अजित पवार के खुलासे पर शरद पवार ने भी भर दी हामी, बताई अडानी की मीटिंग की सच्चाई
#sharadpawarrevealedwhatwasthetruthofgautamadanimeeting
अजित पवार ने एक इंटरव्यू में 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी के साथ हुए गठबंधन में उद्योगपति गौतम अडानी की भूमिका का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, उद्योगपति गौतम अडानी 5 साल पहले बीजेपी और अविभाजित शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बीच बातचीत का हिस्सा थे। महाराष्ट्र में जारी चुनाव के बीच अजीत पवार के इस बयान ने हर तरफ कोहराम मचा दिया है। बीजेपी के पास फिलहाल कोई जवाब नहीं दिख रहा है। इस बीच खुद शरद पवार को आगे आना पड़ा है।शरद पवार ने पांच साल पहले गौतम अडानी के घर हुई बैठक को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शरद पवार ने बताया कि कैसे उनके कुछ सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके कुछ सहयोगियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाफ चल रहे केंद्रीय एजेंसियों के मामले वापस ले लिए जाएंगे। एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पवार ने बताया कि उनके सहयोगियों ने उनपर बीजेपी नेताओं से मिलकर यह ऑफर खुद सुनने का दबाव डाला था। इसके बाद ही पवार अमित शाह से मिलने गौतम अडानी के घर डिनर पर गए थे। लेकिन वो इसलिए पीछे हट गए क्योंकि उन्हें ये यकीन नहीं था कि बीजेपी अपना वादा निभाएगी।
अडानी ने सिर्फ डिनर होस्ट किया, चर्चा में शामिल नहीं थे-शरद पवार
भतीजे के बयान पर शरद पवार ने कहा, बैठक जहां आयोजित की गई थी, मेन बात उस लोकेशन की थी। अडानी के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई थी। ऐसे में उनका नाम आया। अडानी ने रात्रिभोज की मेजबानी की लेकिन वो हमारी पूरी राजनीतिक चर्चा में भाग नहीं ले रहे थे। शरद पवार ने कहा, मैं शरद पवार खुद वहां था, अमित शाह और अजित पवार भी थे। सत्ता-बंटवारे की बातचीत अजित पवार के उप-मुख्यमंत्री के रूप में सुबह-सुबह शपथ लेने से पहले हुई थी। जिसमें देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया गया, ताकि सरकार बनाई जा सके। हालांकि वो सरकार बमुश्किल 80 घंटे तक ही चल सकी।
अजीत पवार ने क्या कहा
इससे पहले अजित पवार ने एक वेबसाइट को दिए एक साक्षात्कार में कहा- हर कोई जानता है कि 2019 में महाराष्ट्र की सरकार बनवाने के लिए बैठक कहां हुई थी? सभी वहां थे। अमित शाह वहां थे, देवेंद्र फडणवीस वहां थे, गौतम अडानी वहां थे, पवार साहेब (शरद पवार) वहां थे। प्रफुल पटेल वहां थे, अजित पवार वहां थे। उस समय बीजेपी के साथ जाने का निर्णय शरद पवार की जानकारी में किया था, और एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने सर्वोच्च नेता का मैंने अनुसरण किया था। उस एपिसोड का दोष मुझ पर आया और मैंने स्वीकार किया। मैंने दोष अपने ऊपर लिया और किसी के ऊपर कोई बात नहीं आने दी।
Nov 15 2024, 11:34