आजमगढ़। निजामाबाद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जाने कौन मारी बाजी
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद कस्बे में बुधवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।
अद्भुत ब्रम्ह योग सेवा समिति के तत्वाधान में निजामाबाद कस्बे में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नितीश कुमार बलिया, दूसरा स्थान कुलदीप यादव अम्बेडकर नगर, तीसरा स्थान किशन कुमार बिंद वाराणसी, चौथा स्थान सोनू यादव वाराणसी, पांचवा स्थान सुनील राजभर मऊ ने प्राप्त किया। धावकों की टीम को राजेश्वर योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में धावक फरहाबाद चौराहे से चुंगी होते हुए असनी गांव से होते हुए कठवा के पुल पहुंचे। वहां से शीतला धाम रोड होते हुए पुनः फरहाबाद चौराहा पहुंचे। मैराथन दौड़ के रास्ते मे जगह-जगह वालेंटियर मौजूद रहे। विजयी धावकों को समिति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके बाद एक समारोह का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में राजेश्वर योगी ने कहा कि पूरे देश में करीब 50 करोड़ युवा है। युवा शक्ति ही इस देश को आगे बढ़ा सकती है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती
प्रेमा यादव, डॉ.शाहनवाज खान, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, राकेश पाठक,बाबा सतनाम सिंह, चंद्रेश यादव, मदनलाल यादव सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अन्त में राजेश्वर योगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Nov 01 2024, 17:18