/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बृजभूषण शरण सिंह ने किया कुश्ती दंगल का उद्घाटन, हर साल होता है आयोजन* Gonda
*बृजभूषण शरण सिंह ने किया कुश्ती दंगल का उद्घाटन, हर साल होता है आयोजन*

गोंडा- क्षेत्र के गौरिया गांव में ऐतिहासिक अरगा पंक्षी विहार के पास विशाल कुश्ती दंगल का उद्घाटन कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दो पहलवानों को हाथ मिलाकर कराया। इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। यह जानकारी नवाबगंज चतुर्थ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्की मिश्रा ने दी।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गौरिया गांव मे मौजूद बाबा कुटी पर हर साल की तरह इस बार भी दंगल व मेले का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विशाल कुश्ती दंगल लक्ष्मनपुर गौरिया मे कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फीता काटकर किया तथा दंगल की शुरुआत दो पहलवान से हाथ मिलाकर कराया, वही कुश्ती के इन पहलवानों को बेहतर कुश्ती के गुर भी बताये। उद्घाटन के बाद उन्होंने सभी पहलवानों को हार और जीत नही अपितु कुश्ती के लिए खेलने को भी कहा। मौके पर नवाबगंज जिला पंचायत चतुर्थ प्रतिनिधि विक्की मिश्रा व संजय गुर्जर ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।

संजय गुर्जर ने बताया कि हर साल एक एतिहासिक मेला यहा बाबा के आश्रम पर लगता है, साथ ही दंगल का आयोजन किया जाता है, जिससे पहलवान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाये। कुश्ती संघ नंदिनी नगर के कोच श्याम बुडकी ने कहा कि खेल भावना से खेलने के लिए कुश्ती खेलने का रास्ता है। इस मौके पर महिलाओं और पुरुषों की जोरदार दंगल हुआ। मौके पर गांव प्रधान प्रतिनिधि रंजीत मौर्या, मोनू यादव प्रधान लोहराडाड प्रदीप मिश्रा पहाडी जयराम चौहान शोभाराम, हरनाम सिंह, लालजी सिंह, राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, आनंद पांडेय, जैशराज यादव, दुधनाथ यादव शिवनंदन मौर्या व वजीरगंज के हल्का पुलिसकर्मियों की टीम सुरक्षा व्यवस्था के तहत मुस्तैद रही ।

क्षेत्राधिकारी नगर ने सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर हरी झण्ड़ी दिखाकर सड़क सुरक्षा यातायात माह का किया शुभारम्भ

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा द्वारा "सड़क सुरक्षा माह" के तहत पुलिस यातायात बूथ गुरुनानक चौक पर हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2024 का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित आम जनमानस व वाहन चालको को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।

दो पहिया वाहनों पर हेलमेट प्रयोग करने, दो ही सवारी बैठ कर चलने, चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 नम्बर पर इसकी सूचना दे। वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

मण्डलायुक्त की धर्मपत्नी ने वृद्धजनों संग मनाई दिवाली

गोण्डा । पूरे देश में इस वक्त खुशी की लहर छाई है। इसी के चलते दिवाली के शुभ अवसर पर गोण्डा में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की धर्मपत्नी गरिमा भूषण दीपावली का त्योहार मनाने के लिए वृद्धा आश्रम पहुंची। दिवाली के दिन न्याय मिशन सेवा समिति गोण्डा द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में जाकर उन्होंने वृद्धजनों के साथ काफी समय व्यतीत किया। उन्होंने आश्रम में वृद्धों के साथ दीपावली का पावन त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया। अपनों द्वारा बेगाने किए गए वृद्धजनों को वृद्धा आश्रम पहुंच कर उनके साथ दीवाली की खुशियां बांटी।

सभी वृद्धजनों ने इस अवसर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने सप्रेम मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, फल इत्यादि का वितरण कर वृद्धजनों के साथ दिवाली की खुशियों को मना कर वृद्धजनों के साथ खुशियों को बांटा। वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के साथ खुशियां बांटने और उपहार बांटने को लेकर वृद्ध जनों में काफी उत्साह दिखा। वृद्धाश्रम की सभी वृद्धजनों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी ने मिलकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।

बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात - गरिमा भूषण

इस दौरान आयुक्त की धर्मपत्नी ने कहा कि त्यौहार के अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद काफी महत्वपूर्ण होता है। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलना हर्ष की बात है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वृद्धाश्रम आकर वृद्धजनों के साथ समय बिताने में हमेशा सुकून मिलता है।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने 04 उप निरीक्षक को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में तैनात 03 पुलिस उप-निरीक्षकों 01. उ0नि0 शेषमणि पाण्डेय(थानाध्यक्ष इटियाथोक), 02. उ0नि दिनेश सिंह (थानाध्यक्ष परसपुर), 03. उ0नि0 लालबिहारी (थाना AHTU), 04. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह(व0उ0नि0 कटराबाजार) को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारीयों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकाता के आधार पर जनता की जनसमस्याओं को सुने व उनके समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण शत-प्रतिशत निस्तारण कराए।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

गोंडा तहसील न्यायालय के लिपिक सुरेन्द्र कुमार निलंबित

गोण्डा। गोंडा तहसील न्यायालय में कार्यरत न्यायिक लिपिक श्री सुरेन्द्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक वायरल वीडियो में सुरेन्द्र कुमार के होने का आरोप लगा है।

वीडियो में अदालत की पत्रावली के निस्तारण हेतु पीठासीन अधिकारी के लिए रिश्वत मांगे जाने का फुटेज है। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। निलंबन की अवधि में सुरेन्द्र कुमार को वित्तीय हस्तपुस्तिका के प्रावधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन पर या अर्द्ध वेतन पर दिया जाएगा। इसके अलावा, महंगाई भत्ता और अन्य प्रतिकर भत्ते भी उन्हें प्राप्त होंगे, बशर्ते वे उन मदों में वास्तविक व्यय कर रहे हों जिनके लिए ये भत्ते अनुमन्य हैं।

ये प्रावधान सुनिश्चित करते हैं कि निलंबन के दौरान उन्हें न्यूनतम आर्थिक सहायता प्राप्त हो, लेकिन अन्य सुविधाओं पर प्रतिबंध रहेगा।

निलंबन काल में सुरेन्द्र कुमार को इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वे किसी अन्य सेवा, योजना, व्यापार, वृत्ति, या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। यह कदम सुनिश्चित करता है कि निलंबन के दौरान वे केवल उन्हीं मदों में भुगतान प्राप्त करेंगे जिनकी अनुमति प्रशासन ने दी है।

अपर उप जिलाधिकारी प्रथम गोण्डा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें यह निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्रता से आरोप पत्र का गठन करें और उसे अनुमोदन हेतु उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करें।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा गोण्डा अयोध्या बार्डर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर आमजन से शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गयी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/बस्तुओं एवं वाहनों की जगह- जगह चेकिंग करायी जा रही है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्र/गाँवों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर अराजकतत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरो (तीसरी आखं) से अयोध्या बार्डर/सीमावर्ती क्षेत्रों के भवनों, प्रतिस्थानों, संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ लगातार नवाबंगज पुलिस द्वारा गोण्डा-अयोध्या बार्डर, कटरा रेलवे स्टेशन, सरयू सीमावर्ती क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा बिना पुलिस सत्यापन के नही रखने हेतु हिदायत किया ज रहा है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघनता से चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है तथा पुराने सरयू पूल पर आवगमन पूर्णत: बन्द कर दिया गया है।

गोण्डा पुलिस गोण्डा -अयोध्या सीमावर्ती किनारों की चेकिंग कर शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

एलबीएस पीजी कॉलेज में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान ललिता सभागार में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं एवं अन्य लोगों को निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी।

वहीं आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2025 की अर्हता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है, जिसमें दिनांक 29.10.2024 से दिनांक 28.11.2024 तक जनसामान्य से दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेगीं। पुनरीक्षण की इसी अवधि के मध्य जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत 04 विशेष अभियान की तिथियां 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) तथा 24.11.2024 (रविवार) निर्धारित की गयी है, जिसमें जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्ररूप-6, 7 व 8 में आवेदन स्वीकार किये जायेगें। जनपद में सामान्य रूप से निवासित ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आयु अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 2025, 01 जुलाई, 2025 या 01 अक्टूबर 2025 में से किसी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, तथा जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु प्ररूप-6 में दावा प्रस्तुत कर सकते है, इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्ररूप 6 भरकर जमा कर सकते है। निर्वाचक नामावली में विद्यमान किसी प्रविष्टि के आक्षेप के लिए प्ररूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन या उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्यत्र स्थान परिवर्तन हेतु प्ररूप-8 में अपना दावा, अपने से सम्बन्धित बी०एल०ओ० को प्रस्तुत कर सकते है।

जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा,, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी सहित सभी संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त ने कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

गोण्डा। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिये आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने मण्डलायुक्त सभागार कक्ष में अपर आयुक्त व संयुक्त आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं अक्षुण्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें। हमारा भारत देश राष्ट्रीय एकता की एक मिशाल है। जितनी विभिन्नताए हमारे देश में मौजूद हैं, उतनी शायद ही विश्व के किसी अन्य देश में देखने को मिलें। यहां अनेक जातियों व संप्रदायों के लोग, जिनके रहन-सहन, खान-पान व वेश.भूषा पूर्णतया भिन्न हैं, एक साथ निवास करते हैं। सभी राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। इस मौके पर आयुक्त के व्यक्तित्व सहायक वीरेंद्र बहादुर सहित कमिश्नरेट के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

दरअसल 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व होने के कारण शासन के निर्देशानुसार 29 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मसूद खां ने दीपावली पर बांटे उपहार

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने दलित समाज गरीब व वंचित समाज के लोगों को दीपावली की मिठाइयां व उपहार वितरित किए। इस अवसर पर मसूद आलम खान ने पूरे देश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि सामाजिक बुराइयों को खत्म करना होगा, देश को अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाने के लिए आपसी भाईचारा व प्रेम की बहुत जरूरत है।

एक सवाल के जवाब में मसूद आलम खान ने कहा कि दलित समाज हजारों वर्षों से उपेक्षा और भेदभाव व छुआछूत का शिकार रहा है, लेकिन आज भी तमाम गरीब बस्तियों में बसने वाले दलित समाज के लोगों को बराबर के सम्मान की आवश्यकता है। इसलिए मैं हर वर्ष विशेष कर दलित समाज और गरीब वंचित समाज के लोगों को दीपावली के पर्व पर उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटता हूं और उन्हें उपहार व मिठाइयां देता हूं।

इस अवसर पर राजेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी लालचंद गौतम प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी नान बच्चा मिश्रा लंबरदार जियाउर्रहमान खान सूर्य प्रकाश गोस्वामी प्रधान हिलाल रिजवी प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा पूरन गौतम , पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ सुकरान खान, आसिफ लारी, ओम प्रकाश गौतम सलमान खां, शरिक खान मैनेजर अताउल्लाह सिद्दीकी तमाम गणमान्य लोगों पर स्थित है उपस्थिति रहे।

नगर क्षेत्र में अवैध विज्ञापन पर नगर पालिका ने कसा शिकंजा

गोण्डा।नगर पालिका परिषद, गोण्डा ने शहर में अवैध विज्ञापन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। नगर क्षेत्र में बिजली के खंभों पर बिना अनुमति के विज्ञापन बोर्ड लगाने पर इन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है।

पालिका द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, किरण हॉस्पिटल ने 50 बिजली के खंभों पर अवैध बोर्ड लगाए थे, जिसके लिए उन्हें 6000 रुपये का शमन शुल्क देना होगा। इसी तरह बर्गर सिंह, मालवीय नगर ने 30 खंभों पर बोर्ड लगाए, जिसके लिए उन पर 1800 रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है। वहीं, आयुष्मान बेबी क्लिनिक के डॉ. रवि एस त्रिपाठी द्वारा 60 खंभों पर बोर्ड लगाए गए थे, जिसके लिए उन्हें 7200 रुपये का शमन शुल्क जमा करना होगा। नोटिस में तीनों इन प्रतिष्ठानों को शमन शुल्क तीन दिन के भीतर जमा करना होगा। निर्धारित अवधि में शुल्क न जमा करने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। नगर पालिका परिषद ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के विज्ञापन करना नियमों के विरुद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।