/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 9 नवंबर को कल्पना सोरेन आएंगी बड़कागांव, महागठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में करेंगी चुनावी जनसभा RAMGARH NEWS
9 नवंबर को कल्पना सोरेन आएंगी बड़कागांव, महागठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में करेंगी चुनावी जनसभा
रामगढ : गांडेय विधायक व स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन 9 नवंबर दिन शनिवार को बड़कागांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी। महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के पक्ष में यह चुनावी जनसभा होना है जो बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल मैदान फुटबॉल ग्राउंड में होगा। उक्त जनसभा में बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू से लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे होगी व उक्त कार्यक्रम में महागठबंधन के कई नेता व पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अनेक मंत्री एवं अनेक विधायकों ने शपथ पत्र में झूठी जानकारी दी -- प्रतुल शाह देव
रामगढ : रामगढ़ के पटेल चौक स्थित भाजपा के मुख्य चुनावी कार्यालय में भाजपा और आजसू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इंडि गटबंधन पर पड़ा आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कई संपत्तियां और आयु के बारे में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी। उनके देखा देखी अनेक मंत्री और विधायकों का शपथ पत्र भी जांच के दायरे में आ गया है।नवीनतम उदाहरण बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद का है।अपने चुनावी शपथ पत्र में उन पर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लग रहा है।विधायक अम्बा प्रसाद 'अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन' चला रही है जिसको अपने हलफनामा में छुपाया है। विधायक महोदया के द्वारा इसे छुपाना कई प्रश्नों को जन्म देता है। उनको तो स्पष्ट करना चाहिए था कि इस फाउंडेशन में कितने का टर्नओवर है।क्योंकि हमारे पास प्राप्त दस्तावेज के अनुसार एक ट्रस्टी वह भी हैं। प्रतुल ने कहा कि इसके अलावे विधायक अपने लेटर हेड में हज़ारीबाग़ स्थित हुरहुरू आवास बताती है,लेकिन शपथपत्र में हुरहुरू हज़ारीबाग़ का जिक्र नही की है । विधायक अपना स्थायी पता अपने पैतृक घर ग्राम पहरा, केरेडारी, जिला हज़ारीबाग़ बताई है। लेकिन स्थायी पता में घर,जमीन का विवरण और उसका कीमत नही बताई है। जबकि ये उनका पैतृक घर है। जानकारी के मुताबिक पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी नहीं हुआ है।फिर उन्होंने अपने हिस्से को क्यों छुपाया।एक तरफ वह सेल्फ डिपेंडेंट बताती है वहीं उसका पूरा परिवार चुनाव प्रचार में लगा हुआ है। इसके साथ अम्बा प्रसाद के तीन बैंक खातों में खाता नंबर......4390में 24.00 लाख रुपए, खाता नंबर ........5937 में 0.25 लाख रुपया,खाता नंबर .….....4041 में 4.18 लाख रुपया यानी कुल 28 लाख 43 हजार प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रिज किया है। लेकिन शपथ पत्र में तीन बैंक खातों में लगभग 32 लाख रुपया बताया है। विधायक महोदया को बताना चाहिए कि जब एक बार किसी एजेंसी ने अकाउंट फ्रीज कर लिया तो फिर वह उसे अपने अकाउंट में किस तरह दिखा रही हैं ।और यह चार लाख का अंतर भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। वैसे अम्बा प्रसाद के पास जितना नगदी,बैंक में जमा या अपनी संपत्ति बताती है,उसका उतना वेतन भी नही मिला है।प्रतुल ने कहा कि अपने आप को धरना एक्सपर्ट कहने वाला परिवार धरना का व्यापार करता है। इनके कार्यकाल में विस्थापितों का घर उजाड़ा गया और इनके महल खड़े होते गए।बालू, कोयला जमीन कब्जा का धंधा करने का भी इन पर आरोप लगा। आज की प्रेस वार्ता में आजसू के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता विजय साहू,रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, राजीव पामदत्त, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित थे
जेएलकेएम रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पनेश्वर कुमार के विशाल बाईक रैली आज शामिल होंगे पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा की पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो रामगढ़ की पावन धरती में रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर विशाल बाईक रैली रामगढ़ में 09.11.2024 , दिन शनिवार आयोजित की जाएगी। इस रैली में पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी , सक्रिय सदस्य तथा , समर्थित जनता उपस्थित रहेंगे। टाइगर जयराम महतो का विशाल बाइक रैली मुख्य रूप से बंजारी से आरंभ होते हुए सुभाष चौक ,टायर मोड, पटेल चौक, गंडके घाटी, गोडातु , जामसिंह चौक, दुलमी बाजार, प्रियातु चौक, बुध बाजार, बोंगसावरी, वीरहोन्हे, सिकनी मोड, चितरपुर बाजारटांड, बारलोंग, निर्मल महतो चौक कोठार तथा गोबरदरहा चौक में समापन की जाएगी*। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी पार्टी के निष्ठावान, ऊर्जावान, क्रांतिकारी व शिक्षित प्रत्याशी पानेश्वर कुमार के पक्ष में विशाल बाईक जुलूस की जाएगी । रामगढ़ विधानसभा की जनता से अपील करेंगे कि इस बार बदलाव निश्चित तौर पर करें। क्योंकि झारखंड में अच्छा नीति नियम नहीं बनने से झारखंड के युवा नौजवान हमेशा ठगा हुआ महसूस करते हैं। सबों में एक उम्मीद जग्गी हुई है की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है। पार्टी के घोषणा पत्र का नाम प्रतिज्ञा पत्र रखा गया है। इस प्रतिज्ञा पत्र में कहा गया है कि खतियान आधारित नियोजन नीति 90/ 10 के फार्मूले को लागू किया जाएगा। महिलाओं के लिए तो पीजी की शिक्षा मुक्त होगी ।परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए निरोधक उपाय करते हुए यथासंभव परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा । सहायक शिक्षक, पारा टीचर एवं आंगनबाड़ी सेविका के लिए वेतनमान लागू किया जाएगा। उपायुक्त, जिला विकास पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक के तीन सदस्य कमेटी के द्वारा स्थानीयता के आधार पर और डीएमएफटी के तर्ज पर सम्मानजनक मानदेय पर नियुक्ति होगी तथा चरणबाद तरीके से आउटसोर्सिंग को समाप्त किया जाएगा। बोल रही है तो के हितों को ध्यान में रखते हुए नई विस्थापन नीति बनाई जाएगी तथा सीएनटी और एसपीटी कानून को उसके मूल स्वरूप में शक्ति से लागू किया जाएगा ।
कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने छठ महापर्व कर दिया अस्चलगामी सूर्य को अर्घ्य

रामगढ़ : लोक आस्था का महापर्व छठ खरना के साथ शुरु हो गया है। जिसे छठवर्ती पूरे विधिविधान के साथ कर रही है। गुरुवार को अस्चलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस पूजा की विधिविधान व निर्जला उपवास की शुरुआत छठव्रतियों द्वारा खरना के साथ बुधवार की शाम से ही शुरु कर दिया है। इस बार कांग्रेस की रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी ममता देवी भी छठ महावर्त कर रही है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के दुलमी प्रखंड स्तिथ होहद गाँव अपने घर मे पूरे परिवार के साथ छठ महापर्व का खरना प्रसाद ग्रहण किया। निर्जला उपवास की शुरुआत की। साथ ही गुरुवार को होहद के छठ घाट में अस्चलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। ममता देवी ने कहां की छठ महापर्व के साथ चुनाव के महापर्व भी चल रहा है। जिसमें छठ के विधिविधान से उपासना के साथ चुनाव प्रसार भी कर रही हूं। ताकि पूजा भी पूरे विधिविधान से संपन्न हो और चुनाव प्रसार में भी कोई कमी नही रहे। ममता ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से छठ पर्व करती आ रही है। यह उनका तीसरा वर्ष है। छठ महापर्व के खरना के साथ लगभग 36 घंटे का निर्जला व्रत का आरंभ हो जाता है। इस दिन से रोटी, गुड़ की खीर और फल का भोग लगाया जाता है। खरना वाले दिन भगवान का विशेष प्रसाद व्रत रखने वाले ही तैयार करते हैं और शाम के समय भगवान को अर्पित करने के बाद ही वह उसे ग्रहण करते हैं। खरना से जो उपवास आरंभ होता है वह सप्तमी तिथि के दिन अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होता है
रामगढ डीसी और एसपी ने सभी छठ धाट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

रामगढ: चंदन कुमार, (भा०प्र०से०) उपायुक्त, रामगढ़, अजय कुमार,(भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ थाना अंतर्गत बिजुलिया छठ घाट, दामोदर नदी छठ घाट एवं मरार छठ घाट तथा बरकाकाना ओ०पी० अंतर्गत बरकाकाना छठ घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा थाना प्रभारी, रामगढ़ एवं ओ०पी० प्रभारी, बरकाकाना को आवश्यक निर्देश दिया।
अम्बा प्रसाद के पक्ष में भाकपा-माले ने पहाड़ी गांवों में की ग्राम सभा और रैली

रामगढ : इंडिया गठबंधन के घटक दल भाकपा-माले ने पतरातु प्रखंड के पूर्व क्षेत्र के पहाड़ी गांवों अरमदाग, कडरु, दाडीदाग, बारीडीह आदि में गांवों में ने ग्राम सभा की और रैली किया। माले नेता हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बडाईक, प्रोफेसर शहनवाज खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप चक्रवर्ती, देवानंद गोप, पवन गोप, मुखिया भुनेश्वर बेदिया, सहजनाथ बेदिया, सोहन बेदिया, एवम अन्य माले कार्यकर्ताओं ने अरमादाग, कडरु, दाडीदाग, बारीडीह आदि गांवों में सैंकड़ो की संख्या में उत्साहवर्धक जनसंपर्क, ग्राम सभा कर अंबा प्रसाद को हाथ छाप पर वोट करने की अपील गई। महिला, पुरुष, नौजवानों ने जत्थावार गांव में जोशपूर्ण मार्च करते हुए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुश्री अम्बा प्रसाद को जीताने का संकल्प लिया और कॉरपोरेट को चोट दो, अंबा प्रसाद वोट दो के जोरदार नारेबाजी की गई। ग्राम सभा में वकताओं ने कहा कि भाजपा गठबंधन द्वारा झारखंड की खनिज संपदा, किसानों की जमीन एवम जंगल को कॉरपोरेट घरानों को सौंपने की तैयारी चल रही है। बुलडोजर के जरिए यहां के आदिवासियों, किसानों को विस्थापित करने की मंसूबा बना रही है जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
गोला स्थित कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई

रामगढ : गोला स्थित कांग्रेस कार्यालय में इंडिया गठबंधन की एक अति आवश्यक बैठक रखी गई । जिसकी अध्यक्षता बजरंग महतो ने की बैठक में गोला प्रखंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें एक संकल्प लिया गया है 20 तारीख को प्रत्याशी ममता देवी को भारी मतों से विजय दिलाएं और झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सतीश मुर्मू कपिल महतो फकरुद्दीन अंसारी साजिद आलम करण नायक बरतू करमाली किंग कोंग कृष्णा चौधरी जीतलाल टुडू सुनील करमाली करमू नायक शाहरुख मलिक फॉरेन आलम नायक कीर्ति करमेल कृष्णा मरांडी गणेश करमाली महेश सोरेन सुखदेव सोरेण निर्मल महतो रामदेव महतो हरिचरण मुंडा सहित दर्जनों लोग शामिल थे!
भाकपा माले मांडू प्रखंड कमिटी के द्वारा रूस क्रांति दिवस मनाया

रामगढ : रूस क्रांति दिवस भाकपा माले मांडू प्रखंड कमिटी के द्वारा आरा कार्यालय में मनाया गया। सबसे पेहले भाकपा-माले के द्वारा रूस क्रांति के नायक कॉलमार्क्स लेनिन के चित्र पर माल्यार्पण भाकपा माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया के द्वारा किया गया। वक्ता कामरेड भुनेश्वर बेदिया ने कहा की कारपोरेट लूट के लिए भाजपा पूरी ताकत के साथ लगी हुईं है ताकि झारखण्ड के खनिज संसाधनों को अडानी अंबानी को दे सके! इसलिए अब एक एक कार्यकर्त्ता को घर में बैठने का समय नहीं है पूरी ताकत इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को जिताने में लगा देना होगा! जनसंपर्क अभियान को तेज़ कर देना होगा और महागठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में एक एक वोट देने के लिए जनता से अपील करना होगा! इस अवसर पर जयबीर हांसदा , महादेव मरांडी,लाली बेदिया, प्रयाग महतो, भीम महतो,जयनंदन गोप, रामसिंह मरांडी, लाका बेदिया, जावेद खान, जुगनू महतो, कांति देवी, जगदेव रजवार, पवन मुर्मू, अरविंद मुर्मू, रूपन गोप, बीरबल हांसदा, कर्मा मांझी, एतवा मुंडा, धनीराम बास्के, कमलेश सोरेन, भोला मुर्मू, सूरज मुर्मू, जोधन किस्कू, चेतलाल हेंब्रम, विष्णु टुडू, मुनीश टुडू, मनोज मुर्मू, संजुल मुर्मू, रामलाल मरांडी, संजू बास्के, प्रकाश मरांडी, एवं अन्य साथी शामिल हुए!
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पांचवे दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़: सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर पांचवे दिन प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के पांचवे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समुदाय के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। प्रभातफेरी में लोग साध संगत के साथ सबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। इशांत सिंह सलूजा निशान साहिब की अगुवाई कर निशान साहब लेकर संगत की अगुवाई करते हुए आगे चल रहे थे "ऐसा नाम निरंजन होई, सबे घट रामा बोले जैसे सबद से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। प्रभातफेरी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर किला मंदिर पुराना बस स्टैंड होते हुए बिजोलिया नया बस स्टैंड होते हुए स्व जोगिंदर सिंह जैसल सरदार इंद्रजीत सिंह जस्सल के आवास पहुंची, यहां जस्सल परिवार के द्वारा समूह एवं संगत का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से रविंदर कौर पवार ने अविनाश कौर जस्सल जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, मीत प्रधान हैप्पी छाबड़ा,विंकल कालरा जोगिंदर सिंह जग्गी तेजिंदर सिंह सोनी, प्रीतम सिंह कालरा रघुवीर सिंह, जसविंदर सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह जैसल कुलजीत सिंह कालरा इंद्रजीत सिंह होरा रमन सिंह कोहली कशिश छाबडा मनमोहन लांबा अंकित कालरा प्रसिद्ध सबद गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा पुष्पेंद्र सिंह छाबड़ा गुरदीप सिंह सैनी विक्की छाबड़ा हरेंद्र छाबड़ा राजू छाबड़ा गुरप्रीत सिंह बबलू छाबड़ा गुरजीत सिंह शान कुलवंत सिंह मारवाह रोमी छाबड़ा जगजीत सिंह जग्गी राजू नंदा अंगद चंडोक गुरजीत. सिंह सलूजा, इकबाल सिंह, यश छाबड़ा, जिगर छाबड़ा, जसकीरत भाटिया, जगजीत सिंह राजा कालरा, नीतू सिंह जस्सल, स्वीटी सोनी, चरणजीत जॉली सुमी जोली, गुरबख्श कौर, रंजीत कौर मनप्रीत कौर सैनी बलविंदर कौर सतविंदर कौर आदि शामिल हुई।
महाआस्था और उपासना का महापर्व में छठ घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रामगढ (रजरप्पा ) : रजरप्पा क्षेत्र में अटूट आस्था और उपासना का महापर्व पर एवं भगवान सूर्य देवता की आराधना का चार दिवसीय महापर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य का आराधना में ध्यान देकर पूजा का उपवास व्रत रखे हैं गुरुवार को देर शाम छठ घाटों में डूबते हुए सूर्य को छठ व्रत सहित श्रद्धांलुओं ने दिया,अर्घ्य इस मौके पर रजरप्पा कोयलाचल क्षेत्र के दामोदर नदी छठ,घाट,तालाब नाला छठ घाटों आदि स्थानों में अस्ताचलगामी गामी सूर्य को लोगों ने अर्घ्य दिया चार दिनों तक चलने वाला आस्था उपासना और आराधना का पर्व में निर्जला उपवास महापर्व पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है पहले दिन भगवान भास्कर को दिया गया, जगह-जगह पर छठ के धार्मिक गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में डूबा रहा, कई स्थानों पर विभिन्न घाटों को बिजली की रंग बिरंगी चकाचौध रोशनी से सजाया गया,अर्घ्य अपने-अपने क्षेत्र के तालाब नदी नाला भगवान सूर्य देवता का आराध्या रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई! इस मौके पर रजरप्पा क्षेत्र के कुंदरु कला बारलोंग रजरप्पा मंदिर दामोदर भैरवी संगम स्थल, रजरप्पा आवासीय कॉलोनी चितरपुर, छोटकी पोना, बड़की पोना, माइल, छत्तरमांडू मरगमर्चा, दुलमी क्षेत्र के सोसो उसरा कुलही, पोटमदगा प्रियातु सिकनी, होहद, बॉन्गसॉरी चटाग आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था और उपासना के महापर्व पर छठ घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था चल गामी सूर्य देवता को अर्घ्य दिया गया!