शहीद शोध संस्थान की हुई बैठक
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान पाने वाले नामों की घोषणा आगामी 22 नवंबर को की जाएगी। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर दिया जाने वाला यह 26 माटी रतन सम्मान होगा। पूर्वांचल में यह सम्मान नोबेल पुरस्कार की तरह प्रतिष्ठित है। माटी रतन सम्मान प्राप्त एक दर्जन लोगों को भारत सरकार का प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त हों चुका है।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान चयन समिति ने माटी रतन सम्मान के लिए वर्ष 2024 के लिए नामों को अंतिम निर्णय करके संस्थान को सौंप दिया है।
उन्होंने बताया कि सम्मान प्रतिवर्ष काकोरी एक्शन के शहीदों के शहादत दिवस 19 दिसंबर को समारोह पूर्वक दिया जाता है। माटी रतन सम्मान पाने वाले प्रमुख लोगों में रफीक सादानी,अदम गोंडवी, डॉ विजय बहादुर सिंह,डा दूधनाथ सिंह, अरुणिमा सिन्हा, नेहा सिंह राठौर,डा विद्या बिन्दु सिंह, अनवर जलालपुरी,वेकल उत्साही, मुनव्वर राना आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि समारोह आगामी 19 दिसंबर को सिविल लाइंस स्थित प्रेस क्लब में किया जाएगा।
Nov 20 2024, 19:45