*पछुआ बयार से पारा बहने से पारा लुढ़क कर हुआ 16 डिग्री*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। समय से पहले ही इस साल अच्छी ठंड की आमद देखने को मिल रही है। इसका कारण गत दिनों पहाड़ों में बर्फबारी तथा इन दिनों खेतों का किया गया जा रहा पलेवा है। उधर, रात में एक कंबल से अधिक की ठंड महसूस अभी से हो रही है। बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। इतना ही नहीं,रजाई व गद्दा बनाने वालों ने गांवों की ओर रुख कर लिया है। बता दें नवम्बर के आगाज के साथ ही ठंड की आमद हो गई थी। इस साल अच्छी बारिश न होने के कारण ठंड कम पड़ने की उम्मीद थी। लेकिन इन दिनों रबी फसलों की बोआई को खेतों का पलेवा किया जा रहा है। इसके अलावा गत दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई थी। गत दिनों से जिले में पछुआ बयार 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बह रही है। ऐसे में ठंड की आमद हो गई है। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दिए हैं। कालीन नगरी के मेन रोड, स्टेशन रोड,चौरी रोड, ज्ञानपुर रोड, कटरा बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें पटरियों पर सज जाती है। स्थानीय दुकानदारों के साथ ही बाजार से आए व्यापारी अच्छा साखा व्यापार भी कर लेते हैं। सुबह-शाम दुकानों पर ग्राहकों का रेला उमड़ता है। बड़ों, बुजुर्गों, महिलाओं बच्चों सभी के लिए अलग-अलग व डिजाइनिंग ऊनी कपड़े बाजार में पहुंचाना हो गए। दुकानदारों के उम्मीद है कि इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा बिक्री अधिक हो गई है।
Nov 19 2024, 08:44