आजादी के बाद पहली बार खडंजा लगा
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के मनकापुर उंटघाट से कुडनिया गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर आजादी के बाद पहली बार लगा खडंजा, लोगों को आवागमन का मिलेगा लाभ, विधायक निधि से बने इस खडंजे का वन पर्यावरण विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व स्थानीय विधायक रमापति शास्त्री के सहयोग से हमेशा भंडारा संभव हुआ, निर्माण सभी को धन्यावाद, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित ।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सीमा पर मौजूद वजीरगंज विकास खंड का गांव कुडनिया की तरफ जाने वाले कच्चा मार्ग पर आजादी के बाद पहली बार खडंजा लगा है।मुख्य मार्ग से गांव तक जाने के लिए कोई रास्ता नही था इस गांव की दुल्हन भी पैदल पगडंडियों सहारे गांव मे जाती थी इस गांंव मे युवाओ की शादियों मे तमाम समस्याओं का सामना करना पडता है ।
इस रास्ते के निर्माण के लिए बीते तीन साल से लोग प्रयास कर रहे थे पर सफलता नही मिल पा रहे थे मुख्य मार्ग से गांव की दुरी करीब एक हजार 75 मीटर मार्ग पर खडंजा गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व विधायक रमापति शास्त्री के प्रयासो से बनना संभव हुआ है ।भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित की माने तो केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया व विधायक रमापति शास्त्री के सहयोग से खडंजा निर्माण पुरा हुआ है ।
निर्माण के साथ ही सडक किनारे पत्थर लगाया गया है इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित करौदी प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद समाजसेवी अनिल उर्फ अपुन सिंह सहित गांव के लोग मौजूद रहे ।
Nov 08 2024, 12:11