/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz शपथ ग्रहण से पूर्व एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका,कोर्ट ने व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह का किया इंकार, व्यक्तिगत पेशी का दिया आदेश Jharkhand
शपथ ग्रहण से पूर्व एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका,कोर्ट ने व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह का किया इंकार, व्यक्तिगत पेशी का दिया आदेश


झारखंड डेस्क 

झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ईडी के समन की अवहेलना मामले में 

उनकी ओर से व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह करते हुए याचिका दायर की गई थी।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें चार दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है।

अदालत ने ईडी की ओर से इस मामले में दायर मुकदमे में हेमंत सोरेन को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थिति से छूट देने से इनकार कर दिया है। हेमंत सोरेन ने 5 जुलाई को अदालत में याचिका दाखिल कर दरख्वास्त की थी कि ईडी की ओर से समन अवहेलना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जो शिकायतवाद दायर की है, उसमें सुनवाई के दौरान उन्हें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थिति से छूट दी जाए।

एमपी-एमएलए के स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत ने सोरेन की याचिका पर सुनवाई और दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 11 नवंबर को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। अब अदालत ने याचिका खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से बुलाया है और चार दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।

कोर्ट ने प्रथम दृष्टया यह माना है कि हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से भेजे गए समन का उल्लंघन किया। ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में 19 फरवरी को शिकायतवाद दर्ज कराया गया था। इसमें एजेंसी ने बताया है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को दस समन भेजे गए थे, लेकिन इनमें से मात्र दो समन पर वह उपस्थित हुए।

यह पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा 63 एवं आईपीसी की धारा 174 के तहत गैरकानूनी है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के बाद 4 मार्च को संज्ञान लिया था। बाद में यह मामला एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था।

बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल से संबंधित जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन को पहली बार 14 अगस्त 2023 को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था। इसके बाद इसी वर्ष उन्हें 19 अगस्त, 1 सितंबर, 17 सितंबर, 26 सितंबर, 11 दिसंबर, 29 दिसंबर को और 2024 में 13 जनवरी, 22 जनवरी और 27 जनवरी को समन भेजे गए थे। दसवें समन पर उनसे 31 जनवरी को पूछताछ हुई थी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

आपसी विवाद में 15 लाख के इनामी नक्सली छोटू खरवार मारा गया, पुलिस को मिली बड़ी राहत


झारखंड डेस्क 

लातेहार से कुख्यात इनामी नक्सली छोटू खरवार को मारे जाने की खबर आ रही है। छोटू खरवार का मारा जाना पुलिस के लिए राहत बताया जा रहा है। लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार देर रात छोटू खरवार के मारे जाने की बात बताया जा रही है। 

जानकारी के अनुसार एनआईएन और झारखंड पुलिस पुलिस ने नक्सली कमांडर छोटू खरवार पर 15 लाख का इनाम घोषित किया था। खबर यह भी है कि आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। छोटू खरवार पर कई थानों में नक्सली वारदात किये जाने के कई मामले दर्ज हैं। लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला समेत कई अन्य जिलों के थानों में हत्या, आगजनी, गोलीबारी, विस्फोट सहित 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। छोटू खरवार NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल था।

जमशेदपुर पश्चिम से नव निर्वाचित विधायक सरयू राय का उनके समर्थकों ने किया सम्मानित, उन्हें लड्डू से तौला गया


झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर पश्चिम से नव निर्वाचित विधायक सरयू राय का लगातार उनके समर्थक और उनको चाहने वाले लोग सम्मानित और अभिनन्दन कर रहे हैं।वे दूसरी बाऱ चुने गए इसके पूर्व वे निर्दलीय पूर्वी जमशेदपुर से चुने गए जबकि इस बार पश्चमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को शिकस्त दिया।

इसी क्रम में आज बुधवार को मानगो में अभिनंदन किया गया। श्री राय को उनके समर्थकों ने लड्डुओं से भी तौला। उन्हें लड्डुओं से तौलने का यह उपक्रम त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर (बड़ा हनुमान मंदिर) मानगो के सम्मुख हुआ ।

इसके पूर्व श्री राय ने त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि वह पश्चिम की जनता के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें चुनाव में विजयी बना कर सेवा का मौका दिया।

श्री राय ने कहा कि वह सेवा करते रहेंगे। विकास के जो कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें पूरा करेंगे।

अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने में मस्तान सिंह, पप्पू सिंह, नीरज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, मोनू पांडेय, विजेंद्र सिंह, भवानी सिंह, उषा यादव, मृत्युंजय सिंह, श्याम सिंह, छोटन मिश्रा समेत दर्जनों लोगों की महती भूमिका रही।

झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के बाद विपक्ष के नेता राहुल गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका से मिले,


शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

झारखंड डेस्क 

झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में प्रचंड जीत के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ नयी दिल्ली पहुंचे जहाँ उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. उन्हें 28 नवंबर को रांची में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया.

इस बाऱ विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राजद और भाकपा माले को 56 सीटें मिली हैं. इसमें झामुमो ने 34 विधानसभा सीटें जीती हैं. घटक दलों में कांग्रेस को 16 सीटें, राजद को चार और भाकपा माले को दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली है.

चुंकि 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई दिग्गज शिरकत करेंगे. इसके लिए अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव समेत कई गणमान्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

पीएम मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण

हेमंत सोरेन ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. कल्पना सोरेन के साथ हेमंत सोरेन पीएम मोदी से मिले और अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

झारखंड में 28 नवम्बर को शपथ ग्रहण, देखिये संभावित झारखंड मंत्रिमंडल की सूची :


Hemant 2.0

झामुमो कोटा :

1 हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री)

2.लुईस मरांडी

3.दीपक बिरुवा

4.रामदास सोरेन

5.मथुरा महतो

6.हफीजुल हसन

(रिजर्व: अनंत प्रताप देव यदि सरकार में माले शामिल नहीं हुआ तो)

कांग्रेस कोटा-

7.रामेश्वर उराँव

8.इरफान अंसारी

9.प्रदीप यादव

10.दीपिका पांडेय सिंह

राजद कोटा-

11.सुरेश पासवान

Note- यदि माले सरकार में शामिल होती है तो 12वें मंत्री माले से भी।

पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची में सिख समाज ने किया अभिनंदन

झा.डेस्क

पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया.

 पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को साकची स्थित होटल में मंगलवार को सिख समुदाय ने शॉल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंटकर कर सम्मानित किया. सिख समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह व चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सरयू राय के कार्यों की सराहना की.

 इस अवसर पर चंचल सिंह, गुरनाम सिंह बेदी, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, बलविंदर सिंह, प्रकाश सिंह, जगजीत सिंह गांधी, अवतार सिंह सोखी, लखविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, परमजीत सिंह रोशन, हरदीप सिंह छनिया, जसवंत सिंह जस्सु, रविंदर कौर, कमलजीत कौर, सुखवंत कौर, परमजीत कौर, आशा कौर समेत काफी संख्या में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित थे.

बोकारो में ठंड से बचने के लिए आश्रय गृह की व्यवस्था दुरुस्त, जरूरतमंद पुरुष व महिलाओं को मिल रही है राहत

झा.डेस्क

बोकारो, बोकारो में ठंड का असर दिखने लगा है. रात में ठंड से बचाने के लिए बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ के हनुमान मंदिर के सामने स्थित पुरुषों के लिए व आइटीआइ मोड़ के नगर निगम भवन के सामने महिलाओं के लिए आश्रय गृह बनाया गया है. 

यहां पर चास नगर निगम की ओर से निर्धन, आश्रयहीन, बेसहारा और दूसरे स्थान से आने वाले के लिए गर्म और सुरक्षित स्थान का प्रबंध किया गया है. जहां जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रहने और खाने की सुविधा है. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार की रात दोनों आश्रय गृह का जायजा लिया, जहां की व्यवस्था दुरुस्त मिली.

 आश्रय गृह के संरक्षक शिवचरण ने बताया कि यह आश्रय गृह प्रमुख रूप से पुरुषों के लिए है, जहां 15 बेड की सुविधा है और यहां जरूरतमंदों के लिए कंबल, मच्छरदानी और हीटर की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा आश्रय गृह में पानी के लिए साफ पानी और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध है. ताकि दूरदराज से आए लोगों को रात बिताने में कठिनाई न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की गयी है. शिवचरण ने बताया कि निगम कि ओर से नियमित तौर पर रेस्क्यू प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं और ठंड में भटक रहे जरूरतमंदों को आश्रय गृह मे लाकर सुविधाएं प्रदान की जाती है. 

इसके अलावा आश्रय गृह भवन के बगल में मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र हैं. जहां सभी लोग पांच रुपये में भर पेट भोजन कर सकते हैं.

संतुष्ट है आश्रयघर से लोग

महिला आश्रय गृह में ठहरी युवती ने बताया कि जमशेदपुर से यहां पर आकर रूकी हैं. यहां रात ठंड से बचने के लिए बिछावन और कंबल की व्यवस्था है, जिसे वह संतुष्ट है. केयर टेकर नीतू देवी ने बताया कि यहां 20 बेड के साथ कंबल, चादर, तकिया, और पानी-बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं. आश्रय गृह में ठहरने के लिए आमजनों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है. जिसके जरिए वह आश्रय गृह की सुविधा ले सकते हैं.

हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन ने दिल्ली में की पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात,28 नवम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण में किया आमंत्रित

झा.डेस्क

झारखंड में पुनः एक तिहाई बहुमत से जीत करने के बाद सीएम हेमन्त सोरेन और कल्पना सोरेन इन दिनों दिल्ली में हैं।उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, अरबिंद केजरीवाल तथा अन्य गणमान्य लोगों से औपचारिक मुलाकात कर 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री के होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

हेमन्त सोरेन के साथ कल्पना सोरेन भी इन दिनों दिल्ली में हैं।

इस शिष्टाचार मुलाकात से एक तरफ सोरेन ने यह संदेश दिया है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की जो भी दायरा हो लेकिन उसे व्यक्तिगत रंजिश का हिस्सा राजनीति में कतई नहीं बनाया जाना चाहिए।जो एक सकारात्मक संदेश और हर राजनेता को इसका अनुसरण करना चाहिए ।संवैधनिक पद और उसकी मर्यादा का पालन होना हैं चाहिए।

विदित हो 2019 में भी बहुमत हासिल करने के बाद हेमन्त सोरेन ने यह औपचारिकता निभाई थी। उन्होंने दिल्ली जाकर पीएम मोदी, राष्ट्रपति ,और कई गणमान्य लोगों से मुलाकात की और औपचरिकता निभाई।

झारखंड की नई सरकार: जानें कौन बनेगा मंत्री, किसे मिलेगी कितनी जिम्मेदारी!


रांची : झारखंड में नई सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई। रविवार को इंडिया गठबंधन के घटक दलों जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने अलग-अलग बैठकें की। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को इंडिया विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इतना ही नहीं, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला भी लगभग तय कर लिया गया है।

किस पार्टी के कितने विधायक बनेंगे मंत्री

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में झामुमो के छह मंत्री होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। कांग्रेस के चार मंत्री और राजद के एक मंत्री हो सकते हैं। खबर है कि अगर माले की ओर से भी मंत्री पद की मांग की जाती है तो इंडिया गठबंधन सकारात्मक रुख अपना सकता है। हालांकि अभी तक माले की ओर से इस तरह का कोई प्रस्ताव आने की खबर नहीं है।

हेमंत कैबिनेट में पांच नए चेहरे दिख सकते हैं

नए मंत्रिमंडल में कम से कम पांच नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं। खबरों की माने तो जेएमएम से दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन और रामदास सोरेन फिर से मंत्री बन सकते हैं। महिला कोटे से लुईस मरांडी या सविता महतो में से एक को मंत्री बनाया जा सकता है। नए चेहरों में अनंत प्रताप देव का नाम आगे चल रहा है। इसके अलावा रवींद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, उमाकांत रजक और भूषण तिर्की भी रेस में शामिल हैं।

आरजेडी कोटे से सुरेश पासवान बन सकते हैं मंत्री

लालू यादव की पार्टी आरजेडी की ओर से सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। ऐसे में उनके मंत्री बनने की संभावना सबसे अधिक है। इसके अलावा संजय प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह भी दावेदार हैं। अगर माले की ओर से मंत्री पद का प्रस्ताव रखा जाता है तो अरूप चटर्जी मंत्री बन सकते हैं।

कांग्रेस प्रमंडल और जातीय समीकरण साधने की करेगी कोशिश

वहीं, कांग्रेस अपने कोटे से प्रमंडल और जातीय समीकरण साधने की कोशिश करेगी। पिछली सरकार में उत्तरी छोटानागपुर से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया था। संभव है कि पार्टी इस बार इसे ध्यान में रखकर फैसला लेगी। कांग्रेस से इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव, तीनों एक ही प्रमंडल से जीतकर आए हैं। ऐसे में इनमें से अधिकतम दो ही मंत्री बन पाएंगे। अगर दीपिका पांडेय सिंह मंत्री नहीं बनती हैं तो उत्तरी छोटानागपुर से ममता देवी या फिर जयमंगल सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।

एशियन हॉस्पिटल में नगर आयुक्त ने किया छह डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन

धनबाद : मंगलवार को एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में छह और डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा शहर के हृदय स्थल सिटी सेंटर के समीप एशियन हॉस्पिटल डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की वृद्धि हो जाने से डायलिसिस के लिए इंतजारत मरीजों को काफी सुविधा होगी। और नजदीक होने के कारण उनके समय का बचत भी होगा।

उन्होंने कहा की विभिन्न विभागों के मरीजों की सेवा में चौबीसों घंटे कार्यरत एशियन हॉस्पिटल को किडनी के मरीज़ों को अस्पताल में इस सुविधा के वृद्धि के लिए एशियन अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करता हूं।

उद्घाटन के अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया की हॉस्पिटल में पहले से तेरह डायलिसिस मशीने कार्यरत थी। आज डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की एक्सटेंशन (विस्तार) प्रबंधन ने किडनी के मरीजों की डायलिसिस करवाने की परेशानियों को देखते हुए किया है। पहले हर महीने तेरह डायलिसिस मशीनों से, दस ओपीडी में और दो क्रिटिकल केसेस के लिए प्रयुक्त मशीनों से एक हज़ार मरीज़ों का डायलिसिस होता था अब और छह डायलिसिस मशीनों के लगने से अब कूल इक्कीस डायलिसिस मशीनों से हर महीने पंद्रह सौ मरीज़ों का डायलिसिस होगा।

एशियान हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी राजन ने बताया कि एशियन अस्पताल में 4 घंटे की डायलिसिस सेवा में दौरान एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज़ों का विशेष ध्यान रखा जाता है।

 उद्घाटन के अवसर पर धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे,हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी. राजन,ट्रस्टी राजीव शर्मा, संजीव अग्रवाल,डॉ.ए.एम. राय,हॉस्पिटल के ग्रुप मार्केटिंग हेड शैलेश झा, अस्पताल के पदाधिकारी मो. ताजुद्दीन समेत अन्य अतिथि, डायलिसिस के मरीज व उनके अभिभावक उपस्थित थे।