गोलीकांड पर गरमाई सियासत: आरोपी के साथ महापौर एजाज ढेबर का फोटो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रायपुर- राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को दो आरोपियों ने एक आदतन अपराधी पर दिनदहाड़े गोली चला दी और फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रायपुर और दुर्ग की सीमा से दो आरोपियों शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 वर्ष) और शाहरूख (19वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल तीसरा आरोपी हीरा छुरा अभी भी फरार है, जिसका फोटो महापौर एजाज ढेबर के साथ वायरल हो रहा है. आरोपी के साथ महापौर ढेबर की वायरल फोटो पर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. तो वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा पर पलटवार किया है।
भाजपा का कांग्रेस पर हमला
भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन” ये है रायपुर महापौर का मुँह लगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा. वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया. 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था. पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा.
हर अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता
भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर अपराध के पीछे कांग्रेस के संलिप्तता का आरोप लगाया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है.
कांग्रेस का पलटवार
इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी अपने पाप को बचाने के लिए कांग्रेस के ऊपर डालने से अच्छा है, कानून व्यवस्था दुरुस्त करे. कोई आरोपी किसी नेता के साथ फोटो खिंचवा लिया तो क्या उसके लिए वह जिम्मेदार है? बीजेपी के कई नेताओं के साथ हम भी फोटो दिखा देंगे. किसी बलात्कारी के साथ किसी नेता का फोटो है, किसी अपराधी के साथ किसी नेता का फोटो है. अपराधियों को बीजेपी के नेता और मंत्री पाल के रखे हैं.
मेकाहारा में लगी आग, कांच तोड़कर पेशेंट को निकाला गया
रायपुर- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा में मंगलवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि जब आग लगी उस समय एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क गई। फिलहाल अस्पताल का स्टाफ आग बुझाने में जुटा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। मरीज काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा।
ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर मरीज को निकाला गया
बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।मरीज को ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल में धुआं भर गया है। फायर ब्रिगेड को भी आग की सूचना दी गई है।
रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा- इस बार भी प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा…
रायपुर- चुनाव की तारीख करीब आते-आते रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का सियासी माहौल गर्म होने लगा है. चुनाव को लेकर उत्साह से लबरेज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 40 साल से दक्षिण में बीजेपी जीत रही है. बीजेपी को कोई डर नहीं है. इस बार भी बीजेपी प्रचंड मतों से जीतेगी.
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में रायपुर दक्षिण में प्रचार के दौरान विधायक कवासी लखमा का डांस करते हुए वीडियो सामने आने पर कहा कि पारंपरिक त्योहार के समय नाच-गाना, उत्सव का माहौल है. कवासी लखमा अगर नाच रहे हैं तो कोई नई बात नहीं है, वह वैसे भी नाचते ही रहते हैं.
वहीं एक वोट की अपील पर कांग्रेसियों के तंज पर मंत्री ने कहा कि वे इस बात को नहीं समझते कि एक वोट की कीमत क्या है. एक वोट से विधानसभा का विधायक तय होता है, एक वोट से सरकार बनती है, इसलिए बीजेपी एक वोट की अपील कर रही है, कांग्रेस चाहती है कि हमारी योजनाएं चल नहीं पाए, एक वोट के दम पर योजना चल सकती है,
वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान रायपुर दक्षिण में प्रचार करने के सवाल पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि चाहे सचिन पायलट दौरा करें, या कोई और करे. इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता.
कवर्धा में पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, गांव में मची सनसनी…
कवर्धा- जिले में आम के बगीचे में पेड़ पर युवक की लटकती लाश मिली है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.
घटना पिपरिया थाना के बैजलपुर गांव की है, जहां आम के बगीचे में मुकेश साहू की लाश मिली है. अंतिम बार युवक लक्ष्मी विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर थिरकते नजर आया था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव पेड़ से नीचे उतारने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.
शराब का आदी था युवक
पिपरिया थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर के आम बगीचे में पेड़ पर युवक की लाश फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली है. मृतक युवक शराब का आदी था, और घर में आए दिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
राज्योत्सव की तैयारी के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आया शिक्षक, मौके पर हुई मौत…
सारंगढ़- राज्योत्सव के लिए खेलभाटा स्टेडियम में चल रही तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद समारोह स्थल में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, खेलभाटा स्टेडियम में राज्योत्सव के आयोजन की तैयारी चल रही है. तमाम शासकीय विभागों की स्थल पर चल रही तैयारियों के बीच शिक्षा विभाग का बैनर लगाते समय शिक्षक भगत राम पटेल करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को देखते हुए तत्काल शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जाँच उपरांत मृत घोषित कर दिया. 52 वर्ष सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत था. इस घटना की जानकारी मिलते ही समारोह स्थल में हड़कंप मच गया है.
न्यायधानी में फलता-फूलता ठगी का कारोबार, बुजुर्ग के साथ क्योस्क संचालक बना शिकार…
बिलासपुर- जिले में धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में एक बुजुर्ग अपने ही बेटी और दामाद के हाथों ठगा गया, वहीं दूसरे मामले में झाड़-फूंक के नाम पर एसबीआई बैंक के क्योस्क संचालक को चूना लगाया गया है.
बिलासपुर में बुजुर्ग से मकान नियमितीकरण के नाम पर 19 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बड़ी बात यह है कि धोखाधड़ी करने वाले कोई और नहीं बल्कि बुजुर्ग की बेटी और दामाद हैं, जिसमें रेवेन्यू इंस्पेक्टर मददगार बना था. मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर तोरवा थाने में बेटी, दामाद और रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरी ओर तखतपुर में झाड़-फूंक के नाम से एसबीआई बैंक के क्योस्क के संचालक के साथ ठगी का मामला सामने आया है. कन्हैया मरकाम ने SBI बैंक के क्योस्क संचालक से दो लाख रुपए की राशि अंतरित किया था. मामले में बेलपान च्वाइस सेंटर के संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कन्हैया मरकाम को गिरफ्तार कर ठगी का 45 हजार रुपए जब्त किया है.
दो ASI समेत 13 प्रधान आरक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट …
रायपुर- धमतरी पुलिस विभाग में तबादला हुआ है, जिसमें 13 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. इस सूची में दो सहायक उपनिरीक्षक (ASI) और 11 प्रधान आरक्षक के नाम शामिल हैं, जो कि वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ थे. यह ट्रांसफर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जारी की है.
राज्य अलंकरण की घोषणा : प्रिंट से भोला राम और मुकेश सिंह, इलेक्ट्रॉनिक से मोहन को पत्रकारिता पुरस्कार
रायपुर- राजधानी नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के तहत राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. डिप्टी सीएम अरुण साव ने महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सम्मान समारोह की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को इस अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा, और यह सम्मान स्वयं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा प्रदान किए जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन यानी कल यह विशेष अलंकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समाज, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और विज्ञान समेत विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. साय सरकार बनने के बाद एक बार फिर संकल्प दोहराया गया कि हमने बनाया और हम ही संवारेंगे. राज्योत्सव समारोह के समापन कार्यक्रम में राज्य अलंकरण पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देने वाले है. 36 अलंकरण उपराष्ट्रपति के हाथों दिलाए जाएंगे. 16 अलग-अलग विभागों से संबंधित राज्य अलंकरण है. जूरी की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने विचार किया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मोहन तिवारी को चंदूलाल चंद्राकर सम्मान मिलेगा और प्रिंट मीडिया से भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर अवार्ड मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने 'देशबंधु' चित्तरंजन दास को उनकी जयंती पर किया नमन
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रवादी नेता, प्रसिद्ध वकील, प्रबुद्ध पत्रकार और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'देशबंधु' चित्तरंजन दास की 05 नवंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। राष्ट्र के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए श्री साय ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संग्राम में देशबंधु जी ने अपनी एक स्वतंत्र छाप छोड़ी। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों और विचारों से समझौता नहीं किया । कई देशभक्तों की तरह उन्होंने भी असहयोग आंदोलन के अवसर पर अपनी वकालत छोड़ दी और अपनी सारी संपत्ति मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल को दे दी। वे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि और पत्रकारीय दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते थे । देशवासी उन्हें प्यार से 'देशबंधु' कहते थे।
श्री साय ने कहा कि देशबंधु जी स्वदेशी के विचार से बहुत ज्यादा प्रभावित थे। उन्होंने बंगाल में गांवों के पुनर्निर्माण , स्थानीय स्वशासन की स्थापना और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए काम किया।जीवन के अंतिम समय तक वे देशसेवा में लगे रहे। देशबंधु जी के त्याग और देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा।
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग करने वाले पकड़ाए, पुलिस ने शहर की सीमा से 2 हमलावरों को किया गिरफ्तार
रायपुर- राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर कुछ बदमाश एक आदतन अपराधी पर दो राउंड गोली फायर कर फरार हो गए थे। इस मामले में रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को रायपुर और दुर्ग की सीमा से गिरफ्तार किया है। दोनों शहर छोड़ने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किये गए कट्टे को भी बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में इन दो आरोपियों के साथ अन्य बदमाश भी शामिल थे, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल) और दूसरे का नाम शाहरूख (उम्र 19 साल) है। वहीं इस वारदात में शामिल एक और आरोपी फरार है, जिसका नाम हीरा छुरा है। यह तीनों आरोपी मौदहापारा के रहने वाले है।
शहर छोड़ने की फिराक में थे दोनों
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में घायल शेख साहिल जेल में बंद अपने भाई से मिलने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचा था। मुलाकात के बाद बाहर निकलते ही हमलावरों में शामिल एक युवक उससे बातचीत करने लगा। इसी दौरान दूसरे युवक ने गोली चला दी। हमला करने के बाद आरोपी भाग गए थे। राज्य की राजधानी में सेंट्रल जेल के बाहर हुई इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी, इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंज थाना में अपराध दर्ज कर 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया और उन्हें हमलावरों को ढूंढकर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। हमलावरों को पकड़ने के लिए रायपुर पुलिस ने शहर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी। इस दौरान पुलिस ने रायपुर और दुर्ग की सीमा पर मौजुद नंदनवन के पास से शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल) और मोहम्मद शाहरूख को धर दबोचा।
पूरी प्लानिंग के साथ आए थे हमलावर
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते साहिल पर हमला किया है। इसके लिए बदमाश बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ सेंट्रल जेल पहुंचे थे। वारदात के वक्त शाहनवाज और शाहरुख के अलावा उनके साथ एक दूसरी बाइक पर दो अन्य युवक सवार थे। इनकी योजना थी कि अगर पहले हमले में कोई चूक हुई तो दूसरी बाइक पर सवार हमलावर साहिल पर गोली चलाकर फरार हो जाएंगे। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान इन युवकों से करीब आधा दर्जन से अधिक युवक संपर्क में थे।
शहर में आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा – संदीप मित्तल, ASP क्राइम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी में टीमें लगी हुई थीं। शहर के सीमाओं पर चेकिंग, बस स्टैंड, स्टेशन समेत कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई। जिसके बाद गोली चलाने वाले दो आरोपी शाहनवाज और शेख शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। शहर में आपराधिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
Nov 05 2024, 15:50