/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या में श्री राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि मनाई गई Ayodhya
अयोध्या में श्री राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि मनाई गई

अयोध्या। श्री राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष और हिंदू धर्म के महान नेता श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की नवमी पुण्यतिथि भाजपा नेता राम आशीष निषाद के शिक्षण संस्थान पर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दिनेश जायसवाल ने की।

संबोधन में दिनेश जायसवाल ने कहा कि श्री राम मंदिर आंदोलन में अशोक सिंघल जी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने हिंदुओं में जन चेतना का संचार किया और राम मंदिर निर्माण के लिए एक बड़े आंदोलन की शुरूआत की। वह हिंदू हृदय सम्राट थे और उनके कार्यों को सदैव श्रद्धा से याद किया जाएगा।अधिवक्ता परिषद के अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने श्रद्धेय अशोक सिंघल जी को नमन करते हुए कहा कि आज उनकी पुण्य आत्मा प्रसन्न होगी, क्योंकि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमल से मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी संपन्न हो चुकी है।भा.ज.पा. नेता राम आशीष निषाद ने कहा कि अशोक सिंघल जी हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दी। भाजपा के पूर्व पार्षद अनुभव जायसवाल ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अशोक सिंघल जी को सच्चा हिंदू हृदय सम्राट बताया।

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष बाबू नंदन सोनकर, पूर्व नगर अध्यक्ष सुधीर नाग चौरसिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, रघुनाथ निषाद सहित कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान सभी ने श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को सराहा।

अयोध्या में श्री भरत यात्रा का भव्य स्वागत

अयोध्या। भरतकुण्ड स्थित श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब श्री भरत यात्रा अयोध्या से पहुँची। इस यात्रा में साधु संतों और गृहस्थों की बड़ी संख्या शामिल थी, जो "जात मनावन रघुबरहिं, भरत सरिस को आज" के भाव के साथ प्रभु श्रीराम के अनुज, श्री भरत जी महाराज और श्री शत्रुध्न जी महाराज के साथ चित्रकूट की ओर प्रस्थान कर रहे थे। यात्रा का शुभारंभ अयोध्या स्थित श्री मणिराम दास छावनी से परम पूज्य संत महन्त नृत्य गोपाल दास जी महाराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यात्रा का नेतृत्व श्री कमल नयन दास जी महाराज और संयोजन श्री विमल कृष्ण दास जी महाराज द्वारा किया गया। यात्रा जैसे ही भरतकुण्ड पहुँची, स्थानीय महन्त परमात्मादास की अगुवाई में "श्रीमती श्यामादेवी राम बिलास अग्रहरि सेवा समिति" के अध्यक्ष फूल चंद्र अग्रहरि ने सेवा समिति के कार्यकतार्ओं एवं पदाधिकारियों के साथ इसका भव्य स्वागत किया। इस दौरान कोआॅपरेटिव बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, वरिष्ठ भाजपा नेता कमला शंकर पाण्डेय और केशव बिगुलर जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी उपस्थित थे।

श्री भरत यात्रा का स्वागत माल्यार्पण, पुष्प वर्षा और पूजन अर्चन से किया गया। स्वागत में लोक गायक शीतला प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में भजनों की प्रस्तुति हुई, जिसमें पुष्पेन्द्र, भरत, मंगल, जय किशन और अन्य कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के भजनों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

इसके बाद, सेवा समिति द्वारा भरत और शत्रुध्न के रूप में सजे स्वरूप का पूजन अर्चन किया गया, और इसके साथ ही यात्रा में सम्मिलित संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल रामगोपाल दास जी, विमल कृष्ण दास जी, पंडित सचिन कृष्ण, पंडित विवेक कृष्ण और अन्य संतों के साथ ढाई सौ से अधिक यात्रियों का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहार और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

श्री भरत यात्रा का स्वागत भरतकुंड और आसपास के सैकड़ों समाजसेवियों और श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। स्वागत के दौरान "जय श्रीराम", "भरत जी की जय", शत्रुध्न लाल की जय", और "बजरंग बली की जय" जैसे उद्घोषों से वातावरण गूंज उठा। इसके बाद, यात्रा अपराह्न 12 बजे अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई।

अयोध्या में एयरपोर्ट पर हुआ सपा मुखिया अखिलेश यादव का आगमन

अयोध्या। सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का अयोध्या एयरपोर्ट  पर आगमन हुआ । इस दौरान श्री यादव पड़ोसी जनपद अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे । इस दौरान अखिलेश यादव अयोध्या एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अंबेडकरनगर के लिए  रवाना हुए । अयोध्या पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे । उन्होने मिल्कीपुर चुनाव को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया ।

उन्होने कहा कि भाजपा को जानकारी मिल गई थी कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में नहीं जीत रही भाजपा । उन्होने कहा कि बीजेपी के इंटरनल सर्वे में ही यह चुनाव हार रहे थे । पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव 13 तारीख को चुनाव टालने को लेकर के भी बीजेपी पर हमलावर हुए । उन्होंने कहा कि त्यौहार में छुट्टियां पर आये लोगों ने मन बना लिया था । उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को भाजपा के विपक्ष में वोट डालने के लिए मन बनाया था । उन्होंने कहा कि बीजेपी को इसकी भनक लग गई थी इसलिए बीजेपी ने 13 तारीख से चुनाव टाल कर करवा दिया 20 नवंबर को । उन्होंने कहा कि जो चुनाव टालेंगे वह हारेंगे । उन्होंने कहा कि किसान के धान तैयार है पैदावार की कीमत नहीं दे पा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि डीएपी समेत अन्य खाद उपलब्ध नहीं है , नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को धरना पर बैठना पड़ रहा है और पढ़े लिखे बेरोजगार युवक धरने पर बैठ रहे हैं इसलिए सरकार को अंतत: पीछे हटना पड़ा । उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देने वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं । इन्होंने रिकॉर्ड परीक्षा का दावा किया था । उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो परीक्षा टालते हैं ,क्वेश्चन पेपर,आरक्षण में करते हैं टालमटोल, नौकरी उलझाने के लिए जाते हैं हाई कोर्ट । उन्होंने कहा कि इस बार नौजवान और किसान है तैयार इनको हराने के लिए ।

उन्होंने झांसी में बच्चों के निधन पर दुख जताया और कहा कि आज के समय में इस तरह की  घटनाएं होना दुखद है इसके लिए सरकार को तभी सावधान हो जाना चाहिए था जब गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से हुई थी बच्चों की मौत । उन्होंने कहा कि अधिकारियों के निरीक्षण या औचक निरीक्षण में मिलता है अस्पताल का इंतजाम सही, मंत्री और अधिकारी हटने के बाद अस्पताल वैसे के वैसे हो जाते हैं । उन्होंने उठाए सवाल कि क्या सरकार ने दिया था पर्याप्त बजट,किया था सेफ्टी का इंतजाम,बजट न मिलने के कारण हुई इतनी बड़ी घटना, वहां के स्टाफ और अधिकारियों ने किया है लापरवाही,सरकार की नजरअंदाजी की वजह से 10 बच्चों की गई जान ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले से डरे हुए, इलेक्शन करीब आने के बाद ढीले हुए दिखाई दे रहे हैं सीएम, क्योंकि जनता खड़ी है उनके खिलाफ,बटोगे तो कटोगे की भाषा थी अंग्रेजों की, अंग्रेजों की थी बांटकर राज करने की थी आदत । उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला किया और कहा कि हमें तो उनके अच्छे विचारों का है इंतजार ,हमारे यहां संत चुप रहते हैं लेकिन यहां है सब उल्टा पुल्टा ,हमारे मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं, ज्यादा वस्त्र से नहीं विचार से हो सकते हैं आप संत,समाज जनता हराएगी बीजेपी को, पीडीए से घबराए हुए हैं मुख्यमंत्री । श्री यादव ने मथुरा में हुए पत्रकार पर हमले को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सावधान होकर समाजवादी पार्टी की मदद करे।
*बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने फूलपुर में की चुनावी सभा*

अयोध्या - जनपद प्रयागराज के विधानसभा फूलपुर में विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह के समर्थन में लाला बाजार सहसो में विशाल चुनावी जनसभा को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने संबोधित किया।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद हजारों लोगो से अपील किया कि आने वाले 20 नवंबर को चुनाव निशान हाथी के सामने बटन दबाकर भारी से भारी मतों से पार्टी प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार सिंह को विजई बनाये।

*रौजागांव चीनी मिल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गन्ना पेराई का किया शुभारम्भ

अयोध्या- बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट रौजागांव अयोध्या में वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया। अयोध्या से आए आचार्य रामोद जी एवं संदीप द्विवेदी के नेतृत्व में अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक पूजा पाठ संपन्न कराया गया। जिसमें मुख्य यजमान की भूमिका मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने निभाई। गन्ना किसानो सहित समस्त उपस्थित सम्मानित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सम्मानित पत्रकारगण एवं मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने डोंगे में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक-रुदौली रामचन्द्रयादव, विधायक-बीकापुर डॉ० अमित सिंह चौहान, जिला गन्ना अधिकारी, अयोध्या हुद्दा सिद्दकी, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रौजागांव कपिल दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार उपस्थित थे।

दूसरी ओर मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया की 16-11-2024 से मिल गेट एवं सभी वाह्य क्रय केन्द्रो पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। पेराइ हेतु गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत पेराई का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था के अनुसार गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी। गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एस.एम. एस. के माध्यम से ही दी जाएगी, इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एस.एम.एस. मिल सके, साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा।

विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने बताया कि वर्तमान सत्र मे मिल गेट पर गन्ने की तौल शिफ्ट के अनुसार की जाएगी, जिसके लिए पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार - प्रसार कराया जा रहा है। सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी। किसान भाई गन्ना पर्ची का एस.एम.एस. प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, सभी किसान भाइयों से विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे। हायल पर्ची पर गन्ने की तौल कदापि नहीं की जाएगी, इसलिए समय से गन्ने की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

*संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय अयोध्या में 18 नवंबर को होगा विशाल धरना*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अयोध्या राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सभी तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किए जाने व अवशेष वेतन जारी किए जाने व अन्य शिक्षक हितों की मांगों को लेकर 18 नवंबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और 3 बजे संयुक्त षिक्षा निदेशक महोदय को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष अयोध्या राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि धरने में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सदस्य विधान परिषद सदस्य चेत नारायण सिंह, संगठन के महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह, मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह व प्रदेश के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

*जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया आदेश*

अयोध्या- उप्र राजस्व संहिता 2006 की धारा 31 की उपधारा 2 एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के नियम 28 के उप नियम 1 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आदेश देते हुए चकबंदी/सर्वे प्रक्रिया से बाहर आये तहसील सदर में रोस्टर के अनुसार फसली वर्ष 1428-1433फ0 राजस्व ग्राम चरेरा के राजस्व ग्राम खतौनी का कोड 166408 में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश का निर्धारण करने की स्वीकृति प्रदान की है।

*कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में होगी सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक*

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, अयोध्या की बैठक दिनांक 02.12.2024 को सायं 03:00 बजे से आयुक्त सभागार में आहूत की गयी है।

बैठक में स्टैज कैरिज परमिट की स्वीकृति, मोटर गाड़ी अधिनियम 1988 की धारा-86 के मामले पर विचार व अन्य प्राप्त मामलों पर विचार किया जायेगा। जानकारी देते हुए सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण ऋतु सिंह ने कहा कि प्रकरणों से सम्बन्धित वाहन स्वामी दिनांक 02.12.2024 को नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

*राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को*

अयोध्या- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है, जिसमें पारिवारिक मामलों को अधिकाधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के प्रयोजन से तथा पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न कराने के लिए निम्नलिखित तिथियों पर परिवार न्यायालय प्रांगण में अपरान्ह 3 बजे, प्री ट्रायल बैठक निम्न तिथियों में आयोजित की जानी है जिसमें दिनांक 18 नवम्बर 2024 सोमवार, 22 नवम्बर 2024 शुक्रवार, 27 नवम्बर 2024 बुधवार, 30 नवम्बर 2024 शनिवार, 03 दिसम्बर 2024 मंगलवार व 06 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता सम्पन्न करायी जायेगी। ये जानकारी प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय अयोध्या ने दी है।

वहीं, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ऋतु शाही का दिनांक 18 नवम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का जनसुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें सदस्य द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जानी है। जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या अश्वनी कुमार ने दी है।

*आतंकी पन्नू की धमकी के बाद अयोध्या में सुरक्षा हुई सख्त, पुलिस ने की सघन जांच*

अयोध्या- खालिस्तानी आतंकी गुरुपत्वंत सिंह पन्नू के द्वारा 16 नवंबर को अयोध्या में आतंकी हमले की धमकी के बाद अयोध्या की सुरक्षा हुई सख्त। पहले से ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बाद अब अयोध्या अभेद किले में बदल गई है। अयोध्या के प्रवेश द्वारों पर सख्त किया गया सुरक्षा घेरा।

एसपी सुरक्षा के साथ एटीएस और सीआरपीएफ पीएसी के जवानों ने रूट मार्च किया। अयोध्या के प्रवेश द्वार से लेकर राम जन्मभूमि परिसर तक रूट मार्च किया गया। रामनगरी के सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए। रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है।बम स्क्वायड डॉग स्क्वायड एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं।