हेमंत सोरेन सरकार ने जनता की जन आकांक्षाओं के अनुरूप योजनाओं को लाई है जिससे झारखंड की जनता काफी खुश है : ममता देवी
रज्जरपा : रामगढ़ विधानसभा महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने चितरपुर प्रखंड के लारीकला पंचायत व सुकरीगढ़ पंचायत के पनशाला, सियारभुखी ,लारी (शिवालय),लारी(बूढ़ा अखरा) पड़ा टोली, पथरा टोली, डूमर टोली, साधु पोकर, सुकरीगढ़ा, चैती दुर्गामंदिर, काली मंदिर चौक, पड़ा टोला, बगीचा टोला, कुसम्ही टुंगरी, बिजली बांध का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान की और अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी एक एक योजनाओं जैसे मईया सम्मान योजना , मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी समृद्धि योजना, फूलों झानो योजना, बिजली बिल माफी योजना , अबुआ आवास योजना, को गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही और रामगढ़ विधानसभा से महागठबंधन की प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग खुश हैं और सरकार का समर्थन के लिए फिर से तैयार है । कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एहसानुल्ला अंसारी, लक्ष्मण महतो, वरिष्ठ समाजसेवी अयोध्या प्रसाद, दिनेश कुमार महतो, अक्षय सोनी, बाबु भाई करमाली, कृति करमाली, बिमल करमाली, दिलीप कुमार महतो, दीपक सोनी अक्षय सोनी, कामेश्वर महतो, दिलीप महतो, गोपाल महतो, विनय मुन्ना, मिथुन सोनी, राजू अंसारी, रूस्तम अंसारी, जय प्रकाश सोनी, सुखदेव करमाली, संदीप करमाली ,कुलदीप कसेरा, मोहन महतो, रामविलास चौधरी, श्रीकांत महतो, राजेन्द्र महतो, मनोज मुण्डा,जानो देवी, रिखि देवी, पिंकी देवी, सैकड़ों लोग सहित अन्य उपस्थित थे।
Nov 07 2024, 20:40