शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो मासूमों की जिंदा जलकर हुई मौत
लखनऊ/जालौन। जालौन में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ और यहां पर शॉर्ट सर्किट के चलते झोपड़पट्टी में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद दो मासूम इस आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि, पूरा मामला रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बहराइ का है। यहां के निवासी दयाशंकर अपनी पत्नी के साथ खेत पर बाजरा काटने के लिए गए हुए थे। गुरुवार की सुबह घर में सूरज 1 वर्ष व कन्हैया 4 वर्षीय मासूम घर में खेल रहे थे। इस दौरान घर में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी और घर के छप्पर में आग लग गई। मासूम कुछ समझ पाते जब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग की चपेट में आने से दोनों मासूमों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।वहीं इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए रामपुरा सीओ राम सिंह ने बताया कि घर के छप्पर में आग लग गई थी। जिसमें दो मासूमों की जलकर मौत हो गई। बच्चों के माता पिता खेत पर काम के लिए गए हुए थे।
Nov 08 2024, 09:00