/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पिता की बीमारी की जानकारी देने आए बेटे को भेजा गया जेल, कोर्ट ने 25 हजार का मुआवजा देने का दिया आदेश cg streetbuzz
पिता की बीमारी की जानकारी देने आए बेटे को भेजा गया जेल, कोर्ट ने 25 हजार का मुआवजा देने का दिया आदेश

बिलासपुर-   अपनी बीमारी की वजह से एसडीओ के आदेश पर पेशी में नहीं पहुंच सके पिता की जानकारी देने आए बेटे को ही 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया. मामले में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) ने सुनवाई करते हुए प्रार्थी को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया. इस आदेश के खिलाफ एसडीओ ने हाईकोर्ट में अपील की. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इसे खारिज करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को सही ठहराया है.

जानकारी के अनुसार, तखतपुर के जोरापारा निवासी साधराम सतनामी श्रमिक हैं, उनके पिता जोतराम सतनामी ने सरकारी जमीन पर मकान बनाया था. इसकी शिकायत मिलने पर तत्कालीन एसडीओ राजस्व कोटा ने मौके पर दल भेजकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया और 500 रुपये जुर्माना भी लगाया. पेशी के दिन जोतराम बीमार होने के कारण एसडीओ कोर्ट नहीं पहुंच सका, जिसकी जानकारी देने उसने अपने बेटे साधराम को भेजा.

कोर्ट में आकर जब साधराम ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी तो एसडीओ आशुतोष अवस्थी ने साधराम को ही 15 दिन के लिए जेल भेज दिया. जेल से आने पर सिविल कोर्ट में मामला लगाया गया. मामले में एडीजे ने सुनवाई कर पीड़ित को 25 हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दिया. इसके खिलाफ वर्तमान में अपर कलेक्टर पदस्थ अवस्थी ने हाईकोर्ट में अपील की. मामले की सुनवाई जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय के सिंगल बेंच में हुई. कोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए अपील खारिज कर दी.

7 नाबालिग लड़कों ने स्कूल की टीचर और छात्राओं का बनाया अश्लील फोटो, मामला दर्ज

रायगढ़-   छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा अश्लील कृत करने का मामला सामने आया है. कुछ छात्रों ने अपनी ही टीचर और कुछ छात्राओं की फोटो सोशल मीडिया और स्कूल डायरी से निकाली और फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात छात्रों को पकड़ा कर न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें नाबालिक होने पर जमानत दे दी गई.

व्हाट्सएप में वायरल होने से खुला मामला

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 नाबालिग छात्रों ने कुछ दिनों पहले अपनी ही स्कूल की एक शिक्षिका सहित इसी स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं कुछ फोटो को स्कूल की वेबसाइट और सोशल मीडिया से निकालकर उन फोटो को थोड़ा एडिट करके अश्लील बनाते हुए स्कूल के ही व्हाट्सएप के अलावा इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. बताया यह भी जा रहा है इस स्कूल के एक ही क्लास में पढ़ने वाले लड़कों ने ही यह ग्रुप बनाया था.

कुछ छात्रों की इस हरकत के बाद कई छात्र उस ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे. वहीं स्कूल की शिक्षिका ने भी उन छात्रों को स्कूल से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को लगते ही उन्होंने इस मामले की शिकायत चक्रधर नगर थाने में की. जिसके बाद सभी 7 छात्रों को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है.

गंभीर मामले में प्रबंधन आगे कार्रवाई के मुड़ में

बताया जाता है कि अपनी स्कूल में पढ़ने वाले सात छात्रों द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत पर पुलिस कार्रवाई के बाद शर्मनाक हरकत करने वाले सभी छात्रों के पालकों को तलब कर बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए उनको स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाने की प्रकिया शुरू कर दी है.

महादेव ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले मुख्य आरोपी मोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिछले 6 महीने से था फरार

रायपुर-   कोलकाता के 24 परगना में महादेव 364 पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले फरार मुख्य आरोपी मोहित सोमानी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने आरोपी के रायपुर में उपस्थित होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस को मोहित की तलाश पिछले छह महीनों से थी.

यह है मामला

रायपुर पुलिस आईपीएल. 2024 सीजन के दौरान सट्टेबाजी पर नकेल कसने कार्रवाई करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में गंज थाना के एक मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने 24 परगना, कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में छापा मारा था, जिसमें 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था. उस रेड में 5 लैपटॉप, 36 मोबाइल फोन, 24 बैंक पासबुक और 24 एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया था. रेड के दौरान मोहित सोमानी फरार हो गया था और पुलिस को उसके ठिकाने की लगातार तलाश थी. कुछ दिनों पहले पुलिस को जानकारी मिली कि मोहित रायपुर में मौजूद है. तत्पश्चात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहित सोमानी रायपुर के समता कॉलोनी का रहने वाला है.

पूछताछ में मोहित ने महादेव सट्टा पैनल के संचालन की बात कबूल की है. पुलिस ने मोहित के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जो सट्टा संचालन में प्रयुक्त होता था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच जारी है, आरोपी मोहित से पूछताछ में महादेव सत्ता से जुड़े और तार भी खुल सकते हैं.

जंगल वारफेयर कॉलेज में दी जा रही युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग, आर्मी और पुलिस भर्ती के लिए हो रहे तैयार…

कांकेर-   नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष की ट्रेनिंग देने वाले देश के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर, जंगल वारफेयर कॉलेज में इन दिनों प्रदेश और कांकेर जिले के अंदुरुनी क्षेत्रों के युवक-युवतियों को निःशुक्ल ट्रेनिंग दिया जा रहा है. ताकि देश सेवा के लिए आर्मी, पुलिस में भर्ती हो सके.

पिछले 8 महीने से जंगल वारफेयर कॉलेज में निःशुक्ल ट्रेंनिग दिया जा रहा है, जहां कांकेर जिले के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के युवक-युवतियां भी ट्रेंनिग लेकर भर्ती की तैयारियां कर है. वहीं डीएसपी अमर सिंह कुर्रे ने बताया कि जिले के आस-पास के बच्चे ग्राउंड की कमी के चलते प्रेक्टिस करने में दिक्कतों का सामना करते थे. सारे बच्चे फिजिकल रूप से बहुत स्ट्रॉग है.लेकिन जब भी भर्ती के लिए जाते है. फिजिकल भर्ती के लिए जरूरते होती है, झिझक रहता है.यहां उसी झिझक को दूर किया जा रहा है.उसी झिझक को दूर करने जंगलवार कालेज के कामांडो ट्रेनिगं दे रहे है. ताकि बच्चे जब भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने जाए तो बढ़िया परफार्मेंस दें.

बता दें कि पिछले एक साल से यहां करीब 85 बच्चे फिजिकल ट्रेंनिग के लिए आ रहे हैं. आज बच्चों का भर्ती प्रक्रिया में फिजीकल टेस्ट होता है. वहीं टेस्ट लिया जा रहा है इसीलिए 150 बच्चे टेस्ट देने आए है।

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, प्रिंसिपल समेत पांच शिक्षकों को किया सस्पेंड

बिलासपुर-   जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय, जयराम नगर ब्लॉक मस्तुरी में आज कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में अनुशासनहीनता के मामले सामने आए, जिसके बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल समेत पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है. इस कार्रवाई से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

निरीक्षण के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूल प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों को निलंबित करने की अनुशंसा की. निलंबित किए गए शिक्षकों में प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी, उषा महानंद, प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल हैं.

पीसीसी चीफ बैज ने प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया कमल छाप ताशपत्ती, भाजपा पर रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को बांटने का लगाया आरोप…

रायपुर-     पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया. बैज ने इसके साथ ही भाजपा पर अवैध सट्टा कारोबार चलाने का आरोप लगाया है. 

पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस कर ताश का एक पैकेट दिखाया. कमल फूल और उसके ऊपर भाजपा का नाम लिखे पैकेट और कार्ड को दिखाते हुए इसे रायपुर दक्षिण की जनता को बांटने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बँट रहा है. प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है. गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में में BJP जुआ खेलने के लिए ताश बाँट रही है.

उन्होंने कहा कि अवैध सट्टा का कारोबार चलाने का ठेका भाजपा ने ले लिया है, और युवाओं को चुनाव के लाभ के लिए सटोरी बनाने की तैयारी है. लेकिन दक्षिण की मतदाता समझ रही है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है, और चुनाव में सभी जवाब देने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और एक-एक कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी भी दिवाली ही मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने हार के डर से भाजपा पर लोगों को प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया.

दुर्ग में अपराधी के एनकाउटर को लेकर सवाल खड़े करते हुए बैज ने सरकार पर पाप धोने और असफलताओं को छुपाने के लिए ये छोटे एनकाउंटर करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बधाई भी दी है लेकिन यह भी कहा कि एक एनकाउंटर करने से पुलिस और सरकार को कौन सी बड़ी सफलता मिल गई है.

उन्होंने पलारी में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि दारू पीकर सड़क पर नाचते नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई के बजाय सरकार पुलिस पर कार्रवाई कर रही. उन्होंने टीआई के सतनामी समाज से होने के चलते निलंबित करने पर भी सरकार से सवाल किया है, और अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है .

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर से पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया है, पिता के लिए संघर्ष कड़ी बेटी के लिए ये बड़ी जीत है, और साय सरकार के मुंह में सबसे बड़ा तमाचा है.

DNA टेस्ट करने नवजात शिशु के शव को कब्र से निकाला, नाबालिग ने बच्चे को दिया था जन्म, कुछ घंटे बाद हुई थी मौत

बिलासपुर-   नाबालिग बालिका के नवजात शिशु के शव को 12 दिन बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया. दरअसल पुलिस ने कोर्ट से DNA टेस्ट करने के लिए शव को कब्र से निकालने की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने पर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही।

बता दें कि बीते दिनों कोटा क्षेत्र से एक मामला सामने आया था, जहां नाबालिग बालिका के साथ आरोपी युवक ने अनचार किया था. इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई और उसका प्रसव भी हुआ था, लेकिन नवजात शिशु की कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी.

इस मामले में आरोपी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन नवजात शिशु का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया गया. पुलिस ने इस मामले में DNA टेस्ट कराने के लिए नवजात के शव को जमीन से खोदकर बाहर निकालने की अनुमति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद शव को बाहर निकाला गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

अमित जोश एनकाउंटर केस : एसपी ने बताया – पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में 16 राउंड चलाई गोलियां, अमित को पकड़ना चैलेंजिंग था

दुर्ग-     भिलाई के कुख्यात अपराधी अमित जोश के एनकाउंटर के बाद आज दुर्ग पुलिस ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से एनकाउंटर से जुड़ी जनाकरी दी. वहीं दुर्ग पुलिस अब उन लोगों की तलाश में है, जिन्होंने पिछले पांच महीने तक अमित जोश की मदद की थी. एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला और निर्दोष लोगों पर चाकू गोली चलाने वाले अपराधियों का ऐसा ही हश्र होगा.

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अमित जोश के एनकाउंटर की जनाकरी देते हुते बताया कि इस एनकाउंटर में पुलिस की ओर से सेल्फ डिफेंस में करीब 16 राउंड गोलियां चलाई गई. अमित जोश की ओर से कितनी गोलिया चली है, यह फारेसिंग रिपोर्ट में आने के बाद ही पता चलेगा. उन्होने कहा कि अमित को पकड़ना काफी चैलेजिंग था. सीएम कान्फ्रेंस में भी गोलीकांड का मुद्दा उठा था, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने सर्विलांस में उसे रखा था. सुबह फारेसिंक की टीम ने आज फिर से अपनी बची हुई जांच शुरू कर क्राइम सीन में सर्चिंग की.

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि एनकाउंटर केस की न्यायिक जांच होती है. उन्होंने इसके लिए उन्होंने दुर्ग कलेक्टर को भी पत्र लिख दिया है. वहीं फारेसिंक टीम ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि अमित जोश खुद को बड़ा गुंडा बताने क्राइम को ग्लैमराइज करता था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अक्सर वह क्राइम वाली पोस्ट ही डालता था, ताकि लोग उसे फॉलो करें और उसकी बादशाहियत बरकरार रहे, लेकिन अपराधी ज्यादा दिनों तक पुलिस से नहीं बच सकता.

लोगों ने कहा – अब अपराधियों का मनोबल टूटेगा

बता दें कि अमित जोश पर 36 मामले दर्ज थे और पुलिस पर फाइरिंग का एक मामला और जुड़ गया. अमित ने जुर्म की दुनिया में 15 साल की उम्र की कदम रखा था और एक के बाद एक जुर्म करता चला गया. उस पर 12 से ज्यादा मामले सिर्फ चाकूबाजी के दर्ज हैं. वही 1 मामला हत्या के प्रयास का भी था. फिलहाल दुर्ग पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब पब्लिक का कहना है कि अब अपराधियों का मनोबल टूटेगा.

‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’, शराब के नशे में थाने में हंगामा मचाते हुए पुलिसकर्मियों को भाजपा नपं अध्यक्ष ने दी धमकी

बलौदाबाजार-     ‘मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं’ कहते हुए बीती रात पलारी थाना में हंगामा मचाने वाले भाजपा से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी के साथ दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन किया है. 

घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाया जा रहा था, और गाली-गलौज की जा रही थी. इस पर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया, जहाँ उनके साथ मारपीट की गई. उसके बाद थाना परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल थाने पहुंचे एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना रात्रि 9.30 बजे के आसपास की घटना है. थाना परिसर के सामने सड़क पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा और उनके साथियों द्वारा तेज आवाज में कार में गाना बजाया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों को शांत कराने भेजा गया था, जिनके साथ झूमाझटकी और मारपीट की गई. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े थाना पहुंचे थे, और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है.

एमएलसी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि

एएसपी ने बताया कि यशवर्धन वर्मा का मुलाहिजा करावाया गया, जिसमें डॉक्टर ने एमएलसी दी है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने शराब पी थी. उनकी ओर से जो आवेदन मिला है, उसके जांच के लिए टीम बनाई गई है, जिसका राजेश श्रीवास्तव नेतृत्व कर रहे हैं. मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है. एफआईआर के संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष बोले – यशवर्धन कभी नहीं पीते शराब

मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े ने बताया कि यशवर्धन वर्मा शराब कभी पीते नहीं. पुलिस वाले उनसे जबरदस्ती जाकर उलझे और मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया. पुलिस प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए थानेदार और आरक्षकों को निलंबित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस सिविल ड्रेस में गई थी, और मारपीट की, जिसका उनको अधिकार नहीं है, जिसके लिए निलंबित किया गया है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है. पुलिस पर शासन का दबाव है. वह निष्पक्ष होकर काम नहीं कर पा रही है. पलारी की घटना भी ऐसी ही है, जहाँ भाजपा के कहने पर बगैर जांच किए तीन पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है.

धर्मांतरण के मुद्दे पर गरमाई सियासत : प्रार्थना घर को लेकर आदिवासी और हिंदू संगठनों के बीच तनाव

बिलासपुर-     जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है. अब यह आग आदिवासी समुदाय के प्रार्थना घर को लेकर फैली है. जिसे लेकर सियासत भी गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. इतना ही नहीं, इस मुद्दे को लेकर सामाजिक लोग भी लामबंद होने लगे हैं. हिंदू संगठन और आदिवासी समाज खुलकर मुखर हो गए हैं.

रतनपुर से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पुडु के आश्रित ग्राम बंगलाभाठा में आदिवासी समाज ने आदिवासी सामुदाय के प्रार्थना सभा घर का निर्माण कराया है. बीते दिनों इसके उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ बिशप और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव बतौर अतिथि शामिल होने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हिन्दू संगठनों के साथ लामबंद हो गए और प्रार्थना घर के विरोध में उतर गए. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर प्रार्थना घर के बहाने क्षेत्र में धर्मांतरण के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए. कांग्रेस विधायक को ही कटघरे में खड़े कर दिया और कांग्रेस विधायक को धर्मांतरण का एजेंट बता दिया. इस विरोध के बीच प्रार्थना घर के उद्घाटन का कार्यक्रम जरूर टल गया. लेकिन अब इस पर सियासत और सामाजिक लामबंदी शुरू हो गई है, जिससे धर्मांतरण का मुद्दा सुलग गया है.

जानबूझकर धर्मांतरण के आड़ में की जा रही राजनीति- अटल श्रीवास्तव

कोटा के कांग्रेस विधायक और आदिवासी समाज के लोग इसे लेकर अब एकजुट हो गए हैं. कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने सीधे तौर पर धर्मांतरण के नाम पर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक का कहना है कि भाजपा और भगवा धारी गुंडे कोटा क्षेत्र में अशांति फैलाना चाहते हैं. इसलिए जानबूझकर धर्मांतरण के आड़ में इसपर राजनीति कर रहे हैं. प्रार्थना घर आदिवासी समुदाय ने मिलकर बनाया है. धर्म को मानने न मानने की सबकी अपनी स्वतंत्रता है. इसके बावजूद भाजपा और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले संगठन इसे धर्मांतरण से जोड़ रहे हैं. कांग्रेस विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यही स्थिति रही तो बलौदाबाजार और लोहारीडीह जैसी घटना यहां भी होगी. इधर कोटा विधायक के साथ आदिवासी समाज ने मामले में पुलिस से अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

संत समाज ने कोटा विधायक पर लगाया आरोप

अब इस मामले में संत समाज की भी एंट्री हो चुकी है. संत समाज ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदू समुदाय को “भगवा गुंडे” कहकर संबोधित किया है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. संत समाज और हिंदू संगठनों का कहना है कि विधायक धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहे हैं और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस संबंध में अखिल भारतीय संत समिति और सर्व हिंदू समाज ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है और विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो संत समाज उग्र आंदोलन करेगा.