/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1726124037999241.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1726124037999241.png StreetBuzz हथियार के बल पर व्यवसाय के गोदाम से पच्चीस लाख की संपति की हुई लूट Amas Dhannjay Kumar
हथियार के बल पर व्यवसाय के गोदाम से पच्चीस लाख की संपति की हुई लूट


हथियार के बल पर व्यवसाय के गोदाम से पच्चीस लाख की संपति की हुई लूट


लकड़ी के सीढ़ी बनाकर गोदाम में लुटेरों ने किया प्रवेश,हथियार के बल पर मजदूर को बंधक बनाकर ट्रक पर लोड कर सभी सामग्री को ले भागे लुटेरे आमस:- आमस थाना क्षेत्र के अकौना गाँव के पास जीटी रोड किनारे स्थित बिस्मिल्लाह ट्रेडर्स नामक गोदाम मे रविवार की देर रात्रि हथियार के बल पर लूट की घटना का एग्जाम दिया गया। जिसमे लगभग 25 लाख का लहसुन व आटा को लुट ले भागे लुटेरे।ट्रक लेकर आए लुटेरों ने गोदाम के पीछे से लकड़ी का सीढी लगाकर गोदाम के अंदर प्रवेश किया और वहाँ उपस्थित मजदूरों को हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए हाथ पैर को रस्सी से बाँध दिया और ट्रक को गोदाम के अंदर लाया. बीस से पचीस की संख्या मे आए लुटेरो ने लहसुन और आटा की बोरी को ट्रक पर लादकर ले भागे. पीड़ित उक्त गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया की लुटेरों ने गोदाम मे लगे सारे सीसीटीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया है उन्होने कहा की अहले सुबह मे गोदाम मे रह रहे मजदूरों ने जानकारी दिया ज़ब मैं वहां पहुंचा तो देखा की गोदाम मे रखा हुआ सामान गायब है तो इसकी सुचना आमस थाना को दी सुचना पाकर पहुंची आमस थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुरे मामले की जानकारी ली उसके बाद शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह को जानकारी दी वो भी घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद डॉग स्क्वायर्ड के टीम भी घटना स्थल पर पहुंच बारीकी से जांच किया. एएसपी ने घटनास्थल वाले जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंघाल रही जल्द ही इस मामले का पर्दाफास करने का आश्वासन दिया है ।  



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने शराब के साथ तीन धंधेबाज को पकड़ा
आमस पुलिस ने शराब के साथ तीन धंधेबाज को पकड़ा आमस:- आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 75 लीटर महुआ शराब के साथ दो बाइक को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की रेगनिया रोड़ से शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।जिसे उक्त स्थान से पुलिस बल के द्वारा 35 लीटर महुआ शराब एवं बाइक को जब्त करते हुए एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया साथ ही भूपनगर गांव के पास से एक बाइक के साथ 40 लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए दो धुंधेवाज को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के गिरफ्त में आए शराब धंधेबाज की पहचान बाके बाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव निवासी चंद्रदेव चौधरी के पुत्र सोनू चौधरी एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी देवनंदन भुईयां के पुत्र संतन कुमार एवं महेंद्र भुईयां के पुत्र ब्रजेश भुईयां बताया गया है।


रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 44 लोगों ने किया नामांकन
पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 44 लोगों ने किया नामांकन आमस प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव के अंतिम दीपक कुमार सिंह , चुनू यादव सहित कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। तीन दिनों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए कुल 149 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीन दिनों तक चले नामांकन में लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ साथ पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी सात पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 32 तथा सदस्य पद के लिए महिला-पुरुष सहित कुल 117 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन 11 अध्यक्ष तथा 31 सदस्य, दूसरे दिन 10 अध्यक्ष तथा 43 सदस्य एवं तीसरे दिन 11 अध्यक्ष एवं 33 सदस्यों ने पर्चा भरा।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ आमस:-प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं के भिड़ उमड़ पड़ी।कार्तिक पूर्णिमा को हिंदू धर्म में एवं बौद्ध धर्म में भी खास माना जाता है। मान्यता है की कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु एवं चंद्रमा की पूजा करना उत्तम मानी जाती है।कार्तिक पूर्णिमा पर जो भी भक्त सच्चे मन से जो आराधना करते उनका सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।वहीं बौद्ध धर्म में गौतम बुद्ध की जन्म, गृह त्याग, ज्ञान की प्राप्ति से मृत्यु तक सभी कार्तिक पूर्णिमा को ही हुई थी इसी लिए बौद्ध धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को खाश्य माना जाता है।प्रखंड क्षेत्र के बनकट, ढिबरा छठ घाट कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान करने को लेकर सुबह से ही महिला पुरुष बच्चे की भीड़ काफी संख्या में पहुंची।गंगा किनारे धूप अगरबत्ती जलाएं एवं गंगा में जौ बुनाई करते हुए अपने परिवार को शुख्य शांति की कामना की।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत
तेज रफ्तार बाइक के टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत आमस:- आमस थाना क्षेत्र के नवगढ़ गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे ग्रामीणों के सहयोग से आमस सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान रामपुर पंचायत अंतर्गत गंगा विगहा गांव के 65 वर्षीय राजकुमार यादव के रूप में हुई,वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की नवगढ़ गांव के पास बाइक के धक्के से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है।जिसे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।मौत के खबर मिलते ही परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, प्रमुख व थानाध्यक्ष हुए शामिल
गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, प्रमुख व थानाध्यक्ष हुए शामिल आमस:- प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को धूमधाम से राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया.स्कूल के निदेशक व होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि आमस प्रमुख लड्डन खान और थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शामिल हुए .थानाध्यक्ष व प्रमुख ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है. मौलाना आज़ाद एक प्रसिद्ध भारतीय विद्वान थे.कवि, लेखक और पत्रकार के साथ साथ स्वतन्त्रता सेनानी भी थे.स्कूल निदेशक शौकत अली ने यह भी बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नाम पर ही इस स्कूल का नाम गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल रखा गया है.उन्होंने बताया कि इस अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.मंच संचालन शाहिद अली की देखरेख में अलिसा और शाहिद अंसारी ने किया.स्कूल के छात्र छात्राएं अलीशा इश्तेयाक,सुप्रिया कुमारी,ज़रीन, शाहिद, अदीबा, तसकीन, कायनात,रेखा,साइमा, ज़ीनत, साबिर, साबिया, शिफत, जिनत,सिदरा और वरीशा आदि ने भाषण व गीत आदि पेश किया.इस मौके पर शिक्षक शकील अहमद,शुभम राज,नसीम अहमद ,आकिब अंसारी,शाहिद अली,हसनैन हैदर,मोज़फ्फर अली,विशाल कुमार,तनवीर हैदर मज़हर रज़ा, रफत खानम, गजाला शाहीन, तमन्ना परवीन, खुशबु कुमारी, फ़ौजिया खान, सुमन कुमारी, निदा शरमीन, राइमा शैख़, सबा तबस्सुम, सायरा परवीन और नज़ीफ़ा खातून आदि उपस्थित थें।

रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
छठ पूजा के शुभ अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का किया गया आयोजन
छठ पूजा के शुभ अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का किया गया आयोजन आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के बनकट,ढिबरा,बरवाडीह दो मुहान छठ घाट पर शुक्रवार की रात छठ पूजा के शुभ अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव,सरपंच प्रतिनिधि शुशील सिंह,मुखिया महेंद्र पासवान ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काट कर किया।वहीं मंच का संचालन शिक्षक फयाज आलम ने किया।लोगो को संबोधित करते हुए लड्डन खान ने कहा की लोक आस्था के महान पर्व है इसी लोग बहुत पवित्रता के साथ मनाते हैं।मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार यादव ने कहा की आज कल के बदलते युग में भी पुराने यादों को ताज़ा रखने का नाम भी छठ है।इसे हम सभी इस पर्व के आस्था एवं श्रद्धा के साथ बहुत पवित्रता से मनाते हैं छठ पूजा में सूरज भगवान की पूजा होती हैं।वैज्ञानिक रूप से भी सूर्य की काफी महत्व होती है।क्यों की सूर्य के बिना इस दुनिया का संचालन संभव नहीं है। छठ पूजा बहुत पुरानी परंपरा जिसे लोग आस्था के साथ मनाते हैं।वहीं दुगोला कार्यक्रम में प्रवीण वेदर्दी एवं विनय बिहारी के बीच काफी रोचक मुकाबला से लोग बहुत प्रसन दिखे।इस मौके पर प्रमुख लड्डन खान,मुखिया रंजीत यादव,महेंद्र पासवान,संजय चौधरी, समशेर सिंह,सहेंदर शर्मा,सरपंच शुशील सिंह,राजेश प्रकाश,अखिलेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
उगते सूर्य के अर्घ्य देने साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन
उगते सूर्य के अर्घ्य देने साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन

आमस:- लोक आस्था के छठ महापर्व के चौथे दिन आज (शुक्रवार) की सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया। इसके बाद सभी छठ व्रतियों ने व्रत का पारण किया। मान्यता है कि सूर्योदय के समय अर्घ्य देने से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान प्राप्ति की मनोकामना और संतान की रक्षा का वरदान मिलता है। छठ व्रतियों ने किया पारण छठ महापर्व के आखिरी दिन सूर्योदय के दौरान अर्घ्य देते समय मंत्र-ओम एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते, अनुकंपय माम् भक्तया गृहाणाघ्र्यम् दिवाकर का जाप किया गया। महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हुआ था। पहले दिन व्रतियों ने यहां गंगा स्नान के साथ सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दिया। इसके बाद पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी और आंवले की चटनी आदि का भोग लगाकर प्रसाद तैयार किया। बुधवार को खरना पूजन के दिन व्रतियों ने पूरे दिन उपवास कर शाम में भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हुआ। गुरुवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता की प्रार्थना की आज उदीयमान सूर्य को नदी-तालाब या अन्य जल स्रोतों के बीच खड़े होकर अर्घ्य देने के साथ ही छठ का चार दिवसीय अुनष्ठान पूरा हो गया। छठ व्रतियों ने अनुष्ठान के समापन की पूर्व संध्या पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दिन षष्ठी तिथि को छठी मैया का पूजन विधि-विधान के साथ हुआ। व्रतियों ने जल में खड़े होकर पवित्रता के साथ फल, मिष्ठान, नारियल, पान-सुपारी, फूल, अर्कपात से भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता के लिए प्रार्थना की। आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय पर्व संपन्न हुआ। अर्घ्य व पूजन करने के बाद व्रतियों ने घाट पर पारण कर पर्व का समापन किया।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
तेज रफ्तार की कहर:-तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो में मारी टक्कर,तीन घायल
तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो में मारी टक्कर,तीन घायल

आमस:- आमस थाना क्षेत्र के बुधौल नहर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने टोटो में बिछे से जोरदार टक्कर मरते हुए पास के नहर में जा गिरी। जिसमे टोटो को परखच्चे उड़े गए वहीं टोटो पर सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायलों में झरी गांव निवासी टोटो चालक धर्मपाल कुमार टोटो सवार राजमतिया देवी,रंजन कुमार बताया गया है।जिसे सभी को सिमरी निवासी सुनील सिंह के द्वारा सभी घायलों को आमस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति को नाजुक देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया है।स्थानीय लोगों ने बताया की टक्कर इतना जोरदार थी की आवाज सुनते ही काफी संख्या में लोग जुट गए।वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की बुधौल नजर के पास पिक अप ने टोटो में टक्कर मार दी है।जिसमे तीन लोग घायल हो गए हैं सभी को मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है।साथ ही दुर्घटना ग्रस्त सभी वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
देव से छठ कर घर लौट रहे छठ व्रतियों का कार पेड़ से टकराई,पांच घायल
देव से छठ कर घर लौट रहे छठ व्रतियों का कार पेड़ से टकराई,पांच घायल

आमस:- गया जिला के आमस थाना क्षेत्र स्थित चंदिस्थान गांव के पास शुक्रवार को देव से छठ कर घर लौट रहे छठ व्रतियों का कार पेड़ से जा टकराई जिसमे सवार पांच लोग घायल हो गए।वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया की देव से छठ कर अपने घर डेल्हा गया लौट रहे थे छठ व्रतियों का कार चंडिस्थान के पास असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई जिसे कार सवार पांच लोग घायल हो गए।जिसे ग्रामीणों के द्वारा पास के निजी क्लीनिक में सभी को उपचार करवाया गया। जिसके बाद घायलों को परिजन सभी को घर लेकर चले गए सभी को स्थिति सामान्य बताता गया है।वहीं घायलों में गया डेल्हा निवासी (30) स्वीटी कुमारी,लक्ष्मी देवी(40)सनी कुमार (5) ऋतिक कुमार (13)विक्की कुमार (40) बताया गया है। वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहन को थाना लाया गया है।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव