चाचा भतीजे की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार,दोनों शवो को घर पर रखकर मुआवजे की मांग पर अड़े
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज के द्वारा आश्वाशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा पुलिस उपायुक्त गंगानगर के समझाने बुझाने पर शव किया गया अंतिम संस्कार। जगतपुर। उतराव थाना क्षेत्र के आरा कला कजरीगढ गांव में दीपावली के दिन दीवार पर दिया जलाने को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष से एक युवक की हालत गंभीर थी जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।थी। वही इलाज के दौरान मृतक पवन के चाचा जितेंद्र की भी देर शाम मौत हो गई।
उतराव थाना क्षेत्र के आरा कला कजरीगढ़ गांव निवासी दिलीप कुमार दुबे व पड़ोस के राम अभिलाष यादव में दीपावली के दिन दीवार पर दिया रखने को लेकर विवाद हो गया था।मारपीट में पवन कुमार दुबे के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा था। बीच बचाव करने परिजनों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया था। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पवन कुमार उम्र 32 पुत्र राजेन्द्र प्रसाद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही मृतक पवन के चाचा जितेंद्र दुबे की भी रविवार की देर शाम मौत हो गई। पुलिस ने मृतक जितेंद्र दुबे का देर रात पोस्टमार्टम कराया। सुबह परिजनों द्वारा दोनों शवों को घर पर रखकर अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए मुआवजे व अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े रहे। परिजनों की मांग है कि मुआवजा के रूप में एक शस्त्र लाइसेंस एक नौकरी,सड़क निर्माण,घर ध्वस्तीकरण सहित अन्य मांग की।
फिलहाल पीड़ित परिवार के घर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। मृतक जितेंद्र दुबे चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनके दो बेटे हैं। पत्नी मनीषा देवी सहित घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एडीएम फाइनेंस विनय कुमार सिंह,एसीपी फूलपुर पंकज कुमार लवानिया,एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंहसमेत कई थाने की फोर्स व पीएससी बल मौजूद रही। फिलहाल डीएम प्रयागराज रविन्द्र कुमार मादड़ के आशाश्वाशन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एन लोलांची एवं ऐप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह,पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत भी समझाने बुझाने एवं आश्वासन देते रहे। आश्वासन के बाद दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
, उतराव थाना क्षेत्र के आराकला गांव में चाचा भतीजे की मौत के बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, मौके पर मौजूद पुलिस, परिजनों से बात करते डीसीपी गंगानगर, दोनों शवों के पास रोते बिलखते परिजन।
10 व कई अज्ञात के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
जगतपुर। उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला कजरीगढ़ गांव में हुई मारपीट में दस व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट एवं हत्या के प्रयास का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था।पीड़ित दिलीप कुमार दुबे की तहरीर पर पुलिस ने रवि शंकर यादव,ध्रुव शंकर,रतन सिंह,लव कुश,राम अभिलाष,धारा सिंह कुलदीप, विकास यादव,चिंतामणि,विपिन यादव व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पांच लोगों को पुलिस भेज चुकी है जेल बाकी आरोपी पकड़ से बाहर
जगतपुर। उतरांव पुलिस ने मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक पक्ष के सुनील कुमार,ध्रुव शंकर,रवि शंकर पुत्रगण राम अभिलाष, एवं धारा सिंह व विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपी पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर है। मौके पर मौजूद लोगों ने उतराव पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम हंडिया के खिलाफ भी लोगों ने रोष जताया। पीड़ित परिवार के घर पहुंचे कई जनप्रतिनिधि।
जगतपुर। उतराव थाना क्षेत्र के आराकला कजरीगढ गांव में पीड़ित परिवार के घर भाजपा के जिलाध्यक्ष कविता पटेल, पूर्व मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश पांडेय, भाजपा नेता मुकेश दुबे, बुलबुल त्रिपाठी आदि जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
Nov 05 2024, 16:17