भतीजे ने ही साथियों के साथ मिलकर किसान से 39लाख ठगे, किसान की सदमे से मौत
![]()
गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र के पलोता गांव में एक किसान से 39 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार किसान को जब इसकी जानकारी हुई तो सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई। पीड़ित के पुत्र ने जब आरोपितों से अपने रुपये मांगे तो आरोपियों ने आत्महत्या कर पीड़ित को ही झूंठे मामले में फंसाने की धमकी दे डाली। इस पूरे मामले की शिकायत मृतक किसान के बेटे ने पुलिस उपायुक्त ग्रामीण एस एन तिवारी ने की। एसएन तिवारी के आदेश पर थाना भोजपुर में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक पुडोटा गांव निवासी किसान पवन की सरकार ने जमीन अधिग्रहण की गई थी। इसके बदले में उन्हें मुआवजे के रूप में मोटी धनराशि मिली थी। उनके भतीजे देवेंद्र को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने अपने चाचा से संबंध मधुर कर लिए। पवन के पुत्र ने बताया कि 17 अक्टूबर 2017 को को उसका चचेरा भाई देवेंद्र उसके पिता के पास आया। उसके साथ तरुण जैन, विपुल सिंघल, ऋतु जैन व अमित जैन भी थे। उन्होंने उनके पिता को किसी प्रोजेक्ट के नाम पर रुपये लगाने को कहा और सब्जबाग दिखाए।
इसके बाद पिता ने 29 लख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इन लोगों ने उनके पिता को यह भी आश्वासन दिया कि 1 साल के अंदर उन्हें 50 लाख रुपए दे दिए जाएंगे। पिता ने जब यह रुपए एक साल बीतने के बाद मांगे तो उन्होंने 12 लख रुपए का चेक दिया। बैंक में जब चेक जमा कराया गया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद उनके पिता को एहसास हो गया कि उनके साथ ठगी की गई है। इसके बाद सदमे में आकर उनकी मौत हो गई। उसके बाद जब पीड़ित के पुत्र ने लोगों से अपने रुपए मांगे तो इन्होंने आत्महत्या कर झूठे मामले में फसाने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


विभु मिश्रा


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं को विधानसभा उपचुनाव में जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत तो निश्चित है,अब कार्यकर्ताओं को अपने परिश्रम से इसे ऐतिहासिक बनाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सपा का नाम लेना भी पाप का कारण बन सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी के लोगों को सत्ता से जितना दूर रखोगे उतना समाज व प्रदेश की जनता के लिए अच्छा है।
गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलपदमकुंज सोसाइटी सेक्टर-1 वैशाली में बुधवार को एक 20 वर्षीय मेड ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच कर रही है।
Nov 21 2024, 10:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k