/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *स्वामीनारायण छपिया धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा और अन्न कूट* Gonda
*स्वामीनारायण छपिया धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा और अन्न कूट*

गोंडा- विश्व प्रसिद्ध भगवान् घनश्याम महराज की जन्म स्थली स्वामीनारायण छपिया धाम मंदिर में हजारो की संख्या में आये देश -विदेश के श्रद्धालुओ ने गोवर्धन पूजा,अन्न कूट,  छप्पन भोग का  विधिवत पूजन अर्चन  के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया।

भक्तों ने भगवान स्वामी नारायण मंदिर से पहले मोछ पीपला का दर्शन कर नारायण सरोवर में स्नान ध्यान कर मंदिर में विशेष रूप से पूूजन और छप्पन भोग का दर्शन  किया।

इस मौके पर मंदिर के महंथ ब्रम्हचारी स्वामी देव जी महराज व ब्रम्हचारी स्वामी जगत प्रकाश महराज, विष्णु स्वामी ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान रमेश भाई पटेल अहमदाबाद का तिलक कर अन्न कूट पूजन को विधि विधान से संपन्न कराया। जिसमें मुख्य यजमान अहमदाबाद से आये रमेश भाई ने पूजा किया। गोवर्धन पूजा और अन्न कूट के अवसर मंदिर में सुबह से ही देश विदेश के कोने कोने से आये स्वामीनारायण संप्रदाय व क्षेत्रीय भक्तों का जमावड़ा रहा। भारी भीड़ के चलते मंदिर मोड़  पर कई बार जाम की स्थित बनी रही । 

श्रृद्धालुओं ने पूरे दिन भगवान स्वामी नारायण के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर नव वर्ष की मंगल कामना की । परम्परा के अनुसार हरि भक्तों ने पवित्र नारायण सरोवर में डुबकी लगायी तथा आचमन किया। छप्पन भोग में तरह तरह की मिठाई और सूखा मेवा तथा तरह तरह के फल भगवान घनश्याम महराज को छप्पन भोग का भोग लगाया गया तथा महंत देव स्वामी ने बताया कि आज गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग के दर्शन का बहुत बड़ा महत्व है। आज भगवान को मूली और बैंगन का भोग लगाने के बाद से मंदिर के भोजन में मूली और बैंगन का प्रयोग होगा और अन्न कूट के प्रसाद का वितरण कल सुबह भिटिया बाजार मसकनवां, मनकापुर, गोंडा और लखनऊ , में सभी भक्तो के पास भेज कर वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर  सागर भगत, केशव भाई, अयोध्या प्रसाद, फूल चंद श्रीवास्तव, सुधांश गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ,नीरज कुमार गुप्ता, पूरन चंद गुप्ता, सुमित कुमार पाण्डेय,खगेन्द्र पांडेय, दिनेश मौजूद रहे।

वही नवाबगंज विकासखंड के देवीनगर सम्मय मंदिर पर शिक्षक सुधीर सिंह ने हर साल की तरह इस बार अन्नकूट भंडारे मे लोगों को भोजन कराया, वही कोल्हमपुर इमाम के शनिदेव मंदिर पर पूर्व प्रधान पिंकी सिंह ने अन्नकूट भंडारे मे लोगों को प्रसाद वितरण कराया।

इन कार्यक्रमों में समाजसेवी राकेश सिंह, दाढी सत्येंद्र श्रीवास्तव, रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय अंकित सिंह, छोटू वर्मा, राहुल सोनी चंदन सिंह, टिंकू सिंह, लल्ला मिश्रा, गुड्डू पांडेय, जगन्नाथ यादव, अमेरिका यादव, मो समद, महेश गुप्ता, मिथुन गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*डीएम ने गोवर्धन पूजा पर हारीपुर गौशाला पहुंच कर की गौ माताओं की पूजा अर्चना*

गोण्डा। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार में गौमाता के महत्व का स्मरण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि "गावो विश्वस्य मातर:" की भावना के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाए। सभी संबंधित विभागों में इस पर्व को समर्पण और उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी भाई दूज के अवसर पर निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा और सेवा के लिए विशेष अभियान चलाए जाय।

जिलाधिकारी ने इस अभियान को 'गावो विश्वस्य मातर' की भावना को साकार करने का माध्यम बताते हुए सभी अधिकारियों को इसे पूरे सम्मान और उत्साह के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम के दौरान अस्थायी गो आश्रय स्थल, वृहद गो संरक्षण केंद्र, कांजी हाउस, और कान्हा गोशाला जैसी जगहों पर निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर गो पूजन दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया

जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया। गो पूजन के लिए पंडितों तथा आवश्यक पूजन सामग्री (रोली, चंदन, पुष्पमाला, गुड़ और फल) आदि की व्यवस्थाओं के साथ किया गया।

इस विशेष अवसर पर जिले के सभी गो आश्रय स्थलों, पंजीकृत गौशालाओं, वृहद गो संरक्षण केंद्रों, और कान्हा गौशालाओं में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही सफाई के दौरान चूने का छिड़काव, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, और गोवंशों के ठहराव के स्थानों की सफाई का कार्य किया गया।

गौ उत्पादों के उपयोग को मिलेगा प्रोत्साहन

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी स्थानों पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाय के गोबर से बने दीपों, मूर्तियों, और अन्य उत्पादों के उपयोग किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पाण्डेय, पशु चिकित्सा अधिकारी झंझरी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

*सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत*

गोंडा- एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। विकास खंड नवाबगंज एंव थाना क्षेत्र वजीरगंज के बहादुरा गांव निवासी दुर्गेश मौर्या उम्र 25 वर्ष शुक्रवार की शाम को मोटरसाइकिल से नवाबगंज बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में गांव से पहले ही बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे दुर्गेश सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क हादसे में घायल युवक को परिजन उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का विवाह दो साल पहले सोनिया के साथ हुआ था।

*नशे में धुत ई रिक्शा चालक विद्युत पोल से टकराया, महिला समेत दो घायल*

गोण्डा- शुक्रवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के ओझापुरवा गाँव के पास एक ईरिक्शा सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें रिक्शे पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे आसपास के लोगों ने डायल 108 की मदद से उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेज दिया।वहीं इस हादसे में मामूली रूप से चोटिल रिक्शा चालक रिक्शा छोड़कर फरार हो गया।स्थानीय लोगों के मुताबिक चालक नशे में धुत था,तभी यह हादसा हुआ।

प्राप्त सूचना के अनुसार नवाबगंज थानाक्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गाँव के तिवारी पुरवा मजरा निवासिनी माला पत्नी जितेंद्र सिंह राना (37) वर्ष गाँव के ही बैटरी रिक्सा चालक राजकुमार मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा के साथ वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझारा गाँव निवासी अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने आई थी। लौटते समय चंदापुर,ओझा पुरवा के पास विद्युत पोल से टकरा गई। जिसमें महिला नीचे गिर गई तथा गंभीर रूप घायल हो गई। 

बताया जाता है कि,चालक राजकुमार मिश्रा शराब के नशे में धुत था। वहीं ईरिक्शे के विजली के खंभे से टकराने के चलते उसके तार टूट गये।गनीमत यह रही कि,गाँव के लोगों ने विजली कर्मियों को फोन करके लाइन कटवाई गई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

*बृजभूषण शरण सिंह ने किया कुश्ती दंगल का उद्घाटन, हर साल होता है आयोजन*

गोंडा- क्षेत्र के गौरिया गांव में ऐतिहासिक अरगा पंक्षी विहार के पास विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दो पहलवानों को हाथ मिलाकर कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। यह जानकारी नवाबगंज चतुर्थ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्की मिश्रा ने दी।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गौरिया गांव मे मौजूद बाबा कुटी पर हर साल की तरह इस बार भी दंगल व मेले का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विशाल कुश्ती दंगल लक्ष्मनपुर गौरिया मे कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर किया तथा दंगल की शुरुआत दो पहलवान से हाथ मिलाकर कराया, वही कुश्ती के इन पहलवानों को बेहतर कुश्ती के गुर भी बताये। उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी पहलवानों को हार और जीत नही अपितु कुश्ती के लिए खेलने को भी कहा। मौके पर नवाबगंज जिला पंचायत चतुर्थ प्रतिनिधि विक्की मिश्रा व संजय गुर्जर ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।

संजय गुर्जर ने बताया कि हर साल एक एतिहासिक मेला यहा बाबा के आश्रम पर लगता है, साथ ही दंगल का आयोजन किया जाता है, जिससे पहलवान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये। कुश्ती संघ नंदिनी नगर के कोच श्याम बुडकी ने कहा कि खेल भावना से खेलने के लिए कुश्ती खेलने का रास्ता है। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों की जोरदार दंगल हुआ। मौके पर गांव प्रधान प्रतिनिधि रंजीत मौर्या, मोनू यादव प्रधान लोहराडाड प्रदीप मिश्रा पहाडी जयराम चौहान शोभाराम, हरनाम सिंह, लालजी सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, आनंद पांडेय, जैशराज यादव, दुधनाथ यादव शिवनंदन मौर्या व वजीरगंज के हल्का पुलिसकर्मियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुस्तैद रही ।

क्षेत्राधिकारी नगर ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर हरी झण्ड़ी दिखाकर सड़क सुरक्षा यातायात माह का किया शुभारम्भ

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा द्वारा "सड़क सुरक्षा माह" के तहत पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।

दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने, दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 नम्बर पर इसकी सूचना दे। वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी ने वृद्धजनों संग मनाई दिवाली

गोण्डा । पूरे देश में इस वक्त खुशी की लहर छाई है। इसी के चलते दिवाली के शुभ अवसर पर गोण्डा में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की धर्मपत्नी गरिमा भूषण दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वृद्धा आश्रम पहुंची। दिवाली के दिन न्याय मिशन सेवा समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में जाकर उन्होंने वृद्धजनों के साथ काफी समय व्यतीत किया। उन्होंने आश्रम में वृद्धों के साथ दीपावली का पावन त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया। अपनों द्वारा बेगाने किए गए वृद्धजनों को वृद्धा आश्रम पहुंच कर उनके साथ दीवाली की खुशियां बांटी।

सभी वृद्धजनों ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने सप्रेम मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, फल इत्यादि का वितरण कर वृद्धजनों के साथ दिवाली की खुशियों को मना कर वृद्धजनों के साथ खुशियों को बांटा। वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के साथ खुशियां बांटने और उपहार बांटने को लेकर वृद्ध जनों में काफी उत्साह दिखा। वृद्धाश्रम की सभी वृद्धजनों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ने मिलकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।

बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात - गरिमा भूषण

इस दौरान आयुक्त की धर्मपत्नी ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी महत्वपूर्ण होता है। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम आकर वृद्धजनों के साथ समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 04 उप निरीक्षक को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में तैनात 03 पुलिस उप-निरीक्षकों 01. उ0नि0 शेषमणि पाण्डेय(थानाध्यक्ष इटियाथोक), 02. उ0नि दिनेश सिंह (थानाध्यक्ष परसपुर), 03. उ0नि0 लालबिहारी (थाना AHTU), 04. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह(व0उ0नि0 कटराबाजार) को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारीयों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकाता के आधार पर जनता की जनसमस्याओं को सुने व उनके समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण शत-प्रतिशत निस्तारण कराए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

गोंडा तहसील न्यायालय के लिपिक सुरेन्द्र कुमार निलंबित

गोण्डा। गोंडा तहसील न्यायालय में कार्यरत न्यायिक लिपिक श्री सुरेन्द्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो में सुरेन्द्र कुमार के होने का आरोप लगा है।

वीडियो में अदालत की पत्रावली के निस्तारण हेतु पीठासीन अधिकारी के लिए रिश्वत मांगे जाने का फुटेज है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। निलंबन की अवधि में सुरेन्द्र कुमार को वित्तीय हस्तपुस्तिका के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन पर या अर्द्ध वेतन पर दिया जाएगा। इसके अलावा, महंगाई भत्ता और अन्य प्रतिकर भत्ते भी उन्हें प्राप्त होंगे, बशर्ते वे उन मदों में वास्तविक व्यय कर रहे हों जिनके लिए ये भत्ते अनुमन्य हैं।

ये प्रावधान सुनिश्चित करते हैं कि निलंबन के दौरान उन्हें न्यूनतम आर्थिक सहायता प्राप्त हो, लेकिन अन्य सुविधाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

निलंबन काल में सुरेन्द्र कुमार को इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वे किसी अन्य सेवा, योजना, व्यापार, वृत्ति, या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। यह कदम सुनिश्चित करता है कि निलंबन के दौरान वे केवल उन्हीं मदों में भुगतान प्राप्त करेंगे जिनकी अनुमति प्रशासन ने दी है।

अपर उप जिलाधिकारी प्रथम गोण्डा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्रता से आरोप पत्र का गठन करें और उसे अनुमोदन हेतु उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करें।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा गोण्डा अयोध्या बार्डर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर आमजन से शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गयी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/बस्तुओं एवं वाहनों की जगह- जगह चेकिंग करायी जा रही है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्र/गाँवों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर अराजकतत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरो (तीसरी आखं) से अयोध्या बार्डर/सीमावर्ती क्षेत्रों के भवनों, प्रतिस्थानों, संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ लगातार नवाबंगज पुलिस द्वारा गोण्डा-अयोध्या बार्डर, कटरा रेलवे स्टेशन, सरयू सीमावर्ती क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा बिना पुलिस सत्यापन के नही रखने हेतु हिदायत किया ज रहा है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघनता से चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है तथा पुराने सरयू पूल पर आवगमन पूर्णत: बन्द कर दिया गया है।

गोण्डा पुलिस गोण्डा -अयोध्या सीमावर्ती किनारों की चेकिंग कर शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।