ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त होता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से पतरकउ महादेवन राजा बाबा आश्रम विजयपुर गैपुरा मिर्जापुर के प्रांगण में बने अमृतकुण्ड पर कही।संज्ञानित कराते चले कि राजा बाबा आश्रम में स्थिति अमृतकुण्ड की महिमा अमित अपार है।इस कुण्ड में मिर्गी रोगी,सफेद दाग रोगी एवं लकवा ग्रसित रोगी ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास रखकर उन्हें इस कुण्ड में स्नान कराया जाता है तो धीरे धीरे उनके ये रोग सदा के लिए समाप्त हो जाते हैं।
ऐसा यहाँ का महात्म बतलाया जाता है।इस स्थान के प्रमुख पुजारी राजकुमार बाबा एवं इस स्थान की सम्पूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी कल्लू तिवारी महराज जी उठाते हैं।यह स्थान चहुं ओर से पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ बहुत ही रमणीक स्थल है और साथ में ही इस स्थल पर छोटा सा झरना है जिसमें से पूरे वर्ष भर निरन्तर स्वच्छ पीने योग्य जल प्रवाहित होता रहता है और साथ में ही आश्रम से उत्तर की दिशा में माँ भगवती विजयपुर देवी का मंदिर है और साथ में राजा विजयपुर का किला भी स्थित है।यह स्थान पर्यटक के लिहाज से भी बहुत ही मनोरम स्थल है।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही मनोवांक्षित फल प्राप्त है क्योंकि मारने वाला है भगवान एवं बचाने वाला है भगवान इसलिए मनुष्य को ईश्वर पर हमेशा सच्ची श्रद्धा एवं अटल विश्वास रखना चाहिए। जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस कुण्ड महिमा अमित अपार है जो व्यक्ति ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास रखकर इस कुण्ड में स्नान करेगा तो निःसंदेह उसके दुःख दूर हो जाएंगे।जिला मंत्री अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास से ही ईश्वर मिलते हैं,सत्य एवं न्याय के मार्ग से ही जीवन में अमृत कमल खिलते हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Nov 05 2024, 15:56