सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का भव्य आयोजन
मनकापुर (गोंडा )।मंगलवार को अपना दल बलिहारी पार्टी के तत्वाधान में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।
अपना दल बलिहारी पार्टी के तत्वाधान में छपिया अंतर्गत वीरपुर भरपुरवा बाजार में अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पटेल व संचालन एडवोकेट कनिक राम पटेल ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अपना दल बलिहारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ने कहा की सरदार पटेल जी एक महान त्यागी एवं अत्यंत साहसिक राजनेता रहे हैं, जिन्होंने किसानों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़कर देश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई, उन्हें राष्ट्र शिल्पी के रूप में सदैव याद किया जाएगा। वही विशिष्ट अतिथि,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंद्रजीत पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के मामले में सरदार पटेल अद्वितीय हैं एवं दुनिया के लिए अनुकरणीय है।
भारत के शासक अगर सरदार पटेल जी की नीतियों को पूर्ण रूप से लागू किए होते तो तमाम समस्याएं स्वतः समाप्त हो गई होती।कार्यक्रम को मुख्य रूप से एडवोकेट चन्द्र प्रताप पटेल, गुरुशरण, जगदीश पटेल,विजय यादव, राजकरन पटेल, सूर्य प्रकाश वर्मा, सत्य प्रकाश पटेल, राजभवन पटेल, शमशेर वर्मा, अखिलेश पटेल, शिव पूजन पटेल, गोविंद पटेल,राघव राम, अनिल पटेल, राज नारायन,आज्ञाराम,मुन्ना वर्मा, राम जश मौर्य, रघुनाथ, जगराम, आशाराम, रवि श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, लालता वर्मा आदि लोगों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Nov 07 2024, 12:45