बाल विकास परियोजना कार्यालय अमानीगंज पर अधीनस्थ कर्मचारी रहे नदारत
अमानीगंज अयोध्या। जनपद के मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 10:30 बजे तक कार्यालय पर उपस्थित न होना सवालिया निशान उत्पन्न कर रहा है।
बताते चलें कि कार्यालय पर 10:30 तक सिर्फ दो लोगों की उपस्थिति पाई गई जो मुख्य सेविका मधुरानी सिंह व पतवार धनपत के सहारे चल रहा है। सीडीपीओ ओमप्रकाश का कहना है। कि हम दो जगह के चार्ज पर हैं इसीलिए अभी तक नहीं आ पाएं हैं दोपहर के बाद पहुंचेंगे और यह भी कहा कि छुट्टी के दिन पूरा दिन अमानीगंज कार्यालय पर ही रहता हूं।
वहीं सूत्रों से भी मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीडीपीओ शाम 5:00 बजे के पहले किसी दिन आते ही नहीं है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अमानीगंज कार्यालय पर सी डी पी ओ ओम प्रकाश,मधुरानी सिंह मुख्य सेविका, वंदना मुख्य सेविका, रवि ब्लॉक क्वाली नेटर, धनपत पतवार आदि लोग नियुक्ति हैं।
लेकिन जब पत्रकारों की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो कार्यालय पर सिर्फ दो लोग उपस्थित पाए गए बाकी कर्मचारी नदारत रहे। सीडीपीओ ओम प्रकाश का कहना है कि वंदना जो मुख्य सेविका के पद पर तैनात है वो इस समय छुट्टी पर है बाकी लोग पहुंच रहे होंगे।
वही जब इस संबंध में डीपीओ अजय त्रिपाठी से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने कहा जांच की जाएगी और जांच करने के उपरांत दोषी पाए जाने पर 1 दिन का वेतन भी काटा जाएगा।
अमानीगंज विकासखंड में 227 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं और उनके ऊपर नियुक्त अधिकारियों का यह रवैया आंगनबाड़ी केंद्रो की मनमानी की ओर साफ इसारा कर रहा है आपको यह भी बताते चलें कि अमानीगंज विकासखंड में 27 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनने के लिए शासन द्वारा धन और अवमुक्त हुआ है जो संबंधित ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दिया गया है लेकिन अब तक एक्का दुक्का गांव में ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है ।
इसके पीछे भी भ्रष्टाचार ही सबसे बड़ा कारण है देखना होगा कि जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
Nov 19 2024, 18:33