अलका तिवारी झारखंड के मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया,वे 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं
झारखंड डेस्क
झारखंड चुनाव के दौरान अधिकारियों के जिम्मेबरियों में चुनाव आयोग द्वारा बदलाव किया जा रहा ताकि निष्पक्ष चुनाव हो, इसी प्रक्रिया के तहत अलका तिवारी ने मुख्यसचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है. अलका तिवारी को झारखंड की नयी चीफ सेक्रेटरी बनाया गया हैं। इस बात की पुष्टि मुख्य निर्वाचन.. पदाधिकारी के रवि कुमार ने की है।
बता दें कि अलका तिवारी 1988 बैच की आईएएस हैं। उनके रिटायरमेंट की तिथि 30 सितंबर 2025 है। बता दें कि राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस पर कोई आदेश नहीं आया। 1988 बैच के आईएएस एल खियांग्ते 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाने के बाद मुख्य सचिव का पद भर दिया गया है।
अलका तिवारी ने अपने करियर की शुरूआत गुमला डीसी के रूप में की थी
अलका तिवारी ने अपने करियर की शुरूआत गुमला डीसी के रूप में की. इसके बाद वे लोहरदगा में भी डीसी रही. झारखंड सरकार के वाणिज्यिक कर और वन एवं पर्यावरण विभाग में सचिव के पद पर योगदान दिया.
कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों में केंद्र में दिया योगदान
अलका तिवारी ने केंद्र के महत्वपूर्ण मंत्रालयों में भी योगदान दिया. वह भारत सरकार के नीति आयोग में सलाहकार, उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के पद पर रहीं. नीति आयोग में, वह वित्तीय संसाधन, शिक्षा के महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र की जिम्मेवारी बखूबी निभाई. भारत के उच्च शिक्षा नियामक ढांचे में सुधार और शिक्षण और अनुसंधान के विश्व स्तरीय संस्थानों को विकसित करने के लिए रणनीति दस्तावेज विकसित किए. उर्वरक कंपनी एफएजीएमआइएल के सीएमडी के रूप में भी योगदान दिया.
Nov 02 2024, 15:32