परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई
अयोध्या। उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल समिति द्वारा विगत लगभग 44 वर्षों से परिक्रमा में कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें प्रारंभ में केवल जलपान की व्यवस्था थी, किंतु अब शिविर में प्राथमिक चिकित्सा तथा विश्राम की भी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए गद्दे रजाई की भी व्यवस्था रहती है।
यह कैम्प 14 कोसी एवं पंच कोसी दोनों परिक्रमा में मुस्कान पुनर्वास केंद्र तथा प्रोमिनेंट पब्लिक स्कूल अयोध्या की ओर से लगाए जाता है इस वर्ष भी यह कैम्प गोलाघाट पर लगातार 10 तारीख से 12 तारीख तक लगाया गया जिसमें विशेष रूप से संस्था के प्रबंधक राघवेंद्र अवस्थी सचिव सर्वेश अवस्थी निदेशक डॉ रानी अवस्थी ने सहयोग किया। यदि रानी अवस्थी स्वयं चाय बना रही थी तो राघवेंद्र अवस्थी स्वयं अपने हाथों से सभी को प्रेम से चाय व रामदाना दे रहे थे। उक्त अवसर पर कैंप में गीता त्रिवेदी, दीपेश आदित्य, अनूप, रजनीश, रितेश, अरुण बाथम आदि उपस्थित थे एवं दवा देने पट्टी बांधने में सहयोग कर रहे थे।
Nov 12 2024, 20:30