सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करके रोमांचित हो रहे एनसीसी कैडेट
नवाबगंज (गोंडा)।नंदिनी नगर महाविद्यालय में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जो 5 नवंबर से प्रारंभ है, 554 छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान सैन्य अभ्यास के अंतर्गत ड्रिल, मैप रीडिंग, क्वार्टर गार्ड की तैयारी, फायरिंग के तरीकों का अभ्यास कराया जा रहा है। शिविर में प्रशिक्षण के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रदान किया जा रहे हैं। गोंडा प्रशासन की तरफ से चिकित्सकों की टीम बराबर सहयोग प्रदान कर रही है, पुलिस प्रशासन गोंडा के तत्वाधान में यातायात टीम द्वारा आकर कैडेटो को जागरुक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का शपथ दिलाया गया। फायर ब्रिगेड टीम द्वारा किस तरह से विषम परिस्थितियों में आग पर काबू किया जाए डेमो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में प्रतिदिन सैनिक रूटिंग के अंतर्गत क्रियाकलाप कराया जा रहा है।
कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर के अथक प्रयास से प्रत्येक कैडेटों को इस योग्य बनाया जा रहा है कि वे विषम परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए समाज एवं देश की सेवा भी कर सके। प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह द्वारा सभी कंपनियों की देखरेख एवं रिपोर्टिंग विधिवत की जा रही है साथ ही सेना के अधिकारियों एवं उपस्थित एनसीसी अधिकारियों को भी मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। कैडेटों को फायरिंग करके एक अलग ही रोमांच की अनुभूति हो रही है, छात्राएं जो पहली बार सैन्य हथियारों से परिचित होकर फायरिंग कर रही है वह इसे अपना ऐतिहासिक पल बता रही है।
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में कैंप कमांडेंट के अतिरिक्त मेजर राजेश द्विवेदी, लेफ्टिनेंट नरेंद्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभपांडे, लेफ्टिनेंट संजय शुक्ला, लेफ्टिनेंट राहुल यादव का महत्वपूर्ण योगदान है।
Nov 08 2024, 17:44