/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पंचकोसी परिक्रमा में साकेत महाविद्यालय का शिविर Ayodhya
पंचकोसी परिक्रमा में साकेत महाविद्यालय का शिविर

अयोध्या। का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या द्वारा पंचकोसी परिक्रमा में सहायता शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दीप कृष्ण वर्मा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी द्वारा रानोपाली स्थिति हनुमान मंदिर के समीप शिविरार्थियों की सहायता के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्घाटन किया।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार ,दवाइयां एवं पेयजल उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ बी के सिंह ,पूर्व प्राचार्य डा अजय मोहन श्रीवास्तव ,पूर्व छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी द्विवेदी, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी ,प्रो पवन कुमार सिंह, डा अजय कुमार सिंह, डा अजय कुमार मिश्रा,डा कनक बिहारी पाठक, डॉ मनोज कुमार वर्मा सहित रेड क्रॉस और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर आशुतोष त्रिपाठी दी।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य 18 नवंबर को अयोध्या में करेंगी जनसुनवाई

अयोध्या।उ0प्र0 राज्य महिला आयोग ऋतु शाही का दिनांक 13 नवम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का जनसुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित था जो अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुए दिनांक 18 नवंबर 2024 को नियत की गई है, जिसमें सदस्य द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जानी है। उक्त जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अयोध्या अश्वनी कुमार ने दी है।

रौजागांव चीनी मिल अधिकारियो ने लिया जायजा

रौगागांव अयोध्या।सोहावल छेत्र के सरायनामु गांव निवासी कृषक अमन कुमार ने प्रजाति Co 0118 4 फिट पर 0.200 हेक्टेयर में बीज सोधन करके बुआई किया । कृषक अनिल कुमार ने प्रजाति Co 0118 की 0.200 की बीज शोधन करके सिंगल रो 4 फिट पर बुआई किया । इसका मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह एवं रविन्द्र सिंह (Mgr CoEc) द्वारा गहन निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानो की मौजूदगी रही ।

दबंगों ने किया बुजुर्ग पर फावड़े से जानलेवा हमला

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा अंतर्गत सीवार गांव में गत दिवस भूमि विवाद दौरान दबंग और मन बढ़ युवक द्वारा बुजुर्ग पर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया । इस दौरान बुजुर्ग राम कुमार की नाक पर गंभीर चोटे लग गई और बुजुर्ग राम कुमार के शरीर के अन्य सभी अंगों पर भी काफी चोट लगी ।

घटना की जानकारी मिलते ही रौनाही थाना पुलिस ने बुजुर्ग के तरफ से मिली लिखित तहरीर के आधार पर सीवार गांव निवासी युवक बुद्धुलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए इस घटना में आरोपी बनाए गए युवक बुद्धुलाल को हिरासत में लिया । पीड़ित बुजुर्ग राम कुमार का कहना था कि जिस भूमि पर बुद्धुलाल द्वारा विवाद किया गया और यूवक बुद्धुलाल द्वारा फावड़े से जानलेवा हमला किया गया और मेरे नाक पर गंभीर चोट आई है वह भूमि मुझे एक ठाकुर साहब ने दिया था । पीड़ित बुजुर्ग राम कुमार ने पुलिस को बताया कि बुद्धुलाल मनबढ युवक है और बुद्धुलाल द्वारा मेरी जमीन को जबरन लेना चाहता है इसी लिए बुधुलाल द्वारा फावड़े से जानलेवा हमला किया गया । इस मामले में विपक्षी और इस मामले में आरोपी बनाए गए युवक बुधुलाल ने भी पुलिस को बताया कि उसे भी चोटे लग गई है।

अधिकारियो ने लिया पंच कोसी परिक्रमा का जायजा

अयोध्या।कमिश्नर गौरव दयाल , आई जी प्रवीण कुमार , जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुए। इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु शासन द्वारा निर्गत द्वितीय चरण की समय सारिणी के अनुसार जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक निर्धारित है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि सत्यापन किये जाने की अंतिम तिथि 05 जनवरी, 2025 निर्धारित है। कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 निर्धारित है। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्रध्छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करने, आनलाइन आवेदन को प्राप्त करने, अपात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को निरस्त करने तथा पात्र छात्रों के आवेदन को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं द्वारा अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2025 तक पूर्ण की जायेगी। सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कृपया उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार अपने-अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि समस्त पात्र छात्र/छात्राए इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उक्त जानकारी जयनाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

खालिस्तानी आतंकी ने राममंदिर को उड़ाने की दी धमकी, अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या। खालिस्तानी आतंकी की राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। राममंदिर की सुरक्षा व्यवस्था आम दिनों में भी सख्त रहती है। हर दिन श्रद्धालुओं को सुरक्षा घेरे से होकर ही राममंदिर में प्रवेश दिया जाता है । अयोध्या जिला प्रशासन ने धमकी के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर सहित पूरी अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया है। मंगलवार को राममंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

आईजी पुलिस प्रवीण कुमार ने कहा कि आतंकी पन्नू ने वीडियो के माध्यम से धमकी दी है। इस तरह के वीडियो बयान पहले भी जारी किए गए हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से समीक्षा कर रहे हैं। रामजन्भूमि की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने सुरक्षा में लगे अधिकारियों के साथ श्रीराम जन्मभूमि परिसर, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने राममंदिर दर्शन मार्ग समेत प्रमुख स्थलों की जांच की। बाद में उन्होंने दावा किया कि रामजन्भूमि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का अयोध्या के राममंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आतंकी पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को राममंदिर में हिंसा की योजना बनाई है और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई है। पन्नू ने यह धमकी कनाडा के ब्रैम्पटन से रिकॉर्ड की थी। वीडियो के जारिए मिली धमकी के बाद पूरी अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा

अयोध्या :·जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा के साथ पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे ।

बीमा अभिकर्ता ने कैंप लगाकर किया श्रद्धालुओं का स्वागत

अयोध्या- सोहावल क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राधेश्याम शर्मा (बीमा अभिकर्ता) ने अयोध्या परिक्रमा मेला में कैंप लगाकर आये हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने उन्होंने श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण कर सेवा प्रदान किया । इस अवसर पर मिठाई लाल यादव, सचिन शर्मा, अंजली शर्मा, मनु शर्मा, गोलू यादव, नीलू यादव, चंद्रभान यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

*कमिश्नर गौरव दयाल और आई जी प्रवीण कुमार ने लिया मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा*

अयोध्या- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के विशेष अभियान की तिथि दिनॉक-10.11.2024 को मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्वर गौरव दयाल द्वारा आई0 जी0 अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार के साथ मतदेय स्थलों पर जाकर बी०एल०ओ० के कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने 276 विधानसभा गोसाईगंज अन्तर्गत मतदेय स्थल 259 पूर्व माध्यमिक विद्यालय नंशा, मतदेय स्थल 168 प्राथमिक पाठशाला पारागरीब शाह व 169 प्राथमिक पाठशाला पारागरीब शाह पश्चिमी का निरीक्षण किया। जिस पर बूथ लेबिल आफिसर एवं सुपरवाइजर उपस्थित पाये गये।

उपस्थित बी०एल०ओ० से बी०एल०ओ० ऐप के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रकार के फार्मों का निस्तारण बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से ही किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई जिसपर बी०एल०ओ० द्वारा अवगत कराया गया कि डोर-टु-डोर सर्वे की कार्यवाही बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से करते हुए बी०एल०ओ० रजिस्टर में दर्ज किया गया है।

मण्डलायुक्त द्वारा 18-19 आयुवर्ग के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक सम्मिलित करने एवं मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित किये जाने तथा 80+ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं का स्थलीय सत्यापन करते हुए नाम सम्मिलित किये जाने का निर्देश बी०एल०ओ० / सुपरवाइजर को दिया गया। भ्रमण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खड़िया सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।