सपा नेता सूरज सिंह ने लोगों के सहयोग से कुंए से निकाल कर सांड की जान बचाई
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के नवाबगंज से तरबगंज मार्ग पर गाँव बल्लीपुर के कुएँ में एक सांड गिर गया, जिसकी जानकारी होने पर गांव के रहने वाले सपा नेता सूरज सिंह ने लोगों के सहयोग से कुंए से निकाल कर सांड की जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज से तरबगंज मार्ग पर वजीरगंज विकास खंड का बल्लीपुर गांव मे बने पुराने कुए मे एक सांड गिर गया, जिसकी सूचना पाकर पूर्व मंत्री स्व विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के बेटे युवा सपा नेता सूरज सिंह ने लोगों के साथ मिलकर गौवंश को बाहर निकाला ।गौवंश को निकालने मे लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सांड सकुशल बाहर निकाला जा सका।
सूरज सिंह ने बताया कि कुएँ में तमाम तरह मीथेन जैसी जहरीली गैस भी थी जिसकी गंध से कुछ वर्ष पहले सदर विधानसभा के महराजगंज गोण्डा की दुर्घटना याद आती है....जिस दुर्घटना में 5 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी।
आजकल अक्सर ऐसी दुर्घटनायें देखने को मिलती हैं।
मैंने उप्र की सरकार से माँग करता हूँ कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने/नये कुएँ की जाँच कराकर सभी स्थानों पर ईंट से कुएँ के चारों तरफ जगत बनाया जाये जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटना दोबारा न हों।फिलहाल गौवंस निकाले जाने को लेकर सूरज ने सभी को धन्यवाद दिया ।
Nov 07 2024, 17:50