7 स्विंग स्टेट्स के पास व्हाइट हाउस की चाबीःनॉर्थ कैरोलिना के बाद जॉर्जिया पर भी ट्रंप का कब्जा, जीत को ओर डोनाल्ड
#us_presidential_election_and_result
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं।डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की रेस में लगातार पीछे होती जा रही हैं।अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लगातार डोनाल्ड ट्रंप की ओर झुक रहा है। नॉर्थ कैरोलिना के बाद अब रिपब्लिकन उम्मीदवार ने दूसरा स्विंग राज्य जॉर्जिया भी जीत लिया है। यहां जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को 16 इलेक्टोरल वोट हासिल होंगे। 2020 में इस राज्य में डोनाल्ड ट्रंप को जो बाइडन से हार मिली थी और उनका दोबारा राष्ट्रपति बनने का सपना भी अधूरा रह गया था।
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए उम्माीदवार को 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। अभी डोनाल्ड ट्रंप के पास 246 वोट हैं, जबकि हैरिस 210 वोटों के साथ पीछे चल रही हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा तय करने में सबसे अहम माने जा रहे स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप ने दबदबा दिखाया है। स्विंग स्टेट्स में कुल 93 सीटें हैं। इनमें से 2 स्विंग स्टेट नॉर्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में नतीजा आ गया है। दोनों में ट्रम्प ने जीत हासिल की है। इसके अलावा ट्रम्प ने बाकी सभी स्विंग स्टेट्स में बढ़त बना ली है। अगर ट्रम्प इन राज्यों में जीत हासिल करते हैं तो वे चुनाव जीत जाएंगे।
अमेरिका में 50 राज्य हैं, जिनमें से ज्यादातर राज्य डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच बंटे हुए हैं। जो राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करते हैं वे ब्लू और जो रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करते हैं वो रेड स्टेट कहे जाते हैं।वहीं, कुछ ऐसे भी राज्य हैं जो दोनों ही पार्टियों का समर्थन करते हैं। इन राज्यों के वोटर्स किसी भी पार्टी की तरफ स्विंग कर सकते हैं, यानी पलट सकते हैं। इस चुनाव में कुल 7 स्विंग स्टेट्स हैं। पिछली बार डेमोक्रेटिक पार्टी को पेंसिलवेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवाडा, एरिजोना में जीत मिली थी। वहीं, ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी को सिर्फ नॉर्थ कैरोलिना में जीत हासिल हुई थी।
स्विंग स्टेट्स में क्या है स्थिति?
1. नॉर्थ कैरोलिना- ट्रम्प को 3.6% के अंतर से जीत मिली
2. एरिजोना- 54% काउंटिंग हुई- 0.72% से ट्रम्प आगे
3. मिशिगन- 63% काउंटिंग हुई- 6% से ट्रम्प आगे
4. विस्कॉन्सिन- 86% काउंटिंग हुई- 4% से ट्रम्प आगे
5. पेन्सिलवेनिया- 88% काउंटिंग हुई- 3% से ट्रम्प आगे
6. जॉर्जिया- ट्रम्प को 2.5% के अंतर से जीत मिली
7. नेवाडा- 68% वोटिंग हुई- ट्रम्प 5% से आगे
Nov 06 2024, 13:17