डीएम ने की युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केन्द्र की संयुक्त बैठक दिये आवश्यक निर्देश
गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय युवा उत्सव एवं सांइस मेला प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजित विधाओं में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को पंजीकृत कराने के निर्देश दिये हैं।
प्रतियोगिता की तिथि से पूर्व 25.11.2024 की शाम 04.00 बजे तक कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी (विकास भवन कक्ष सं-168) अथवा कार्यालय जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा में प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जा सकता है। प्रतियोगिता कहानी लेखन, कविता लेखन, डिक्लेमेशन, लोकनृत्य एकल एवं समूह, लोकगीत एकल एवं समूह, पेंन्टिग, फोटोग्राफी कॉन्टैस्ट एवं वर्कशॉप सांइस मेला में आयोजित की जाएगी, जिससे सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश निम्नवत।
प्रतिभागियों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी
कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के फिल्मी गीत पूर्णतय: प्रतिबन्धित है।
कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अभद्रता एवं अश्लीलता न हो। सभी प्रतिभागी कलाकारों कों अपने कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी साज, कास्ट्यूम, वाद्य यन्त्र आदि साथ में लाना अनिवार्य है। कार्यालय द्वारा साज, कास्ट्यूम, वाद्य यन्त्र आदि उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मण्डल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।
बैठक के अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द अधिकारी बैठक में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं अन्य को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला सूचना विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी अधिकारी गिरीश कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द., विनय श्रीवास्तव, प्रशिक्षक नेहरू युवा केन्द्र व सुश्री सन्नो यादव, व्यायाम प्रशिक्षक श्री पंकज तिवारी, सुश्री आयुषी वर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी, रजनीकान्त तिवारी व अन्य उपस्थित रहे।
Nov 13 2024, 18:10