यासीन मलिक की पत्नी ने पाकिस्तान से राहुल गांधी को लिखा पत्र, बीजेपी ने घेरा, बोली-आतंकी मांग रहे मदद
#yasinmalikwifewrotelettertorahul_gandhi
देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है। मुशाल ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से अपने पति का मुद्दा संसद में उठाने का आग्रह किया है। यही नहीं, पत्र में मुशाल ने कहा कि यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
मिशाल के खत में क्या लिखा है?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व सहायक मुशाल और आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने पने पत्र में लिखा है कि, आईएएफ अफसरों के मौत का दोषी, उग्रवादी, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का अध्यक्ष और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे यासीन को लोग ऐसा ही जानते हैं। उसकी पत्नी को पर लगता है कि उसका पति जम्मू-कश्मीर में शांति ला सकता है। मुशाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा कि 2 नवंबर से, मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार का विरोध करने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। यह भूख हड़ताल उनके स्वास्थ्य को और प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगी और एक ऐसे व्यक्ति के जीवन को खतरे में डाल देगी, जिसने सशस्त्र संघर्ष का त्याग करने के बाद अहिंसा की अवधारणा पर विश्वास करना चुना।
राहुल गांधी से अपने प्रभाव का प्रयोग करने की मांग
मुशाल ने पत्र में यह भी जिक्र किया कि यासीन मलिक के खिलाफ 30 साल पुराने राजद्रोह मामले में मुकदमा चल रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें फांसी की सजा की मांग की है। मलिक खुद इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में बहस कर रहे हैं। मुशाल ने आरोप लगाया कि 2019 से भारतीय सरकार उनके पति को विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस नेता को लिखे पत्र में मुशाल ने कहा है कि वह अपने प्रभाव का प्रयोग कर के यासीन मलिक के मामले में संसद के अंदर चर्चा शुरु करें।
स्मृति ईरानी ने बोला हमला
मुशाल के इस खत के बाद बवाल होना था, वो शुरू भी हो गया है। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है। ईरानी ने कहा है कि आतंक का सहारा लेने वाले गांधी परिवार से मदद मांग रहे हैं। जिन्होंने कश्मीर में आतंक मचाया, बेगुनाहों की जान ली, आज वो गांधी परिवार से मदद के लिए क्यों हाथ बढ़ा रहा है? आज इस कमरे में बैठे किसी भी व्यक्ति से कोई आतंकी सहारा मांग सकता है? तो आखिर ऐसा क्या है कि एक आतंक का सहारा और साथ देने वाले आज गांधी परिवार का सहारा लेना चाहते हैं।
यासीन मलिक को किस मामले में सजा हुई है?
यासीन मलिक इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। कश्मीरी अलगाववादी नेता और पूर्व उग्रवादी यासीन मलिक कश्मीर को भारत से काटने की बात करता था। 1990 के कश्मीर नरसंहार में उसका भी बड़ा हाथ है। यासीन मलिक को 25 मई 2022 को एनआईए कोर्ट ने टेरर फंडिंग के केस में उम्रकैद की सजा सनाई थी। एनआईए ने 2017 के आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में कई व्यक्तियों के खिलाफ आरोप दायर किए थे, जिनमें मलिक भी शामिल था।
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष रहे यासीन मलिक पर 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर के रावलपोरा में भारतीय वायु सेना के 40 कर्मियों पर हमले का बी आरोप है। उस हमले में 4 वायुसेना कर्मियों की जान चली गई थी। यासीन मलिक पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद के अपहरण और उसके बाद पांच आतंकवादियों को छोड़ने की घटना में भी आरोपी है। इसके अलावा तीन दशक पुराने राजद्रोह मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसके लिए मौत की सजा की मांग की है।
Nov 07 2024, 15:35