांच सौ से अधिक है। जबकि शहर स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल की करीब एक हजार। मरीजों के भारी दबाव के कारण चिकित्सक वैसे भी ठंड में पसीना - पसीना है। रोगियों को जल्द आराम मिले इसे लेकर अच्छी दवाएं लिखी जाती है। लेकिन अस्पतालों में बुखार, सर्दी, खांसी, गैस, मल्टीविटामिन आदि की ही दवाएं हैं। अच्छी एंटीबायोटिक,खांसी का शिरप आदि दवाएं नहीं है। ऐसे में मरीजों एवं परिजनों को बाध्य होकर बाहर से अधिक दाम देकर दवाओं को खरीदना पड़ता है। सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाएं आम आदमी को नहीं मिल पा रही है।
*भदोही डीएम ने कृषि बीज भंडार का किया निरीक्षण,गोदाम बंद होने पर केंद्र प्रभारियों रोका वेतन, दिया कारण बताओं नोटिस*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आज राजकीय कृषि निवेश बिक्री एवं तकनीकी परामर्श केंद्र महाराजगंज तथा राजकीय कृषि बीज भंडार घुरीपुर का किया निरीक्षण। डीएम के निरीक्षण से बीज भंडार केंद्र पर हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्र प्रभारी अनुपस्थित रहे । डीएम ने अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के साथ कारण बताओं नोटिस जारी किया।खाद बीज के किल्लत के शिकायत पर जिलाधिकारी विशाल सिंह आज राजकीय कृषि बीज भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तकनीकी परामर्श केंद्र महाराजगंज एवं राजकीय कृषि बीज भंडार घुरीपुर में केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए, गोदाम बंद था। जिसे देख जिला अधिकारी नाराज हो गए। जिला अधिकारी ने दोनों केंद्र प्रभारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीएम ने कृषि उपनिदेशक को यथा स्थिति स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य न करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने कार्य में सुधार लाएं और समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी के निरीक्षण से जिले के बीज भंडार केंद्रो पर हड़कंप मचा रहा।
*हाईवे किनारे खड़े वाहनों पर पेट्रोलिंग टीम करेगी कार्रवाई*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले से होकर गुजरने वाले वाराणसी - प्रयागराज हाईवे के 45 किमी दायरे में दुर्घटनाओं को रोकने और आगामी जनवरी माह में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है। हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों से आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी विशाल सिंह ने परिवहन एन‌एच और एआरटीओ की टीमों को पेट्रोलिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन सड़क किनारे खड़े होते हैं तो उन पर प्रभावी कार्रवाई करें। वाराणसी - प्रयागराज हाईवे का 45 किमी दायरा जिले से होकर गुजरता है। जिले में होने वाले दुघर्टनाओं में करीब 60 फीसदी हादसे हाईवे पर होते हैं। हाईवे पर होने वाले हादसों का सबसे अधिक कारण जगह-जगह अवैध कट और बेहतरजीब तरीके से बने ढाबे और पेट्रोल टंकियों के पास खड़े वाहन होते हैं। क‌ई बाहर तेज रफ्तार चालक हाईवे किनारे खड़े वाहनों को नहीं भांप पाता और दुर्घटना हो जाती है। हाईवे पर जो भी हादसे होते हैं। उसमें करीब 25 से 30 फीसदी हादसे किनारे खड़े वाहनों की टक्कर से होते हैं। इसे लेकर प्राधिकरण की सख्ती के बाद अब तक कोई ठोस हल नहीं निकल सका है। दूसरी तरफ आगामी 15 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ भी शुरू हो रहा है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की तरफ जाएंगे।
*बिना पंजीयन के 50 से अधिक अस्पताल, क्लीनिक और लैब संचालित, ठंडे बस्ते में जांच*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के करीबियों के मानकविहीन अस्पताल, अस्पताल और लैब धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। विभागीय कर्मी का मामला होने के कारण जांच के नाम पर फोटो सेंशन कर कोरमपूर्ति की जाती है। जिले में 137 निजी अस्पताल, 150 क्लीनिक और 50 के करीब लैब पंजीकृत हैं। इसके उलट तमाम ऐसे लैब, क्लीनिक और अस्पताल संचालित हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं हैं। जिले के गोपीगंज, औराई, भदोही, सुरियावां, ज्ञानपुर, दुर्गागंज, अभोली सहित विभिन्न स्थानों पर बिना पंजीयन के 50 से अधिक अस्पताल, क्लीनिक और लैब संचालित हैं। इनमें अधिकाशं केंद्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के करीबियों का हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों की शिकायत तो होती रहती है, लेकिन जांच के नाम पर केवल फोटो सेशन तक कार्रवाई सीमित रहती है। खामियों की शिकायत होने के बाद भी जांच अधिकारी उच्चाधिकारियों को सही व सटीक जानकारी नहीं देते हैं।


केस 1- करीब एक साल पहले भदोही सीएचसी के पास भदोही एमबीएस के एक चिकित्सक का निजी अस्पताल संचातिल होने की शिकायत तत्कालीन डीएम को मिली थी। जांच में इसकी पुष्टि भी हुई थी। जांच में पता चला कि डॉक्टर के करीब के नाम पर अस्पताल चलता है। हालांकि कार्रवाई ठंडे बस्ते में है।


केस 2- सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल और अर्बन पीएचसी के संविदाकर्मी का अस्पताल, लैब संचालित है। लेकिन विभाग की ओर से पंजीकरण के दौरान यहां पर फायर एनओसी की भी जांच नहीं की गई है। इन अस्पतालों में शुल्क बोर्ड लगाए गए हैं।लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है।

यहां पंजीकृत अस्पताल, क्लीनिक और लैब की जांच गंभीरता पूर्वक की जाती है। इसमें किसी तरह की अनभिज्ञता नहीं बरती जाती है। -- डॉ. एसके चक, सीएमओ भदोही
*कूड़ा डंप करने को लेकर लोगों में आक्रोश, चेताया नगर पंचायत प्रशासन की मनमानी से सुंदरता पर ग्रहण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरकार की ओर से लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कूड़ा निस्तारण सही तरीके से ज्ञानपुर नगर पंचायत में नहीं हो पा रहा है। इसके कारण न सिर्फ बाजार की सुंदरता पर ग्रहण लगा हुआ है बल्कि बीमारियों का भी खतरा बना है। ऐसे में लोगों में रोष देखा जा रहा है। बता दें कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले ज्ञानपुर नगर पंचायत में करीब 25 एमटी कचरा प्रतिदिन निकलता है। उसके निस्तारण को लेकर व्यवस्था भी करने का दावा ईओ की ओर से किया गया है, लेकिन कर्मियों की मनमानी के कारण नगर की सुंदरता पर ग्रहण लगा हुआ है। हास्टल चौराहे के पास सड़क किनारे कचरे को डंप कर दिया जा रहा है। इसके कारण राहगीरों, विद्यार्थियों और गुरुजनों को आवागमन का भी खतरा बना हुआ है। आए दिन उधर से आला अधिकारियों का भी कारंवा गुजरता है, लेकिन उनकी भी नजर नहीं पड़ी रही है। नगरवासियों ने पंचायत प्रशासन से कचरा चयनित स्थान पर डंप कराने की मांग किया। चेताया कि ऐसा न होने पर लोग विरोध करने को बाध्य होंगे। कहा कि कूड़ा डंप करने से स्थिति यह हो गई है कि यहां से आने में लोग कतराने लगे हैं। अगर यही स्थिति रही है तो संक्रामक बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं।
/अतिक्रमण से जूझ रहे हाईवे के बाजार सर्विसलेन की पटरियों पर कब्जा हाइवे पर स्थित जिले के पांच प्रमुख बाजारों का एक जैसा हाल*

जिले में हाईवे के बाजार अतिक्रमण से कराह रहे हैं। हाइवे पर स्थित सभी बाजारों के सर्विसलेन की पटरियां अतिक्रमण का शिकार तो है ही सड़कों पर भी आड़े - तिरछे खड़े वाहन जमा और दुर्घटना के कारण बनते हैं। शाम के समय तो हाईवे के बाजारों की सर्विसलेन से गुजरना एक बड़ी मुसीबत बन जाती है। जिले में यातायात माह चलाया जा रहा है। यातायात माह के तहत जगह - जगह जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। लेकिन बाजारों में हुए अतिक्रमण और उससे होने वाली परेशानी को लेकर जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। वाराणसी - प्रयागराज हाईवे के जिले के 45 किमी दायरे में कुल पांच प्रमुख बाजार आते हैं। इसमें बाबूसराय, महाराजगंज,घोसिया, गोपीगंज और जंगीगंज बाजार है। इस सभी बाजारों में सर्विसलेन पटरी तो ठेले - खुमचे से लेकर आटो वालों ने कब्जा कर लिया है। अवैध तरीके से खड़े वाहन और लगने वाली दुकानें जाम का मुख्य कारण है। इसकी वजह से क‌ई बार दुघर्टना भी हो सकती है। Street buzz News ने सोमवार को इन बाजारों की पड़ताल की । अवैध तरीके से लगी दुकानें मिलीं। गौर करने वाली बात यह है कि जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी अंजान बने हैं।


सीन एक - हाईवे का सबसे बड़ा बाजार भी अतिक्रमण से नहीं बच सका है। प्राधिकरण ने जाम से बचने के लिए बाजार में करीब ढाई किमी का फ्लाईओवर बनाया है, लेकिन नीचे दुकानें आधी से अधिक पटरियों पर कब्जा जमाए हुए हैं। बाजार में दिनभर जाम की स्थिति दिखती है।

सीन - दो शाम करीब चार बजे के आसपास महाराजगंज बाजार में सर्विसलेन पर आटो चालक खड़े दिखे। बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन के कारण क‌ई बार फ्लाईओवर से नीचे गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती है और जाम की समस्या झेलनी पड़ती है।


सीन तीन - बाबूसराय बाजार में शाम होते ही अचानक चहल-पहल बढ़ जाती है। सर्विसलेन के किनारे खड़ी दुकानों के कारण क‌ई बार लोग सर्विसलेन पर ही वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। जिससे बाजार में जाम को झेलना पड़ता है।

सीन चार - घोसिया बाजार में शाम चार बजते ही सर्विसलेन पर हाईवे के नीचे और किनारे सब्जी की दुकानें सज जाती है। शाम होते ही जैसे ही बाजार में लोग निकलते हैं। स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोगों का बाजार से गुजरना दुश्वार हो जाता है।

सीन पांच - जंगीगंज बाजार में सर्विसलेन के दोनों छोर पर बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े होने और ठेले खुमचे के कारण लोगों को समस्या होती है। खासकर शाम होते ही बाजार में जैसे ही भीड़ बढ़ती है। सर्विसलेन की पटरियां वाहनों से भर आते हैं।

सर्विसलेन को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाता है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग दोबारा कर लेते हैं। इसको लेकर अब सख्त रुख अख्तियार किया जाएगा। अनिल सिंह यातायात प्रभारी भदोही