एलआईसी की इस पॉलिसी में रोज 45 रुपए का प्रीमियम जमा कर 35 सालों में 25 लाख रुपए तक करें हासिल, जानिए, पूरा प्लान
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक लाइफ इंडोमेंट प्लान है जो पॉलिसी होल्डर्स को कई तरह के बेनिफिट देता है. एलआईसी का प्लान यह भी सुनिश्चित करता है कि प्रीमियम पेमेंट टेन्योर पूरा होने के बाद भी इंश्योरेंस कवर प्रदान करे. इस पॉलिसी में रोज केवल 45 रुपए का प्रीमियम जमा कर, पॉलिसी होल्डर 35 सालों में 25 लाख रुपए तक हासिल कर सकता है. इस टर्म पॉलिसी में न केवल बोनस और डेथ बेनिफिट शामिल हैं, बल्कि एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए एक्सीडेंटल डेथ और विकलांगता राइडर जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मौजूद हैं. इसके अलावा, पॉलिसी फ्लेक्सिबल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन प्रोवाइड करती है और दो साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने की परमीशन भी देती है.
अगर किसी दुर्घटना पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसे पॉलिसी के तहत 5 लाख रुपए तक का एक्स्ट्रा कवर भी मिलता है. इसके अलावा, दुर्घटना की वजह से पॉलिसी होल्डर विकलांग हो जाता है तो एलआईसी इस प्लान के तहत किस्तों में इंश्योरेंस अमाउंट का भुगतान करके पॉलिसी होल्डर को राहत देने की कोशिश की जाती है, उसकी डेली की जरुरतें पूरी हो सकें. खास बात तो ये है कि एलआईसी जीवन आनंद के तहत दिए जाने वाले इन सभी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिए एलआईसी की ओर से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूला जाता है.
एलआईसी की ये पॉजिली सम एश्योर्ड और एक्स्ट्रा बोनस देती है. जीवित रहने पर मैच्योरिटी बेनिफिट का पेमेंट किया जाता है और पॉलिसी एक्टिव रहती है. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद सम एश्योर्ड नॉमिनेटिड व्यक्ति को मिलता है नॉमिनल अमाउंट के साथ अतिरिक्त टॉप-अप कवर का ऑप्शन शामिल है.
चुनी गई अवधि के अंत में एकमुश्त राशि दी जाती है. 18 से लेकर 50 साल तक के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान में निवश कर सकता है. इस प्लान की मिनिमम एज 18 वर्ष और अधिकतम 50 साल की उम्र है. पॉलिसी अवधि की अवधि 15 से 35 वर्ष वर्ष और बेसि सम एश्योर्ड 1,00,000 रुपए हैं. हर साल इस प्लान में 2 फीसदी की छूट लिती है और छमाही में 1 फीसदी की छूट दी जाती है. एलआईसी के इस प्लान में 3 साल के बाद लोन की सुविधा भी जाती है.
यह पॉलिसी हर महीने 1,358 रुपए जमा करके 35 साल में 25 लाख रुपए जमा करने का मौका देती है. इसका मतलब है कि आपको रोज 45 रुपए जमा करने होंगे. इसका मतलब है कि 15 से 35 साल के बीच आपको लंबे समय तक निवेश करना होगा. इस योजना में दो बोनस शामिल हैं, जिसमें 35 सालों के बाद 5,70,500 रुपए की कुल जमा राशि और 5 लाख रुपए की मूल बीमा राशि शामिल है. मैच्योरिटी पर, पॉलिसी होल्डर जमा राशि के अलावा 8.60 लाख रुपए के रिविजरर बोनस और 11.50 लाख रुपए का फाइनल बोनस मिलता है. इन बोनस को हासिल करने के लिए पॉलिसी होल्डर को कम से कम 15 साल निवश करने की जरुरत होगी.
इसके अलावा, पॉलिसी एक्सीडेंटल डेथ और विकलांगता राइडर, एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर जैसे बेनिफिट देती है. पॉलिसी होल्डर की मौत होने की स्थिति में नॉमिनेटिड व्यक्ति को डेट बेनिफिट का 125 फीसदी मिलता है. इस पॉलिसी में आपको टैक्स में छूट नहीं मिलती है.
Nov 16 2024, 13:08