बाल श्रम की रोकथाम के लिए संचालित दुकानों और होटलों की चेकिंग की गयी
गोण्डा। शासन द्वारा चलाए जा रहे बाल श्रम मुक्त अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी टीम द्वारा थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत बालपुर बाजार में संचालित दुकानों, होटलों और दुकानों की चेकिंग की गयी।
अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों के बारे मे दुकानदारों को अवगत कराया एवं हिदायत दी गई की भविष्य में किसी भी प्रकार के बच्चों से बाल श्रम ना कराये यदि बाल श्रम कराते पकड़े जाते हैं तो थाना ए0एच0टी0 प्रभारी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जायेगी। अभियान के दौरान मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बच्चों को भी जागरूक किया गया और महिलाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में अवगत कराया गया।
अभियान के दौरान ही थाना ए0एच0टी0यू0 से प्रभारी नि0 लाल बिहारी, आरक्षी चन्द्रशेखर यादव और महिला आरक्षी मीनू यादव, चाइल्ड लाइन गोण्डा से माखन लाल तिवारी व अपराजिता सामाजिक समिति गोण्डा से आत्रेय त्रिपाठी के साथ बालिका संरक्षण गृह/गोण्डा प्रोटेक्शन चिल्ड्रेन होम/बालगृह शिशु/विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण जनपद गोण्डा पहुंचकर निरीक्षण करते हुए बालक/बालिकाओं से वातार्लाप किया गया।
Nov 09 2024, 13:19