जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा-09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु शासन द्वारा निर्गत द्वितीय चरण की समय सारिणी के अनुसार जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक निर्धारित है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शिक्षण संस्थान की फीस आदि सत्यापन किये जाने की अंतिम तिथि 05 जनवरी, 2025 निर्धारित है। कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2025 निर्धारित है। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्रध्छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करने, आनलाइन आवेदन को प्राप्त करने, अपात्र छात्रों के आवेदन पत्रों को निरस्त करने तथा पात्र छात्रों के आवेदन को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं द्वारा अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2025 तक पूर्ण की जायेगी। सभी सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कृपया उपरोक्त समय-सारिणी के अनुसार अपने-अपने स्तर से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कि समस्त पात्र छात्र/छात्राए इस योजना से लाभान्वित हो सकें। उक्त जानकारी जयनाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
Nov 12 2024, 20:26