आजमगढ़: 2027 में बहुजन समाज पार्टी की बनेगी सरकार - ओंमकार शास्त्री
निजामाबाद (आजमगढ़ )।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक अम्बेडकर पुस्तकालय निजामाबाद में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी ओंमकार शास्त्री रहे । उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनेगी और बहन कुमारी मायावती सूबे की मुख्यमंत्री होंगी। उन्होंने कहा कि हमें गांवों में घर घर जाकर लोगों को बसपा के शासन के
कार्यकाल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गैर बसपाई दलों को जनता भली-भांति जान चुकी है। आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देंगी। श्री शास्त्री ने कार्य कर्ताओं से मतदाता सूची में छूटे हुए अपने लोगों का नाम बढ़ाने के लिए कार्य करने की अपील किया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम पूजन व संचालन विधानसभा सचिव डाक्टर बाबू राम ने किया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम , लक्ष्मी नारायण, राजेंद्र प्रसाद , सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर राम ,राजेश, विजय कुमार, रबिन्दर कुमार भारती, राजेश कुमार ,जगदीश कुमार, धर्मेन्द्र , संतोष कुमार, अनिल कुमार ,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Nov 02 2024, 18:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k