खेल कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र छात्राओं ने दिखाया हुनर, पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
संजीव सिंह बलिया। नगरा: विकास खंड स्तरीय दिव्यांग छात्र छात्राओं की खेल कूद एवम् सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे विकास खंड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।दिव्यांग बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन दिनांक 14 नवम्बर 2024 को बाल दिवस पर के शुभ अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की बाल क्रीडा प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा के परिसर में किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत नगरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम व खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरा के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया l प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की 50 मी* दौड़, 100 मी दौड़, बालक/ बालिका वर्ग छु कर पहचानो, कुर्सी दौड़, गुब्बारा युद्ध और* रस्सी कस्सी की प्रतियोगिताए हुई, जिसमे 50 मी दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक प्रियांशु यादव ps डूमाडाण्ड l, प्रशांत यादव ps भितुकुना ll, कृष्ण वर्मा ps परशुरामपुर 50 मी दौड़ बालिका वर्ग प्राथमिक सलोनी यादव ps देकवारी l, रागिनी पासवान ps छित्तुपाली ll, रीता चौहान कंपो बभनौली lll 50 मी दौड़ बालिका उच्च प्राथमिक अनिशा ups बभनौली l, पायल Ups चचया ll, शिखा चौरसिया lll, 100 मी दौड़ बालक उच्च प्राथमिक धनंजय ups डिहवा l रौनक वर्मा Ups नगरा ll, अनिशा चौहान कंपो Ups बभनौली रंगो की पहचान दिव्या गुप्ता PS मेहराव l, उजाला Ups नगरा ll, अमन PS कसौण्डर-1 lll, कुर्सी दौड़ प्राथमिक स्तर नीतू यादव PS हप्ता l, प्रशांत यादव, ps भिटुकूना ll, सीमी यादव ps
भंडारी ll, कुर्सी दौड़ उच्च प्राथमिक सुधांशु l, नवीन ll, अनीश ll, रस्सा कस्सी मे, रौनक, नीतू, गोलू, हिमांशु, सोनम, मनोज, अमन विजयी रहे, गुब्बारा फोड़ मे अमन, उजाला, अमन चौहान कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा आरoपीo सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए दिव्यांग बच्चों की छुपी प्रतिभाओ को उभाड़ने का आहवान किया, एOआरOपीO दयाशंकर ने अपने उदबोधन मे दिव्यांग बच्चों को दी जाने वाली विभागीय सुविधाओ पर प्रकाश डाला सीo एमo फेलो सुश्री प्रियंका यादव द्वारा अपना उदबोधन् दिया इस में प्रतियोगिताओं के आयोजन मे अपनी महत्वपूर्ण योगदान दयाशंकर प्रoअo Ups नगरा सत्य प्रकाश सिंह,अशोक शर्मा, बच्चा लाल, राज कुमार यादव, अजय श्रीवास्तव ने दिया। कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश वर्मा ने किया।
Nov 17 2024, 12:43