तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने को अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया ट्रेड यूनियन संगठनो एवं किसान सभा ने
गोण्डा। आज 26नवम्बर को केन्द्रीय श्रम संगठनो , स्वतन्त्र फेडरेशन व कर्मचारी संगठनो के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विरोध दिवस गोण्डा में ट्रेड किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास के माध्यम से दिया।
जिसमें मुख्य मांगे हैं सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2 +50 के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, चार श्रम संहिताओ को निरस्त करने, श्रम की आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी को समाप्त करनें, सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करने, संगठित, असंगठित, स्कीम वर्कर्स और अनुबंध मजदूरों एवं कृषि क्षेत्र सहित सभी मजदूरों के लिए 26000 रुपए प्रतिमाह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन और 10000/ रुपए प्रति माह पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभ लागू करने, ऋणग्रस्त किसानों और मध्यम वर्ग मजदूरों की आत्महत्या समाप्त करने के लिए व्यापक कर्ज मुक्ति, रेलवे रक्षा स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद करने, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली देने तथा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक तथा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देनें, डिजिटल कृषि मिशन राष्ट्रीय सहयोग नीति और राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करने और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएमआर समझौतों को रोकना।
अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करने तथा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू करने, मनरेगा में 200 दिन के काम तथा रुपए 600 प्रतिदिन की मजदूरी करने, फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा योजना काश्तकारों के लिए फसल बीमा एवं सभी बाकी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किए जाने, जो किसी भी योजना में शामिल नहीं हैं उनको 60 वर्ष की आयु से 10000/ रुपए प्रति माह पेंशन सुनिश्चित करने, सार्वजनिक संपत्तियों का निगमीकरण रोकने तथा लोगों को विभाजित करने वाले विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कॉरपोरेट सांप्रदायिक नीतियों को समाप्त किये जाने, महिला सशक्तिकरण और फास्ट ट्रैक न्यायिक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने तथा दलितों आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों सहित सभी हाशिए पर पड़े वर्गों के खिलाफ हिंसा सामाजिक उत्पीड़न और जाति सांप्रदायिक भेदभाव को समाप्त किया जाय आदि मांगे शामिल हैं। धरने की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल एहसान हुसैन, गिरिजावती मौर्य व राजेश कुमार मिश्रा ने किया तथा संचालन किसान सभा के अमित शुक्ला ने किया।
धरने को कॉमरेड सत्यनारायण तिवारी, कौशलेंद्र पांडेय, राम कृपाल यादव आदि ने संबोधित किया तथा हरिओम, विनीत तिवारी , सुरेश कनौजिया, रानी देवी पाल, आनंद सिंह, अनंत राम पांडेय , रविन्द्र सिंह, संतोष कुमार शुक्ला, अवधेश पांडेय रुद्र प्रताप सिंह, अजीत श्रीवास्तव , आद्या तिवारी, संजू देवी, मोहर्रम अली, सभाजीत यादव , विमला देवी, अंजली मौर्या, किरन बाला, कुलदीप तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Nov 27 2024, 14:38