शैक्षिक भ्रमण के लिए 500 छात्र-छात्राएं लखनऊ रवाना
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी सात महाविद्यालयों से लगभग 500 छात्राएं शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना हुए। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर। बस को रवाना किया। यह सभी छात्र-छात्राएं लखनऊ में चल रहे कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाकुंभ कृषि भारत 2024 में हिस्सा लेंगे। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि के इस महाकुंभ में छात्र-छात्राएं कृषि की नवीनतम तकनीकियों से रूबरू होंगे।
छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ेगी साथ ही साथ उद्यमिता स्थापित करने में भी सहयोग मिलेगा। डॉ विभा परिहार ने बताया कि कृषि मेले में मोटे अनाजों से बने नूडल, आॅर्गेनिक विधि से तैयार हल्दी एवं जैविक व प्राकृतिक खेती से तैयार विभिन्न नए-नए उत्पादों को देखने का भी अवसर मिलेगा। विभिन्न वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।छात्र-छात्राओं को भ्रमण के लिए रवाना करने के दौरान नोडल अधिकारी डॉ डी.नियोगी, कुलसचिव डॉ पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डॉ. जसवंत सिंह, अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह, डॉ सुबोध सचान, डॉ सीएन. राम, डॉ विभा परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Nov 17 2024, 19:28