*भदोही में सोलर पंप लगवाएं किसान, मिलेगा 60 फीसदी अनुदान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना के तहत किसानों को सोलर फोटोवोल्टाइक इरीगेशन पंप के लिए 60 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। 40 प्रतिशत लागत से किसान तीन से 10 एचपी (अश्व शक्ति) के पंप के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि विभाग ने इसके लिए आवेदन मांगा है। चयन के बाद किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।जिले में वैसे तो नहर, नलकूप, निजी पंपिगसेट से किसान रबी और खरीफ सीजन में सिंचाई करते हैं, लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां अभी भी लो-वोल्टेज, बिजली कटौती से किसानों को दो-चार होना पड़ता है। ऐसे किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है। अब वह सिंचाई की सुविधा के लिए अनुदान पर सोलर पंप लगवा सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में प्रधानमंत्री कुसुम (किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान) योजना के तहत जिले में तीन, पांच, 7.5 और 10 हार्स पावर के सोलर पंप लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें तीन हार्स पावर के डीसी (डायरेक्ट करंट) व एसी (अल्टरनेटिंग करंट) सोलर पंप लगाए जाएंगे। जबकि अन्य हार्स पावर की श्रेणी में केवल एसी पंप लगाए जाएंगे। कृषि विभाग पंप लगाने के लिए किसानों से आवेदन लेने और पात्र लाभार्थियों को चयनित करने की प्रक्रिया में जुट गया है। योजना का लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किसानों को मिलेगा। किस पंप में किसानों को कितना मिलेगा अनुदान तीन हार्स पावर डीसी सोलर पंप की लागत 2,32,721 रुपये तय है। इसमें 1,39,633 रुपये अनुदान तो 88,088 रुपये किसान को लगाना होगा। तीन हार्स पावर एसी सोलर पंप की कुल लागत 2,30,445 रुपये तय है। इसमें 1,38,267 रुपये अनुदान तय है तो 87,178 रुपये कृषक अंश के रूप में किसान को लगाना होगा। पांच हार्स पावर एसी सोलर पंप की स्थापना में कुल लागत 3,27,498 रुपये तय की गई है। इसमें 1,25,999 रुपये किसान को लगाना होगा, जबकि 1,96,499 रुपये अनुदान मिलेगा। इसी तरह साढ़े सात हार्स पावर एसी पंप की कुल लागत 4,44,094 रुपये तय है। 2,66,456 रुपये अनुदान तो 1,72,638 रुपये कृषक अंश से लगाया जाएगा। 10 हार्सपावर सोलर पंप की कुल लागत 5,57,620 रुपये तय है। इसमें 2,66,456 रुपये अनुदान तय है तो 2,86,164 रुपये कृषक अंश के रूप में लगाना होगा।
Nov 09 2024, 16:53