रामगढ पुलिस ने चोरी के रायफल एवं अन्य समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया
रामगढ : रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ थाना कांड सं0 259, 59/2024, दिनांक 29.08.2024, धारा-331 (4)/305 (ए)/3(5) बी०एन०एस० में चोरी हुई लाईसेंसी राईफल को एक व्यक्ति जो पारेबस्ती पानी टंकी के पास झाड़ियों में छुपा कर रखा है तथा राईफल बिक्री के लिए किसी व्यक्ति से बात चीत कर रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम छापामारी हेतू जब पानी टंकी पारेबस्ती के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देख कर तेजी से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम शशि कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता स्व० बंसी माली, पता पारेबस्ती पानी टंकी के पास पारसौतिया रामगढ़ बताया। पकड़ाये युवक से पूछताछ करने पर वह अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर न्यूकॉलोनी बगीचा वार्ड नं0-03 रामगढ़ स्थित फौजी रमेश राय जो वर्तमान में जेल में बंद है के घर से चोरी करने की बात स्वीकार किया। जिसके निशानदेही पर पारेबस्ती पानी टंकी के पास स्थित झड़ियों से चोरी गया लाईसेंसी राईफल DBBL No- 10441/97 को बरामद किया गया साथ हीं रमेश राय, न्यूकॉलोनी बगीचा के घर से चोरी गई अन्य घरेलु सामानों को पकड़ाये युवक के किराये के घर से बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह , पु०अ०नि० ओमकार पाल, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
Nov 13 2024, 21:01