कोरांव व खीरी थाने की पुलिस एवं एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबन्दी कर शातिर तीन चोरों को किया गिरफ्तार
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव/खीरी प्रयागराज। जनपद प्रयागराज यमुनानगर के अलग अलग थानों की पुलिस ने संयुक्त प्रयास करते हूए चोरी के दर्ज कुल आठ मुकदमे से जुड़े शातिर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफल हुई।चोरी से जुड़े आरोपियो को पकड़ने में एसओजी यमुनानगर टीम का काफी सराहनीय सहयोग रहा है।उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही-पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता/एसीपी कौंधियारा के निर्देशन में थाना कोरांव प्रभारी नितेन्द्र कुमार शुक्ला की पुलिस टीम व थाना खीरी थानाध्यक्ष आशीष सिंह की पुलिस टीम तथा एसओजी यमुनानगर प्रभारी नवीन सिंह की टीम थाना क्षेत्र कोरांव में अपराधियो की तलाश हेतु मौजूद थी इसी बीच खास सूचना पर थाना खीरी में पंजीकृत मुकदमा 144/24 व129/24 व 172/24 वही थाना कोरांव में 212/24 व 258/24 व 275/24 तथा थाना कौंधियारा में दर्ज मुकदमा 149/24 से जुड़े अपराधियो को दिनाँक03/11/24 को बड़ोखरा से अरूवारी जाने वाली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार होने वाले शातिर चोर अल्तमस पुत्र साहिल आलम चंद्रभान सिंह का पूरा औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज व अविनाश कुमार पुत्र गजराज गाँव हथगन घुरपुर तथा आसिफ पुत्र साजिद अली चंद्रभान सिंह का पूरा घुरपुर का प्रयागराज के रहने वाले है।
पुलिस के मुताबिक उनके जब उन्हें पकड़ा गया तो उनके कब्जे से पीली धातु के एक लाकेट व चांदी के चार लाकेट नगद कुल दो लाख पांच सौ रुपये बरामद हुए।सघन पुछ तांछ में गिरफ्तार चोरों ने गुनाह को कबूल करते हूए दर्ज मुकदमे का खुलासा करते हूए कहा कहा चोरी किये और कैसे किया कितना चोरी किया आदि घटनाओं के बारे में पुलिस को बताया।गिरफ्तार पुलिस टीम ने सघन पूछताछ एवं अपराधी कुंडली खंगालने के बाद गिरफ्तार सभी चोरों को जिले पर ले गयी जहाँ डीसीपी यमुनानगर के समक्ष पेश कर आगे की विधीक कार्यवाही को पूरा किया।
Nov 05 2024, 14:08