शंकरगढ़ में राजस्व विभाग ने उच्च न्यायालय की उड़ाई धज्जियां
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़ प्रयागराज। योगी सरकार जहां एक ओर सड़क भूमि पर अवैध कब्जों को लेकर सख्ताई से कार्रवाई करने का दावा करती है वहीं शंकरगढ़ के डाकघर के सामने ज्यादातर जगहों पर सड़कों की आड़ में धड़ल्ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं । जहां भी सड़के बनाई जाती हैं वह जगह की चौड़ाई सरकारी रिकॉर्ड में ज्यादा होती है जबकि उसे बनाते समय कम चौड़ा किया जाता ह।
ै जिससे उस जगह के आसपास रहने वाले मौका देखते ही उस खाली पड़ी सरकारी जगह पर पहले तो लोहे की चादर डालकर कब्जा किया जाता है बाद में प्रशासन की लापरवाही के चलते उस पर पूरी तरह से कब्जा कर पक्का निर्माण कर लेते हैं । आप को बता दें कि शंकरगढ़ में करीब 80% ज्यादा सड़के और रास्ते सिकुड़ चुके हैं इनका खामियाजा भी लोगों को ही भुगतना पड़ता है , कुछ ऐसा ही नजारा शंकरगढ़ सदर बाजार डाकघर के सामने सड़क के पूरब तरफ का भी है ।
जहां पर सरकारी रिकॉर्ड में 45 से 50 फिट है जबकि संबंधित विभाग द्वारा सड़क केवल करीब 15 से 20 फीट ही चौड़ी बनाई गई है जिस कारण बाकी बची सरकारी जमीन के मालिक आसपास के वरिष्ठ पत्रकार व दुकानदार ही बन बैठे हैं और उन्होंने पक्का निर्माण कार्य करा कर कमर्शियल व्यवसाय भी कर रहे हैं । अब तो हालात यह हो गया हैं कि किसी को अगर दुकान से सामान लेना व डाकघर जाना हो तो उसे अपने वाहन सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है जिससे जाम की समस्या बढ़ जाती है । इस जगह सड़क इतनी ज्यादा सिकुड़ चुकी है कि करीब 15 से 20 फीट की सड़क से स्कूली वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है ।
आपको बता दे की शंकरगढ़ के समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने कुछ वर्ष पूर्व आईजीआरएस पर शिकायत की थी ,कार्रवाई नहीं होने से घनश्याम केसरवानी ने जिलाधिकारी प्रयागराज के खिलाफ कोर्ट आफ कंटेम्प्ट दाखिल कर उच्च न्यायाधीश द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर 6 दिसंबर को जिलाधिकारी प्रयागराज को तलब किया गया है । लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन अब तक चुप्पी साधी हुई है ,उच्च न्यायालय की धज्जियां उड़ाते हुए राजस्व विभाग के कर्मचारी व अधिकारी अवैध कब्जा धारियों से मोटी रकम लेकर उक्त सड़क की भूमि को आबादी दिखाने का प्रयास कर रही है । इस संबंध में जब तहसीलदार बारा से सियूजी नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।
Nov 09 2024, 10:01