/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz प्रयागराज प्रमुख सचिव ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की Prayagraj
प्रयागराज प्रमुख सचिव ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों कोे गुणवत्ता के साथ 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

प्रमुख सचिव ने निर्माणाधीन कार्यों की थर्ड पार्टी व अन्य जांच एजेंसियों से नियमित अंतराल पर जांच कराकर गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

प्रमुख सचिव ने अलोपीबाग सिवरेज पम्पिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि व सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 2 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के दृष्टिगत रिवर चैनलाइजेशन व शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक का सिल्ट डिपाजिट का कार्य 30 नवम्बर तक करायें पूर्ण।

प्रमुख सचिव ने एयरपोर्ट रोड़, रसूलाबाद घाट रोड़, फाफामऊ-सहसों रोड़ के कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश।

सीएनडीएस के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाकर कार्य को समय से पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश।

महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ कुम्भ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाये जाने के दृष्टिगत करें सभी आवश्यक उपाय।

प्रमुख सचिव ने रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग श्री अमृत अभिजात मंगलवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों कोे गुणवत्ता के साथ समयसीमा 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी व अन्य जांच एजेंसियों से नियमित अंतराल पर जांच कराते रहने के निर्देश दिए है।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जांच में यदि किसी कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पायी गयी, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी ही पूर्ण रूप से इसके लिए उत्तरदायी होंगे। बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरन आनन्द ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रत्येक विभाग से सम्बंधित कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से पर्ट चार्ट के अनुसार पीछे चल रहे उनके क्रिटिकल प्रोजेक्टों के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु कांटैªक्टर पूलिंग, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाने, कार्य के शिफ्ट व मैटेरियल आपूर्ति को बढ़ाकर दिन-रात कार्य कराते हुए निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। प्रमुख सचिव महोदय ने जल निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अलोपीबाग सिवरेज पम्पिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि व सुदृढ़ीकरण के कार्य को प्रत्येक दशा में 2 दिसम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है, जिससे कि सिवरेज ओवरफ्लों की समस्या समाप्त हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे 14 फ्लाइओवरों के प्रगति की जानकारी ली, जिसपर सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि 13 फ्लाइओवर पर्ट चार्ट के अनुसार चल रहे है सिर्फ सूबेदारगंज फ्लाइओवर का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा है, जिसपर प्रमुख सचिव ने सूबेदारगंज फ्लाइओवर के कार्य को भी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में ही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के दृष्टिगत रिवर चैनलाइजेशन व शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक का सिल्ट डिपाजिट का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने घाटों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समय में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य की मानीटरिंग करने व कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराये जाने हेतु सभी वैकल्पिक उपाय अपनाये जाने के लिए भी कहा है।

प्रमुख सचिव ने मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं कॉरिडोर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को मनकामेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, द्वादश माधव मंदिर के सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पीडीए उपाध्यक्ष से लेटे हनुमान जी मंदिर में चल रहे हनुमान मंदिर कॉरिडोर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली, जिसपर पीडीए उपाध्यक्ष के द्वारा कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने एयरपोर्ट रोड़ के निर्माण कार्य को 30 नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों एवं चौराहों के भी सौन्दर्यीकरण के कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एयरपोर्ट रोड़, रसूलाबाद घाट रोड़, फाफामऊ-सहसों रोड़ के कार्य, जो कि पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पीछे चल रहे है, उन्हें 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है।

उन्होंने पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को मिशन मोड में समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव ने रायबरेली से प्रयागराज तक निर्माणाधीन फोरलेन कार्य में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समय से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गंगा नदी पर निर्माणाधीन 6 लेन ब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने कनेक्टिंग स्टील ब्रिज की क्षमता, गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।

प्रमुख सचिव ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता से पुलिस, प्रशासन व मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से समन्वय कर विभिन्न भाषाओं में लगाये जाने वाले साइनेज के स्थानों के चिन्हीकरण करते हुए डिजिटल साइनेज मैपिंग दो दिनों में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ओवरब्रिज व प्रमुख स्थानों पर डिजिटल साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।

प्रमुख सचिव ने सीएनडीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए थिमेटिक गेट, प्लेस मेकिंग व स्तम्भों का इंस्टालेशन कार्य, वेण्डिंग जोन, 7 घाटों के सौन्दर्यीकरण, ज्योर्तिलिंग व नक्षत्र वाटिका निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और कार्यों में तेजी लाकर कार्य को समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।

प्रमुख सचिव ने नगर आयुक्त से महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ कुम्भ एवं प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाये जाने के दृष्टिगत किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक के स्टोरेज एवं प्रोडक्शन पर कड़ी निगरानी रखते हुए रैण्डम जांच किए जाने एवं जहां पर भी इसका स्टोरेज एवं प्रोडक्शन पाया जाये, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने शहर के अंदर प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रवेश ही न हो पाये, इसके लिए पुलिस व प्रशासन को समुचित प्रबंध करने के लिए कहा है।

बैठक के अंत में प्रमुख सचिव ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनसे सम्बंधित कार्यों को पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़, पीडीए उपाध्यक्ष डॉ0 अमित पाल शर्मा, नगर आयुक्त चन्द्रमोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

थाने से न्याय न मिलने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना अंतर्गत ग्राम बल्हेपुर निवासिनी सरिता देवी ने पिपरी थाना में अपनी बेटी का गाँव के ही युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत किया था।

प्रार्थिनी ने आरोप लगाया कि दिनांक एक नवंबर 2024 को को पिपरी थाना में शिकायती पत्र दिया था जिसपर पिपरी पुलिस ने मुकदमा के बजाय गुमसुदगी लिखने का दबाव प्रार्थिनी पर बनाया और पार्थिनी के पति से सादा कागज में साईन करा लिया और फोटो मांग रहे थे।

इसी बात को लेकर प्रार्थिनी ने थाने से न्याय न मिलने के कारण प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को प्रार्थना पत्र दिया।

अयान मिर्ज़ा बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर उपाध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की अनुमति व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा जी की सहमती से महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी ने अयान मिर्ज़ा को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर उपाध्यक्ष नामित किया।

वहीं आशा व्यक्त किया कि अयान मिर्ज़ा समाजवादी पार्टी की विचारधारा व पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे।वहीं फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी को जीत दिलाने में संगठन के साथ पूरी तन्मयता से कार्य करेंगे।इनके मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान , महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,ज़िला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आशूतोष तिवारी ,ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद आसिफ ,जमुनापार यूथ अध्यक्ष विमल निषाद , महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शाहिद प्रधान,अशोक यादव ,पियुश पटेल आदि शामिल रहे।

अधिवक्ताओं की मांगे पूरी खत्म हुई हड़ताल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज।तहसील कोरांव में उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के विरुद्ध अधिवक्ताओं की लगभग माह भर से चल रही हड़ताल आज अधिवक्ताओं की माग पूरी होने पर खत्म हो गई ।

बताते चलें कि तहसील कोरांव में उप जिलाधिकारी द्वारा समय से कार्यों का निस्तारण न करने को लेकर अधिवक्ताओं में उनके प्रति भारी आक्रोश व्याप्त था जिस पर नाराज अधिवक्ताओं ने लगभग माह भर पूर्ण से उनके खिलाफ उनके कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए थे और अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह का स्थानांतरण तहसील कोरांव से अन्य तहसीलों में नहीं कर दिया जाता तब तक यह हड़ताल खत्म नहीं होगी ।

अधिवक्ताओं का आगे कहना था कि या फिर उप जिलाधिकारी हमारी मांगों को पूरा करें जिसमें मुख्य रूप से समय से रिपोर्टिंग की फाइलों का निस्तारण करना समय से कोर्ट का संचालन करना सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक जनसुनवाई में बैठना और शाम 3:00 बजे से 4:00 बजे तक जनसुनवाई में बैठकर आम जनमानस की समस्याओं को सुनना और उसका निस्तारण करना आदि प्रकरणों पर यदि हमारी माग पूरी की जाती है तो यह हड़ताल खत्म होगी जिस पर उप जिला अधिकारी आकांक्षा सिंह मंगलवार को अधिवक्ताओं के बीच दोपहर में 1:00 बजे के करीब पहुंचकर उनके साथ एक समन्वयक बैठक की और अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा किया कहा कि मैं विश्वास एवं भरोसा दिलाती हूं कि आपकी हर एक मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित करके आप लोगों के बीच में एक संदेश दूंगी जिससे कि हमारे प्रति आप सब की गलत भ्रांतियां दूर हो सके इस दौरान मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी, जी के सिंह, ललन कुमार तिवारी ,उमाकांत तिवारी, देवेंद्र शुक्ला विनीत मिश्रा ,विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला ,योगेंद्र नाथ दुबे उर्फ राजू दुबे ,सुनील कुमार पांडे,विवेक गौतम, अखिल द्विवेदी, रवि प्रकाश तिवारी, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, वेद प्रजापति, शेखर दुबे, राघवेंद्र मिश्रा, राजेश शुक्ला के अलावा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी के निर्मम हत्या भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ करेगा विरोध

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी के निर्मम हत्या एवं हमीरपुर में पत्रकार को नंगा करने के विरोध जताएगा साथ ही सड़को पर दर्शन उत्तर कर प्रदर्शन करने की योजना बन रही है ।पत्रकारों की समांतर अच्छा से आए दिन हो रहे खिलवाड़ पर भारतीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा 0 भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने गहरी चिंता व्यक्त की है ।

जिसके क्रम में 6 नवम्बर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे प्रयागराज जनपद के पत्रकारों द्वारा कलेक्ट परिसर में एकत्रित होकर के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा ।जिसमे जनपद के सभी पत्रकारों एवं महासंघ के सभी पदाधिकारी सदस्यों से पहुंचकर पत्रकारों के पक्ष में अपना समर्थन देने की महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रयागराज रमाकांत त्रिपाठी ने अपील की है ।

मंदुरी गांव की सड़क तालाब में तब्दील

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज शंकरगढ़ ब्लाक अंतर्गत मंदुरी गांव की सड़क तालाब में तब्दील हो गई है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से जल जमाव बना रहता है ऊबड़ खाबड़ इस सड़क पर चलना जोखिम भरा है आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

इस सड़क को देखने के बाद आप यह नहीं कह सकते कि यहां सड़क है या तो चंबल की घाटी जैसा दृश्य दिखाई पड़ रहा है आखिर इस सड़क पर लोगों को आना जाना कैसे होगा इस बारे में भी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने कभी सोचने की कोशिश नहीं की है ग्रामीणों ने बार-बार सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग अधिकारियों से की बीते 5 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्र के लोग सांसद विधायक और अन्य नेताओं से भी सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं ।

कुछ वर्तमान के सांसद विधायक है तो कुछ पूर्व के सांसद विधायक हो चुके हैं लेकिन हजारों लोगों के आवागमन की इस सड़क की मरम्मत कई वर्ष बाद भी नहीं हो सकी है विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी गांव की इस सड़क की मरम्मत की पहल नहीं की है जिससे गांव के लोगों की समस्या लगातार बनी हुई है एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का फरमान विभागीय अधिकारियों को दे रही है लेकिन योगी सरकार का गड्ढा मुक्त का फरमान प्रयागराज जिले के मंदुरी गांव में हवा हवाई साबित हो रहा है।

प्रदेश सचिव के बाद मोहम्मद शारिक़ को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद शारिक़ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित करने के बाद एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है।फूलपुर उपचुनाव को लेकर उन्हें मुख्य चुनाव प्रभारी इन्द्रजीत सरोज के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के चुनाव प्रबन्धन का ज़िम्मा सौंपा गया। वहीं मोहम्मद शारिक़ लगातार फूलपुर में बैठक कर रणनीतिक वार्ता में लग गए हैं।

तमाम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करने और मतदान तिथि में बदलाव के बाद की स्थिति पर नई रणनीति पर मंथन कर जीत सुनिश्चित कराने को लगातार फूलपुर विधान सभा के एक एक गांव कस्बों व सेक्टरों में जनसंपर्क कर रहे हैं।शारिक़ का ज़ोर समाज के विभिन्न वर्गों में पीडीए फार्मूला के तहत दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग को एक जुट कर समाजवाद का झंडा बुलंद करने और समिजवादी नीतियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विचारों से आम जनता को अवगत कराना है।भाजपा को हराना और २०२७ में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की पृष्ठभूमि त्यार करना भी शामिल है।

यूपी में आरओ-एआरओ और पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख घोषित
प्रयागराज। योगी सरकार ने लम्बे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को तीन शिफ्टों में होगी, जबकि पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को दो सत्रों में होगी।

पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा 7 व 8 दिसम्बर को दो सत्रों में

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी।परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी।

22 व 23 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसम्बर को होगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं तीसरी शिफ्ट 23 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है। इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है।
2025 के महाकुंभ में मुक्त विश्वविद्यालय अपनी भूमिका का निर्वाह करे: राज्यपाल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के 27 वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए मंगलवार को कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा रूपी प्रकाश की रश्मि से जीवन को प्रकाशमान करने का कार्य कर रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व हमने दीपावली का पर्व मनाया है । सभी जगह प्रकाश फैलाकर अंधकार को दूर किया है उसी प्रकार हमें शिक्षा का प्रकाश फैला कर अशिक्षा बेरोजगारी एवं अज्ञान का अंधकार मिटाना है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि शिक्षा सभी नागरिकों का मूलभूत अधिकार है। किसी भी देश के विकास का पैमाना वहां के लोगों के शैक्षिक होने की दर है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो संस्कारित हो और देश प्रेम के सद्गुणों को विकसित करे।राज्यपाल ने कहा कि 2025 के महाकुंभ में मुक्त विश्वविद्यालय को अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। अभी कुछ दिनों पूर्व अयोध्या में अवध विश्वविद्यालय में बहुत अच्छा कार्य किया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार जगत प्रकाश नड्डा ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि शिक्षा में तकनीक, प्रौद्योगिकी और भारतीय ज्ञान परंपरा के समागम की परिणीति राष्ट्रीय शिक्षा नीति है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय युवाओं के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के जरिए अमृत काल में देश का युवा विकसित भारत का निर्माण कर सकता है।

तिलक सभागार में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय सिर्फ योजनाओं का निर्माण ही नहीं कर रहा है बल्कि नई शिक्षा नीति के अनुरुप योजनाओं एवं शिक्षण प्रक्रिया का क्रियान्वयन भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा आवश्यक है। वर्तमान समय में रोजगार परक एवं कौशल विकास के पाठ्यक्रमों के जरिए जन जन तक उच्च शिक्षा का प्रचार प्रसार आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनंत विजय ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक एवं भाषाई विरासत पर गर्व करना चाहिए। उच्च शिक्षा की विसंगतियों को दूर करने के लिए वर्तमान में दूरस्थ शिक्षा एक सजग माध्यम है। उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों में सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक तथ्यों के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा के बारे में शिक्षकों को अपने छात्रों को जानकारी देनी चाहिए। श्री विजय ने कहा कि अकादमिक जगत और साहित्य में राष्ट्र, समाज और देश के प्रति दायित्व बोध आवश्यक है।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि दूर शिक्षा विशिष्ट प्रकार की शिक्षा पद्धति है, जो वर्तमान में सर्वाधिक प्रासंगिक है।विश्वविद्यालय का निर्माण इमारतों से नहीं बल्कि शिक्षकों एवं छात्रों से होता है। विश्वविद्यालय तकनीक युक्त नई योजनाओं पर कार्य कर रहा है। एक ओर जहां भारतीय ज्ञान परंपरा स्थानीय भाषाओं और संस्कृति से जुड़े पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है, वहीं तकनीक स्वास्थ पोषण और विज्ञान के क्षेत्र में भी छात्रों को नवीन जानकारियां देने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को आपसी रिश्तो में संवेदनशील और राष्ट्र निर्माण के प्रति सजग होना होगा तभी हम नए मानक स्थापित कर पाएंगे।

उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर स्मिता अग्रवाल ने तथा कुलगीत निकेतसिंह ने प्रस्तुत किया। वाचिक स्वागत प्रोफेसर पी के पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। तकनीकी सत्र में स्थापना दिवस का प्रथम व्याख्यान मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एम पी दुबे ने दिया। प्रोफेसर दुबे ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा नयापन एवं विविधताओं का मार्ग प्रशस्त करती है। नई शिक्षा नीति की व्यवस्थाओं के अनुरूप मूक्स, कृतिम मेधा और तकनीक का ज्ञान दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए अति आवश्यक है। प्रोफेसर दुबे ने कहा कि विद्यार्थियों में संज्ञानात्मक ज्ञान, वैज्ञानिकता, रचनात्मकता, जीवन जीने की कला, वर्तमान चुनौतियों से निपट कर एक उज्जवल भविष्य के सपने को साकार करने में दूरस्थ शिक्षा सक्षम है।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय की शिक्षण पद्धति को हमें तकनीक आधारित बनाना है क्योंकि बिना तकनीक के दूरस्थ शिक्षा पद्धति अधूरी है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इसके लिए आत्म मंथन करना चाहिए। उन्होंने स्थापना दिवस पर राजर्षि टंडन को स्मरण करते हुए कहा कि जितना बड़ा राजर्षि टंडन जी का नाम है उतनी साख इस विश्वविद्यालय की भी होनी चाहिए। जिसके लिए हम सभी लोगों को मिलजुल कर बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्मिता अग्रवाल ने तथा विषय प्रवर्तन प्रोफेसर पी के पांडेय ने किया। कुलगीत निकेत सिंह, वाचिक स्वागत डॉ त्रिविक्रम तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। स्थापना दिवस के प्रारंभ में अतिथियों ने राजर्षि टंडन जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

एक्स पर छाया नामार्लाईजेशन का मुद्दा

प्रयागराज।पीसीएस व आरओ-एआरओ परीक्षा में नामार्लाईजेशन का विरोध कर रहे छात्रों ने एक्स पर अभियान चलाया। छात्रों का मुद्दा घंटों शीर्ष पर ट्रेंड करता रहा। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि दो शिफ्ट में परीक्षाओं के आयोजन से नामार्लाईजेशन करना पड़ेगा। लोक सेवा आयोग द्वारा नामार्लाईजेशन में अपनायी जानी वाली प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है।

जिसमें विसंगतियों की प्रबल संभावना है। अभी तक लोक सेवा आयोग द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस तरह की विसंगतियां नहीं होंगी जिसका आरोप युवाओं ने लगाया है। पूर्व में भी गोपनीयता के नाम लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार चरम पर रहा है और सीबीआई जांच भी कराई गई लेकिन अभी तक भ्रष्टाचार के इन मामलों में अभी तक ठोस कदम उठाए नहीं गए।

यही वजह है कि इस मामले में भी युवा आयोग के आश्वासन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार का मकसद भर्तियों को जानबूझकर उलझाए रखना है। युवा मंच ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि इन भर्ती परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।