जेएलकेएम रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पनेश्वर कुमार के विशाल बाईक रैली आज शामिल होंगे पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो रामगढ़ की पावन धरती में रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर विशाल बाईक रैली रामगढ़ में 09.11.2024 , दिन शनिवार आयोजित की जाएगी। इस रैली में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी , सक्रिय सदस्य तथा , समर्थित जनता उपस्थित रहेंगे। टाइगर जयराम महतो का विशाल बाइक रैली मुख्य रूप से बंजारी से आरंभ होते हुए सुभाष चौक ,टायर मोड, पटेल चौक, गंडके घाटी, गोडातु , जामसिंह चौक, दुलमी बाजार, प्रियातु चौक, बुध बाजार, बोंगसावरी, वीरहोन्हे, सिकनी मोड, चितरपुर बाजारटांड, बारलोंग, निर्मल महतो चौक कोठार तथा गोबरदरहा चौक में समापन की जाएगी*। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पार्टी के निष्ठावान, ऊर्जावान, क्रांतिकारी व शिक्षित प्रत्याशी पानेश्वर कुमार के पक्ष में विशाल बाईक जुलूस की जाएगी । रामगढ़ विधानसभा की जनता से अपील करेंगे कि इस बार बदलाव निश्चित तौर पर करें। क्योंकि झारखंड में अच्छा नीति नियम नहीं बनने से झारखंड के युवा नौजवान हमेशा ठगा हुआ महसूस करते हैं। सबों में एक उम्मीद जग्गी हुई है की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है। पार्टी के घोषणा पत्र का नाम प्रतिज्ञा पत्र रखा गया है। इस प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है कि खतियान आधारित नियोजन नीति 90/ 10 के फार्मूले को लागू किया जाएगा। महिलाओं के लिए तो पीजी की शिक्षा मुक्त होगी ।परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए निरोधक उपाय करते हुए यथासंभव परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा । सहायक शिक्षक, पारा टीचर एवं आंगनबाड़ी सेविका के लिए वेतनमान लागू किया जाएगा। उपायुक्त, जिला विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक के तीन सदस्य कमेटी के द्वारा स्थानीयता के आधार पर और डीएमएफटी के तर्ज पर सम्मानजनक मानदेय पर नियुक्ति होगी तथा चरणबाद तरीके से आउटसोर्सिंग को समाप्त किया जाएगा। बोल रही है तो के हितों को ध्यान में रखते हुए नई विस्थापन नीति बनाई जाएगी तथा सीएनटी और एसपीटी कानून को उसके मूल स्वरूप में शक्ति से लागू किया जाएगा ।
Nov 09 2024, 20:09