भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में किसान पंचायत
मिल्कीपुर अयोध्या। पूर्व घोषणा के अनुसार भारतीय किसान यूनियन द्वारा मिल्कीपुर तहसील प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर दलबल के साथ पहुंचकर बिन्दुवार समस्याओं पर वार्ता करके कई समस्याओं का समाधान किया और कुछ का आश्वासन दिया तत्पश्चात किसान महापंचायत समाप्त हुई महापंचायत में अमानीगंज विकासखंड की ज्यादा समस्याएं लंबित होने के कारण 9 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड परिसर में किसान पंचायत करने की घोषणा की गई।
किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि 14 माह पहले उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह द्वारा वायदा किया गया था की एक-एक समस्याओं का समाधान कर देंगे तहसील परिसर में पंचायत लगाने की जरूरत नहीं है परंतु 14 माह बीत जाने के बाद भी उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा एक भी समस्याओं का समाधान न करना बहुत ही चिंता जनक मामला है और समस्या समाधान करने के बजाय किसानों को जेल भेजने की धमकी देना और भी चिंताजनक है घनश्याम वर्मा ने कहा कि हम सारे लोग पूरी तैयारी के साथ कपड़ा बिस्तर लेकर आए हैं और जेल जाना चाहते हैं, घनश्याम वर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु, मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए प्रत्येक विकासखंड में 50 लठैतों की टोली तैयार किया जाए।
मामला गरम देखकर तहसीलदार मिल्कीपुर, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर लगभग आधा दर्जन कानूनगो व लेखपाल के साथ पहुंचकर समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करके समाधान का प्रयास करने लगे काफी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और मौके पर जाकर निस्तारित करने की तिथि भी निश्चित किया, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ति निरीक्षक ने 15 दिन का मौका लिया है, नाली चक मार्ग व छुट्टा जानवरों से संबंध में खंड विकास अधिकारियों से बातचीत हुई है।पंचायत को मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडे, भोला सिंह टाइगर, राजदेव यादव, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, रवि शंकर पांडे, वेद प्रकाश पांडे, बाबूराम तिवारी, मस्तराम वर्मा, जितेंद्र कुमार, राम सुमेर भारती, बुधराम मौर्य,देवी प्रसाद वर्मा, विवेक पटेल, रविंद्र मौर्य, उर्मिला निषाद, जमुना देवी दर्जनों लोगों ने संबोधित किया । अंत में कार्यकारिणी में तहसील प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास करते हुए किसान महापंचायत को समाप्त कर दिया और समस्या समाधान न होने की स्थिति में 09 दिसंबर को अमानीगंज विकासखंड के प्रांगण में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया।
Nov 21 2024, 18:50