/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz महंत सत्यभारती जी के प्रयास से अमौनी मठ पूरे देश में चर्चित : दयानंद शुक्ला Ayodhya
महंत सत्यभारती जी के प्रयास से अमौनी मठ पूरे देश में चर्चित : दयानंद शुक्ला

मवई अयोध्या । विकास खंड मवई के ग्राम अमौनी में गुरुवार की रात को जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया।जवाबी कीर्तन सुनने के लिए आस पास के गांवों बड़ी संख्या में लोग कीर्तन सुनने पहुंचे।जवाबी कीर्तन का उदघाटन कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ला ने किया।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आपस में प्रेम और सौहार्द का वातावरण पैदा होता है।दयानंद शुक्ला ने अमौनी मठ के महन्त सत्यभारती जी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाराज जी के कुशल दिशा निर्देश में आज अमौनी धाम पूरे देश में चर्चित है।

महाराज जी के नेतृत्व में आए दिन अमौनी मठ में धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं।श्री शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सर्व समाज में सदभाव और भाईचारे का माहौल बनता है।उन्होंने कहा कि आज अमौनी मठ के आस पास जो विकास कार्य हुए हैं वह श्री सत्य भारती जी महाराज के प्रयास का ही प्रतिफल है।जवाबी कीर्तन कानपुर के लालमन चंचल तथा मध्यप्रदेश के भिण्ड की कल्पना दूबे के बीच हुआ।जवाबी कीर्तन में कल्पना दुबे का पलड़ा भारी दिखा।कीर्तन गुरुवार रात साढ़े नौ बजे शुरू हुआ और शुक्रवार की भोर पौने पांच बजे तक चला।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक जन्नू मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि परमानंद भाजपा नेता महेंद्र पांडेय पप्पू,शुक्ला,रामपुर जनक के प्रधान राजेश यादव, रज्जन लाल मिश्रा,अनूप शुक्ला,गुड्डू मिश्रा,राजेश सिंह,लालू कनपुरिया आदि लोग उपस्थित थे ।

रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने अपने 45 वें जन्मदिन के अवसर पर पटेल प्रगति समिति युवा मंच के महानगर अध्यक्ष डा0 माता प्रसाद वर्मा की अगुवाई में साथियों के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया। शहर में मौजूद अयोध्या चैरिटेबल रक्तकोष में श्री पटेल के साथ पटेल प्रगति समिति युवा मंच ग्रामीण क्षेत्र अध्यक्ष प्रधान मोहतसिमपुर अनूप कुमार वर्मा व पूर्व प्रधान अवनपुर सरोहा अजीत वर्मा एवं इंदू स्कैन के मैनेजर जे एन वर्मा ने भी रक्तदान किया इस अवसर पर डा0 माता प्रसाद वर्मा ने श्री चौधरी रामसिंह पटेल को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान के साथ साथ बहुत ही पुनीत कार्य है ।

मरीज सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है चौधरी रामसिंह पटेल किसान राजनीति से जुड कर किसानों के साथ साथ समाज की भी सेवा करते रहते हैं आज पटेल जी व साथियों ने रक्तदान करके मरीज सेवा का भी काम किया जो काबिले तारीफ है।इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा, युवा रालोद जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,डा0 एस के वर्मा,डा0 ए के मौर्या,डा0 सतीश चन्द्र वर्मा,डा0 एस पी पटेल, विनय वर्मा एडवोकेट, सहदेव वर्मा, जे एन वर्मा,राम प्रताप वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सोहावल बाजार में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या । अयोध्या जिले के नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज बाजार में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में दि आयुष्मान फाउंडेशन द्वारा हृदय को कैसे स्वस्थ रखा जाए इसको लेकर एक सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुचें सुचित्तागंज चौकी प्रभारी चंद्रहास मिश्रा ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया । इस दौरान मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित माधवबाग अस्पताल में कार्यरत डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह रहे ।

उन्होने मौजूद सभी लोगो को हृदय रोग से बचने और जीवनशैली को अच्छा करने के लिए जरूरी सुझाव दियें और मौजूद लोगो के सवालों का जवाब दिया । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पवन पटेल द्वारा मुख्य अतिथि और डॉक्टर साहब का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस दौरान सभासद आशीष श्रीवास्तव ने पूछा क्या व्यक्ति हार्ट का मरीज होने पर भी व्यायाम कर सकता है ? जिस पर डॉक्टर साहब ने जवाब दिया व्यायाम हर उम्र में किसी भी प्रिस्थिति में लाभदायक है लेकिन ये व्यायाम उतना ही करना चाहिए जितनी शरीर की क्षमता हो ! क्षमता से अधिक व्यायाम हमारे हृदय के लिए घातक साबित हो सकता है ।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहावल बाजार वीरभद्र गुप्ता, अधिवक्ता दीपक सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, विजय आर्ट, कंचन सोनी, योग गुरु आलोक मिश्रा, डॉ राहुल गुप्ता, रुद्र प्रकाश गुप्ता, दरबारी कौशल, पंकज पांडेय, सुरेंद्र कोरी, मुन्नीलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रवीण सिंह, सियाराम गुप्ता, अभिषेक दूबे, श्रीचंद कौशल, पूर्व प्रधान खिरौनी राम नरेश रावत, माधवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।

खाद्य विभाग टीम ने किया ताबड़तोड़ कार्यवाही

अयोध्या। सहायक आयुक्त (खाद्य), अयोध्या मण्डल के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक, जनपद अयोध्या द्वारा गठित टीम द्वारा रुदौली तहसील स्थित शुजागंज बाजार और मवई चौराहा पर सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य पदार्थो के कुल 42 नमूनों की जांच की गयी जिसमें से 26 नमूने मानक के अनुरूप पाए गए जबकि 6 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

मानक के अनुरूप नहीं पाए गए नमूनों में से टोमेटो सॉस और भुने चने में रंग की उपस्थिति पायी गयी जबकि काजू बर्फी, पेड़ा और छेना स्वीट के दो नमूनों में स्टार्च विद्यमान पाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 65 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, नियमावली एवं विनियमों के प्रावधानों कि जानकारी दी गयी। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री संतोष साहू और श्रीमती सुमित चौधरी सम्मिलित रहीं।

ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

बीकापुर अयोध्या ।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय कोंछा में समपन्न हुई ! ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ विकास खन्ड बीकापुर के यशस्वी खन्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण के उपरान्त हरी झन्डी दिखाकर किया गया ! कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय कोंछा के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत न्यूनापूरब ने ओवरआल 132 अंक पाकर प्रथम तथा न्याय पंचायत बैंतीकला ने 97 अंक हासिल करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया ! प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता दौड़ 100 मी. बालक वर्ग में

दीपक प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम तथा

प्रेम मिश्रा प्रा.वि. बैतीकला ने द्वितीय तथा

पीयूष यादव पीएम श्री वि.शेरपुर पारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !

100 मी. बालिका वर्ग की दौड़ में

कोमल प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम कामिनी प्रा.वि. दयाल जोत ने द्वितीय तथा अनामिका यादव प्रा.वि. मोहम्मद पुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !

200मी. बालक वर्ग के दौड़ में दीपक न्याय पंचाचत न्यूनापूरब को प्रथम

शुभान न्याय पंचायत बैतीकला को द्वितीय तथा

राज प्रा.वि. बल्लीपुर को तृतीय स्थान मिला !

200मी. बालिका वर्ग की दौड़ में

कोमल प्रा.वि. रसूलपुर बरौली ने प्रथम

कामिनी प्रा.वि. दयालजोत ने द्वितीय तथा

पलक कम्पोजिट विद्यालय असरेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !

बालक वर्ग की कबड्डी में न्याय पंचायत न्यूनापूरब

के छात्र विजेता तथा

न्यायपंचायत बैंतीकला के छात्र उपविजेता रहे ! कबड्डी बालिका वर्ग

में न्याय पंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्यायपंचायत कोंछा के छात्र उपविजेता रहे ! लंबी कूद बालक वर्ग

में दीपक न्यायपंचात न्यूनापूरब प्रथम,

बृजेंद्र न्याय पंचायत पुहंपी द्वितीय

तथा सोमराज, न्याय पंचायत बैंतीकला तृतीय स्थान पर रहे ! लंबी कूद बालिका वर्ग में

आकांक्षा प्रा.वि. रसूलपुर बरौली प्रथम, कामिनी प्रा वि दयालजोत द्वितीय तथा

सुप्रिया प्रा.वि. बल्लीपुर को तृतीय स्थान मिला !खो-खो बालक वर्ग

में न्यायपंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्याय पंचायत महांवा के छात्र उपविजेता रहे ! खो-खो बालिका वर्ग में न्याय पंचायत गुंधौर की छात्राएं विजेता तथा न्याय पंचायत न्यूनापूरब की छात्राएं उपविजेता रहीं ! जूनियर स्तर की प्रतियोगिता में 100मी. बालक वर्ग की दौड़ में अरूण कंपो.सराय भनौली ने प्रथम, हर्षित पू.मा.वि. चौरे बाजार ने द्वितीय तथा राज यादव पू.मा.वि. चौरे बाजार तृतीय स्थान प्राप्त किया ! दौड़ 100मी. बालिका वर्ग में शिल्पा कम्पोजिट विद्यालय असरेवा प्रथम, श्रेया पू.मा.वि. चौरे बाजार द्वितीय तथा रूबी पू.मा.वि. रसूलपुर अम्मो तृतीय स्थान प्राप्त किया ! बालक वर्ग की कबड्डी

में न्यायपंचायत न्यूनापूरब के छात्र विजेता तथा न्यायपंचायत पुहुंपी के छात्र उपविजेता रहे ! बालिका वर्ग की कबड्डी में न्यायपंचायत बैंतीकला की छात्राएं प्रथम तथा न्याय पंचायत न्यूनापूरब की छात्राएं उपविजेता रहीं !

खो-खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक बैंतीकला प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय न्यूनापूरब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया !

खो-खो बालिका वर्ग में

पू.मा.वि. चौरे बाजार विजेता तथा पू.मा.वि. रसूलपुर अम्मो उपविजेता रहे ! लंबी कूद बालक वर्ग में

पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार के छात्र इरफान ने प्रथम

पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरुईसहाय सिंह के छात्र भीम ने द्वितीय तथा

पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर भगन के छात्र राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद बालिका वर्ग में श्रेया पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम, रूबी पू.मा.वि. रसूलपुर अम्मो ने द्वितीय तथा प्रिंसी कंपोजिट विद्यालय कोंछा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ! दौड़ 200मी. बालक वर्ग में हर्षित पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम, अरुण पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने द्वितीय तथा अंश पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !

दौड़ 200 मी. बालिका वर्ग में श्रेया बैंतीकला पूर्व माध्यमिक चौरे बाजार ने प्रथम, अंशिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय भनौली ने द्वितीय, तथा अंतिमा पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरभगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सुलेख प्रतियोगिता बालिका वर्ग में रिया साहू पीएम श्री वि. शेरपुर पारा ने प्रथम, अनामिका कसौंधन पू.मा.वि. रामपुर भगन ने द्वितीय तथा अर्पणा कसौंधन पू.मा.वि. रामपुर भगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया !

जूनियर बालिका वर्ग अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में

विजेता कोंछा तथा उपविजेता न्यूनापूरब रहे ! कार्यक्रम का संचालन हरि ओम सिंह ने किया ! खेल को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु निर्मित समितियों में छोटेलाल गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, रामेश्वर पांडेय, अमरजीत वर्मा, हरि शरण सिंह, दंगल सिंह, डीडी उपाध्याय, हरिकिशन निषाद , जगदीश प्रसाद वर्मा खेल मीडिया प्रभारी, सेवानिवृत अध्यापक मायाराम वर्मा, रणजीत वर्मा, वीरेंद्र कुमार भारती, संजय उपाध्याय जी,बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह,मंत्री-रविन्द्र प्रताप गौतम, प्रिया कांत पांडेय, आदर्श तिवारी ,विनोद कुमार वर्मा, कमलेश गुप्ता, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनिंदर सिंह सोढ़ी,दीपिका सिंह आराधना रंजन,अर्चना गोस्वामी, रामनारायन वर्मा, शीला यादव, विजय लक्ष्मी सिंह, पुनीत सिंह, सुजीत सिंह, विजय यादव, रमेश चंद्र यादव , धर्मपाल, अनिल त्रिपाठी, अर्जुन भारती, किरन श्रीवास्तव ,नरेन्द्र बहादुर सिंह,

राम सिंह,अशोक सोनी, देवेंद्र वर्मा , देवी प्रसाद यादव, सुधीर श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ, इकबाल हैदर, फिरदौस आलम, राधेश्याम अंबेश आदि मौजूद रहे।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू

अयोध्या।जिले में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता शुरू हुई । इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध सिंह ने पिस्टल से निशाना लगा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

जिला रायफल कल्ब में तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर शुक्रवार को करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान आयोजक शनि कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से से करने के लिए जैनुल खान बृजेश अशरफ सपना मेहविश श्रेया प्रखर सुरजन सिंह ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

महंत राजू दास को मिली धमकी

अयोध्या ।हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को जान से मारने की धमकी मिली है । बताया जाता है कि सनातन के समर्थन में बोलने को लेकर धमकी मिली है । बताया जाता है कि व्हाट्सएप कॉल और नॉर्मल कॉल करके अज्ञात व्यक्ति ने राजूदास को जान से मारने की धमकी दिया है । इस अवसर पर महंत राजू दास ने बताया कि बीते दिनों राम मंदिर को भी बम से उड़ने की धमकी दी गई थी । उन्होंने इस मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोकसभा प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 4 सितम्बर से ब्लाक स्तर पर प्रारम्भ हुई प्रतियोगिताओं में विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर खेला गया। वॉलीबाल, रस्साकसी, कबड्डी, एथलेटिक्स में दौड़, फुटबाल तथा क्रिकेट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व सांसद लल्लू सिंह के संयोजन में हुआ।  

समापन सत्र के मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों को शुरू करवाया।

 खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महापौर का माल्यापर्ण कर तथा रामनामा पहना कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया।

लोकसभा स्तर पर खेले गए प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के मुकाबलों में वालीबाल प्रतियोगिता में मिल्कीपुर प्रथम तथा दर्शन नगर द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकसी में पूराबाजार प्रथम विजेता तथा पूराबाजार द्वितीय उपविजेता बना। कबड्डी के मैच में मसौधा विजेता तथा सोहावल उपविजेता रहा। फुटबाल की प्रतियोगिता में अलस्टार क्लब ने एक्स आर्मी क्लब को पराजित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कबीर नगर ने हनुमत नगर को हराया। 

दौड़ प्रतियोगिताओं में 100 मी. में प्रवीन तिवारी विजेता तथा आदित्य उपाध्याय उपविजेता रहे। 200 मी. में अर्पित सिंह ने धीरेन्द्र सिंह को हराया। 400 मी. में अवनीश यादव ने प्रथम स्तर प्राप्त किया। सोनू यादव दूसरे स्थान पर रहे। 800 मी की प्रतियोगिता में राज लोधी प्रथम तथा राकेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। 1500 मी में राकेश यादव विजेता बने। उपविजेता आयुषा यादव रहे। 

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेल का महत्व जीवन के हर क्षेत्र में है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि एक बेहतर और संतुलित जीवन जीने के लिए आवश्यक गुणों का विकास भी करता है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। 

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन में एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखने का एक साधन है, बल्कि मानसिक विकास और चरित्र निर्माण में भी मदद करता है। खेल हमारे जीवन में अनुशासन, सहयोग, और नेतृत्व जैसी महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं।

इस दौरान कमला शंकर पांडे, अवधेश पांडे बादल, ओम प्रकाश सिंह, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड, करुणाकर पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अशोक कसौधन सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल
अयोध्या। अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौत और 15 घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया हैं। वहीं ट्रैवलर में सवार 15 यात्रियों को सीएचसी रुदौली लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। बताया जा रहा है कि कूड़ा सादात कट पर ट्रक घूम रहा था , घूमते हुए ट्रक में ट्रैवलर व कार टकराई। कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की मौत हो गई और ट्रैवलर सवार 15 यात्री घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों का सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा है। दोनों युवतियां देवरिया के रहने वाली थी।
भारतीय पादप कार्यकी संगठन के नार्थ जोन सचिव बने डा. आलोक

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में भारतीय पादप कार्यकी संगठन के द्विवर्षीय चुनाव में डॉ आलोक कुमार सिंह जोनल सेक्रेटरी पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने नार्थ जोन सचिव हेतु अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ गीतिका श्रीहंडी से 3 गुना अधिक मत प्राप्त किया है। इस जीत का श्रेय उन्होंने कुलपति व कृषि अधिष्ठाता को दिया।

डॉ आलोक एक अच्छे शिक्षक वैज्ञानिक के साथ-साथ सोशल वर्कर होने के नाते अब साइंटिफिक संगठन में भी अपना शानदार स्थान स्थापित किया। कुशल मार्गदर्शन व सहयोग से आठ राज्यों का यह चुनाव सफलतपूर्वक लड़ा व जीत हासिल किया । डॉ सिंह ने बताया कि आने वाले समय में सोसाइटी से विश्वविद्यालय में सेमिनार सिंपोजियम, कॉन्फ्रेंस, साथ ही साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के नाम को शीर्ष पर ले जाने के लिए कार्य किया जाएगा।

नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए फसल कार्यकी के फील्ड में हो रहे शोध कार्यों का आदान-प्रदान और विश्वविद्यालय स्तर पर कैसे उसकी गुणवत्ता को और बढ़ाया जाए तथा देश के अन्य बैज्ञानिकों का भी ध्यान आकृष्ट किया जाए इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। डॉ. सिंह की इस सफलता पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। विश्वविद्यालय के सहकर्मियों, कर्मचारियों ने डा. आलोक की इस सफलता पर बधाई दी है।