/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz नार्वे से पधारे प्रवासी साहित्यकार डॉ शुक्ल का किया गया सारस्वत सम्मान Amethi
नार्वे से पधारे प्रवासी साहित्यकार डॉ शुक्ल का किया गया सारस्वत सम्मान

अमेठी। उत्तर रेलवे मेंस यूनियन के सभागार में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी एवं उदगार मंच सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में सारस्वत सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष उदगार मंच नरेन्द्र शुक्ल ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है, समाजोत्थान में जिसकी भूमिका अहम है।हमें निज भाषा पर गर्व होना चाहिए। मुख्य अतिथि भारतीय नार्वेजियन सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष,ख्यातिलब्ध प्रवासी साहित्यकार डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन में प्रवासी साहित्यकारों का योगदान सर्वोपरि है। दुनिया के लगभग सभी देशों में हिन्दी का प्रचालन है।हिन्दी साहित्य विश्वव्यापी बन चुकी है।

अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि गोस्वामी कृत श्रीरामचरितमानस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है।साहित्य किसी देश की सभ्यता एवं संस्कृति की धरोहर है।हिन्दी सागर भी ज्यादा गहरी है।कवयित्री प्रतिभा पाण्डेय ने पढ़ा 'विविध विधाओं का उद्गम है हिंदी, हिन्दी है हिंदुस्तान की' कवि रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा 'आवे गौरैया नाही हमरे दुआर हो।नरेंद्र शुक्ल ने पढ़ा 'जो न सबसे कह सके वह दर्द सबके पास है, किंतु रिश्तों को बचाने की जरूरत खास है'। ख़ाक सुल्तानपुरी ने पढ़ा,'फूल क्या छू लिया भूल हो ही गयी,हर कली मेरे प्रतिकूल हो ही गयी।हरिनाथ शुक्ल हरि ने पढ़ा 'घटा घिर घाट आयी हो तो समझो छठ आयी है 'सुरेश शुक्ल नवीन ने पढ़ा 'घिरे जब मुश्किलों में भी निकलना हमने सीखा है'।

जगदम्बा प्रसाद तिवारी 'मधुर' ने पढ़ा 'सुन सखी सइयां नीम कै छइयां, बाकी सब पतझड़ के पात', रामबदन शुक्ल 'पथिक' ने पढ़ा दिल तोड़ने वाले नही दिल को मिलाते हैं ' वरेण्य साहित्यकारों में श्रीनारायण लाल श्रीवास्तव श्रीश, आयोजिका डॉ पूनम मिश्र,श्रीमती रामकुमारी साहू ,श्रीनाथ मौर्य, कुंज बिहारी मौर्य 'काका श्री', डॉ अभिमन्यु पाण्डेय,

धवल मिश्र एवं अजय विक्रम सिंह ने अपनी रसभरी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मान समारोह में अवधी साहित्य संस्थान द्वारा नार्वे से पधारे प्रवासी साहित्यकार डॉ सुरेश चन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' का सारस्वत सम्मान स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया।साथ ही सभी कवियों एवं साहित्यकारों को भी अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का संचालन ख्यातिलब्ध साहित्यकार हरिनाथ शुक्ल 'हरि' ने किया।

अमेठी के धान क्रय केंद्र पर एडीएम का औचक निरीक्षण, पारदर्शिता व किसान हितों पर विशेष ध्यान

अमेठी। आज अमेठी के एडीएम महोदय ने गौरीगंज स्थित राष्ट्रीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक किसान को सम्मान और सुविधा मिले, ताकि फसल की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान एडीएम महोदय ने क्रय प्रक्रिया, गुणवत्ता मापदंड और किसानों को दी जाने वाली जानकारी का गहन अवलोकन किया। उन्होंने सूचना पट्ट व नियमावली की जांच करते हुए यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक किसान को उनकी फसल के सही मूल्य, नियम, और खरीद प्रक्रिया की समुचित जानकारी बिना किसी कठिनाई के मिले।

एडीएम महोदय ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों का उद्देश्य किसानों के लिए सुगमता और पारदर्शिता की स्थापना होनी चाहिए, जिससे किसान समुदाय के मन में एक मजबूत विश्वास का संचार हो।

इस निरीक्षण से न केवल किसानों को एक नया उत्साह मिला है, बल्कि यह प्रशासन द्वारा किसान हितों के प्रति एक दृढ़ संकल्प की स्पष्ट अभिव्यक्ति है। यह कदम अमेठी में कृषि व्यवस्था को अधिक सशक्त बनाने और किसान हितैषी प्रणाली को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को भी उजागर करता है।

चकबंदी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक किया।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रही चकबंदी प्रक्रिया के संबंध में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से जानकारी ली जिस पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में चकबंदी की प्रक्रिया में 52 गांव शामिल थे जिसमें से अब तक 6 गांव की चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है गांव के अभिलेख तहसील को भेजे जा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त धारा 7 में 11 गांव, धारा 8 में 3 गांव, धारा 9 में 1 गांव, धारा 10 में 9 गांव, धारा 20 में 9 गांव तथा धारा 27 में 11 गांवों में कार्य चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार करें साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे हैं उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन कर चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं, किसी भी गांव में चकबंदी प्रक्रिया को रोका न जाए सभी गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए।

बैठक में उन्होंने चकबंदी के तहत लंबित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्य करते हुए चकबंदी की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह सहित समस्त चकबंदी अधिकारी, सहायक संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक: संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं में एकजुटता पर जोर

गौरीगंज, अमेठी – समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने तथा कार्यकर्ताओं के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की, और जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजेश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पार्टी की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग और समर्पण की भावना से कार्य करें।

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित सदस्यों में संग्राम सिंह, चन्द्र शेवार पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह (कोहलू), घनश्याम सिंह, शहवाज, राकेश कौहार, मनीराम वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश यादव, यदुनन्दन, दीपू, मुकेश विश्वकर्मा, अशोक, सोनू अंसारी, धर्मेन्द्र पाली, जनन्नाथ पासी, और महेन्द्र यादव शामिल रहे।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

अमेठी शहर में भीड़ से नहीं मिल रहा निजात

अमेठी। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहिर है। विधायक महराजी देवी है। नगर पंचायत अध्यक्ष अंन्जू कसौधन है। ब्लॉक प्रमुख मन्जू मौर्य है। सब भारतीय जनता पार्टी समर्थित है। लेकिन जनता के लिए सोचने के लिए फुर्सत नही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। शासनादेश का उल्लंघन हो रहा है। पटरी पर अबैध कब्जा कर गुमटी रखी है। और तो और पटरी दुकानदार अपनी दुकान सजा रखी है। लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी के फुटपाथ पर अतिक्रमण है। जबकि यातायात बिभाग वाहन चेकिंग के नाम वाहन मालिको को बेहद तंग करती है। जबकि आरटीओ बिभाग को रोड टैक्स जमा करते है। लेकिन आरटीओ बिभाग और लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई के अधिकारी और अभियन्ताओ के जरिए सुविधा नही मिल रही है।

मुख्य सड़क के किनारे किनारे पटरी पर दुकानदारो के दुकानो के दरवाजे खुले है ।इनके ग्राहक और उपभोक्ताओ की वाहन सडक के परीधि मे अक्सर खडे होते है। ई-रिक्शा की बाढ सी आ गई है। रोज रोज नगर पंचायत अमेठी टैक्सी स्टैंड के लोग बीस बीस रूपए वसूली शहर भर मे करते है। ई-रिक्शा बीच सड़क मार्ग पर थिरकते है। जहा चाहे खडा करते है। जहा चाहे सवारी चढाते है। जहा चाहे सवारी उतरते है। भीड का जाम लगने पर पुलिस लगती है। चौराहे और तिराहे पर होमगार्ड और पीआरडी के जवान डयूटी पर लगते है। होमगार्ड और पीआरडी जवान के ईद गिर्द ठेला खडाकर दुकानदार रोजी चलाते है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी शासनादेश का पालन कैसे करे। जनप्रतिनिध की वोट राजनीति अब शासनादेश का खुलेआम उल्लंघन कर हो रहा है। मुख्य सड़क मार्ग किनारे प्राईबेट टैक्सी स्टैंड लगाता है। जो प्राईबेट टैक्सी राजस्व अभिलेखो मे कही दर्ज नही है। सूत्र बताते है कि पुलिस प्रशासन प्रत्येक टैक्सी स्टैंड से दस हजार रुपए प्रतिमाह अवैध वसूली करती है। ग्रामीणो ने शासन प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की मांग उठाई।

सेनानी उत्तराधिकार परिवार की बैठक सम्पन्न

अमेठी।स्वंतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों की बैठक तहसील अमेठी के सभागर में एसडीएम के निदेर्शानुसार नायब तहसीलदार अमेठी महोदय की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीओ पंचायत ब्लॉक अमेठी भी उपस्थित रहे बाकी ब्लाक और राजस्व और मेडिकल विभाग के कोई भी कर्मचारी नहीं उपस्थित हुए एसडीएम साहब के निदेर्शों के बावजूद भी े आज की मीटिंग में अग्रिम कार्यवाही और पिछली मीटिंग में दी गई समस्या पर विचार करते हुए उन्हें पूरा कराने का निर्देश दिया गयो साथ ही स्वतंत्रतासंग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों की सूची जिलाधिकारी के पास जल्द से जल्द पहुंचने का आश्वसन दिया गया।

अन्य कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है ेबैठक में शामिल स्वंतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी के तहसील अमेठी के अध्यक्ष रमानिवास मिश्रा , तहसील अमेठी उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र शुक्ला तहसील अमेठी के महामंत्री वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी जी , तहसीलअमेठी सचिव अभिषेक कुमार पाण्डेय कोषाध्यक्ष जितेंद्र देव मिश्रा , तहसील अमेठी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार के पदाधिकारी एवम सम्मानित सभी सदस्य गण उपस्थित रहे और अपनी समस्या को बताते हुए संगठन को सम्मानित किए जाने के संबंध में अधिकारी गण से विचार विमर्श किया गया।

जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन 07 नवम्बर को अम्बेडकर स्टेडियम में

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 07 नवम्बर 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 08 नवम्बर 2024 तथा जिला खेल कार्यालय रामपुर में 11 नवम्बर 2024 से 16 नवम्बर 2024 तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 07 नवम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगा।

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप का करें प्रयोग

अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि शीतऋतु में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत 05 नवम्बर 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप तथा पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा एस0आई0 गौरीगंज को ए0सी0सी0 टिकरिया एवं गौरीगंज के मुख्य चौराहों पर चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे तथा उक्त निर्देश के क्रम में आज जाफरगंज मण्डी में 27 ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा किया गया।

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ

अमेठी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के समन्वय से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने आए हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना से खेले, पूरी मेहनत और लगन के साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता में अपने कौशल का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है आप लोग पढ़ाई पर भी ध्यान दें उसमें भी कड़ी मेहनत करें। इस अवसर पर डीएम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

उप क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ खां ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में किया जा रहा है यह प्रतियोगिता 6 से 9 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 मंडल के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं प्रतियोगिता का समापन 9 नवंबर 2024 को किया जाएगा जिसमें विजेता टीम को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ अब्दुल हमीद ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अयोध्या मंडल अयोध्या चंचल मिश्रा, मंडल सचिव हैंडबॉल संघ प्रमेंद्र सिंह, इंटरनेशनल कोच मोहम्मद तौहीन, सहसचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ अमित पांडे, जिला ओलंपिक संघ अमेठी संदीप सिंह, उप क्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

शब्बीर की बेटी के निकाह का कार्ड चर्चा में,कार्ड देखकर सभी चौंके

अमेठी।उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।यहां एक मुस्लिम ने अपने बेटी के निकाह के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाकर सबको चौंका दिया है।जिसने भी कार्ड देखा उसे यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर निकाह के कार्ड में हिंदू भगवानों की फोटो कैसे छप सकती है।निकाह के कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।ये कार्ड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि मामला अमेठी जिले के सिंहपुर ब्लाक के पूरे अल्लादीन गांव का है।अल्लादीन‌ गांव के शब्बीर टाइगर की बेटी का निकाह 8 नवंबर को होना है।शब्बीर ने अपने बेटी की निकाह के कार्ड में हिंदू देवी-देवताओं की फोटो छपवाई है।शब्बीर ने कार्ड पर गणेश भगवान के साथ कृष्ण और राधा की फोटो छपवाई है।रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से शब्बीर की बेटी सायमा बानो‌ का 8 नवंबर को निकाह होना है।

शब्बीर टाइगर का कहना है कि हिंदू भाइयों के लिए हमने उनके देवी-देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है, जिससे सामाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा साथ ही भाई चारा भी बढ़ेगा। वहीं जब कुछ लोगों ने शब्बीर से कहा कि आपका समाज इसका कोई विरोध करेगा तो इसपर शब्बीर ने कहा कि सिर्फ कहने भर के लिए हिंदू-मुस्लिम हैं।शरीर में तो सभी के खून का रंग एक ही है।हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।