पुलिस अधीक्षक द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान खैरा भवानी मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान थाना को० नगर क्षेत्रांतर्गत खैरा भवानी मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया। तत्पश्चात छठव्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुरूष/महिला पुलिस के जवानों की सतर्कता को परखा गया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही बताया गया कि छठव्रती महिलाओं के पूजन-अर्चन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे ।
जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना/दुर्घटना न घटित होने पाये।उन्होंने परिसर में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरों को चेक कर सम्बन्धित अधि०/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। छठ पर्व के दृष्टिगत महिलाओं के पूजन-अर्चन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है। बालिकाओं/महिलाओं के साथ छेड़छाड की सम्भावना के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला/पुरूष जवानों के अतिरिक्त एण्टी रोमियों की टीम को भी लगाया गया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ बनाये रखने हेतु ड्रोन कैमरे की मदद से भी खैरा भवानी मंदिर, घाट एवं आने-जाने वाले मार्गो पर निगरानी रखी जा रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वीमनोज कुमार रावत, प्रशिक्षु उपाधीक्षक उदित नारायण पालीवाल, प्र०नि० मनोज कुमार पाठक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Nov 08 2024, 13:27