दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया भरपूर सहयोग
अयोध्या।अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर एक महिला जिसका नाम सविता सिंह है अयोध्या से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बीचों-बीच पुल पर एक कंटेनर ने साइड मार दिया था । इस दौरान कंटेनर को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । महिला की मौत मौके पर हो गई ।
इस दौरान एक घंटा तक महिला की डेड बॉडी सड़क पर पड़ी रही । इस दौरान एंबुलेंस सहायता नहीं मिली । इस दौरान अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने 108 पर फोन किया और बताया कि महिला की मौत हो गई तो 108 वालों ने भी मना कर दिया आने से कहा मैं मृतक की सेवा नहीं दे सकती । इस दौरान अयोध्या पुलिस गोंडा पुलिस दोनों लोग मौजूद थे । रितेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे मोबाइल फोन से 108 पर फोन मिलाया फिर एंबुलेंस सहायता घंटे बाद मिला । बताते हैं कि एंबुलेंस ड्राइवर ने शव को श्री राम अस्पताल ले जाने से मना कर रहा था । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि उसकी बहस ड्राइवर एंबुलेंस से हो गया और पुलिस के दबाव और शिक्षकों के दबाव में एंबुलेंस वालों ने डेड बॉडी को लादा और श्री राम अस्पताल लाया गया ।
महिला के पति का नाम पंकज सिंह है विक्रमजोत विकासखंड ग्राम खेमराजपुर जिला बस्ती के रहने वाले हैं । बताया जाता है कि नवाबगंज मे महिला शिक्षका है गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ाती हैं । वह अपने विद्यालय के लिए जा रही थी ।
बताया जाता है कि स्कूटी सवार शिक्षिका की ट्रक के के चपेट में आने से मृत्यु हो गई । बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका की बेटी का 24 नवंबर को विवाह था उसी विवाह की तैयारी के सिलसिले में जा रही थी घर । उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया जाता है कि अयोध्या के कृष्ण नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहती थी शिक्षिका । वह मूल रूप से गोंडा जनपद की रहने वाली बताई गई जो कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढाती थी । अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी गौ रक्षक रितेश मिश्रा के प्रयास से पुलिस ने ट्रक को लिया कस्टडी में । घटना के बाद मौके से फरार हो गया था ट्रक चालक।
Nov 20 2024, 19:32