/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz प्रयागराज में कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया,व्यापारी नेता समेत कई पर FIR,10 से अधिक इनवेस्टरों ने की शिकायत Prayagraj
प्रयागराज में कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया,व्यापारी नेता समेत कई पर FIR,10 से अधिक इनवेस्टरों ने की शिकायत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।कंपनी में इन्वेस्ट कर रुपए दोगुना करने का लालच देकर प्रयागराज में 10 से अधिक लोगों से ठगी की गई। मामले में कई इन्वेस्टरों की तहरीर पर शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। व्यापारी नेता मो. कादिर व मो. काशिफ उर्फ सनी और उसके भाई मो. आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू हुई है।

अभी तक इस मामले में 10 लाख की ठगी की शिकायत थी लेकिन अब कई और इन्वेस्टर सामने आने लगे हैं। अलग-अलग इन्वेस्टरों से लाखों रुपए कंपनी में लगवाए गए। ऐसे में धीरे धीरे साफ हो रहा है कि मामला एक करोड़ से ऊपर का है।

अन्य थानों में पड़ी तहरीर को अब पुलिस एक साथ एफआईआर में शामिल कर रही है। फिलहाल कंपनी से जुड़े आरोपियों को पुलिस ने नोटिस जारी कर बुलाना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सारी शिकायतें एक साथ क्लब कर पूछताछ शुरू की जाएगी।

कंपनी के नाम पर ठगी के मामले की पहली शिकायत शाहगंज थाने पहुंची। अब्दुल शाहिद निवासी मनोहर दास की बगिया करेली ने तहरीर दी कि उन्होंने जून 2004 में एक कंपनी प्री चार्ज पे में 1,20,000 रुपए कंपनी का संचालन कर रहे मोहम्मद काशिफ (सनी) निवासी हम्माम गली सराएगढ़ी शाहगंज को चेक से दिया था। इसके बदले में मोहम्मद काशिफ ने कथित कंपनी के लेटर पैड व वॉट्सऐप पर रकम प्राप्त करने की स्वीकृति दी l

एक लाख बीस हजार रुपए को कंपनी के संचालक काशिफ ने प्रतिमाह 19,600 रुपए 12 माह तक देकर पूरा करने की बात कही। तय हुई तारीखों पर रुपए नहीं दिए गए। इसके बाद मो. काशिफ व उसके बड़े भाई मो. आसिफ से रुपए मांगने घर पहुंचा। इस पर काशिफ और आसिफ ने 15 दिन के अंदर पूरा पैसा वापस करने का वादा किया।

इसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। कंपनी के संरक्षक कादिर भाई की नेहरू कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान पर पहुंचे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में अन्य बकाएदार कादिर भाई से बहस कर रहे थे। अपनी रकम वापस मांग रहे थे।

शाहगंज पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से व्यापारी नेता कादिर भाई समेत अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। साथ ही पुलिस इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी व्यापारी नेता कादिर भाई आम आदमी पार्टी से महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं। इसके बाद इस मामले में कई और तहरीरें शाहगंज थाने पहुंची हैं।

महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं को मेला एप पर मिलेगी घाटों की लोकेशन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, महाकुंभ 2025, की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रयागराज में आयोजित होने वाले इस महायोजन में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। ऐसे में मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से 'महाकुंभ मेला 2025' एप को लॉन्च किया है। इस एप पर घाटों और मंदिरों की लोकेशन के साथ-साथ प्रयागराज के प्रमुख धार्मिक स्थलों का विवरण भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को नियत स्थान पर पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

एप में शामिल लोकेशन फीचर

श्रद्धालु अब अपने मोबाइल पर 'महाकुंभ मेला 2025' एप का उपयोग कर घाटों और धार्मिक स्थलों की सही लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं। एप को डाउनलोड और ओपन करने पर इसके होमपेज पर 'प्लान योर पिलग्रिमेज' सेक्शन में श्रद्धालु 'गेट डायरेक्शन टू घाट' विकल्प का चयन कर सकते हैं। इस फीचर से श्रद्धालुओं को प्रयागराज के सात प्रमुख घाटों जैसे दशाश्वमेध घाट, किला घाट, रसूलाबाद घाट, नौकायन घाट, महेवा घाट, सरस्वती घाट और ज्ञान गंगा घाट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

मेला प्राधिकरण की सुविधाजनक पहल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज का दौरा करते हुए मेला प्रशासन की वेबसाइट और एप का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही सभी प्रमुख घाटों और मार्गों पर साइनबोर्ड्स और डिजिटल मार्गदर्शन का भी इंतजाम किया गया है। गूगल मैप के माध्यम से लोकेशन लिंक जोड़ने के साथ-साथ साइनबोर्ड्स की मदद से श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

सौंदर्यीकरण और आध्यात्मिक विरासत का संरक्षण

योगी सरकार प्रयागराज के घाटों और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कर रही है। दशाश्वमेध और किला घाट जैसे प्रमुख स्थलों पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के प्रति श्रद्धालुओं की संपूर्ण जानकारी भी दी जा रही है। प्रयागराज की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के इस आयोजन को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली है। यूनेस्को द्वारा कुंभ मेले को अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जो भारतीय संस्कृति की विशिष्टता को दर्शाता है।

रिसर्च और योजनाबद्ध व्यवस्थाएं

महाकुंभ मेला का व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आईआईएम सहित कई प्रमुख संस्थानों द्वारा रिसर्च की गई है। इस रिसर्च के आधार पर मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं बनाई गई हैं। मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संगम तट पर अधिक भीड़ एकत्रित होने से बचें और अन्य प्रमुख घाटों पर स्नान के बाद अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल सशक्तिकरण

प्रयागराज की प्राचीन धार्मिक पहचान और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह एप तैयार किया गया है। श्रद्धालु महाकुंभ से जुड़ी जानकारी, घाटों और मंदिरों की लोकेशन, और अन्य धार्मिक स्थलों का विवरण एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। मेला प्रशासन ने इस डिजिटल सशक्तिकरण के जरिए प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी सुगम और आत्मीय बनाने का प्रयास किया है।

तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दो नवंबर से भगेसर

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज।विकास खंड कोरांव के भगेसर ग्राम पंचायत के बनिया बांध में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का का आयोजन दो नवंबर से शुरू होगा।आयोजक हिछलाल व पप्पू सिंह ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दो नवंबर को टीमों की एंट्री तीन नवंबर को एंट्री टीमों का खेल तथा चार नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल खेल आयोजित होगा।

प्रतियोगिता के फाइनल खेल के दौरान चार नवंबर को इलाहाबाद सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामकृपाल शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बमभोले प्रसाद सिंह करेंगे। कबड्डी प्रतियोगिता के सहयोगी किताब अली एडवोकेट ने क्षेत्र वासियों से आयोजन में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की है।

मनुष्य के किए गए कर्म ही दिवंगत होने के बाद उसकी मूल निशानी है

*कर्म कर ऐसा याद रखे जमाना,सत्य एवं न्याय का पथ ही इन्सान का है खजाना*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।मनुष्य के किए गए कर्म ही दिवंगत होने के बाद उसकी मूल निशानी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी वीरेन्द्र मिश्रा से उनके स्व०पिता पं० इन्द्र मणि मिश्रा(एस०आई० उत्तर प्रदेश पुलिस) के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम पर उनके निज निवास मदरा मुकुन्दपुर मेजा प्रयागराज में कही।


संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के किए गए कर्म ही दिवंगत होने बाद उसकी मूल निशानी है क्योंकि किसी मनुष्य की वास्तविक पहचान उसके कर्म पर निर्भर करती है कि वह अच्छा इन्सान है या बुरा। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आया है सो जाएगा राजा रंक फकीर,कर्म ऐसा कर जिसमें सच्ची हो जमीर।

जिला मंत्री ने आगे कहा कि क्या है यहाँ तेरा जो खो गया।जो भी लिया यही से लिया और यही पर ही समाप्त होगा।यहाँ तक कि यह मिट्टी की काया भी इसी धरती के मिट्टी में मिल जाएगी।इन्सान का सच्चा वजूद केवल सत्य एवं न्याय से है और इन्हीं गुण को इन्सान को अपने आत्मा में धारण करना चाहिए जो उसे इस मृत्युलोक के साथ साथ परलोक में भी उच्च शिखर पर स्थापित करेगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि कर्म कर ऐसा याद रखे जमाना,सत्य एवं न्याय का पथ ही इन्सान का है खजाना।इस मार्मिक अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा, समाजसेवी आनन्द शुक्ला,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,महामंत्री हिन्दु महासभा राकेश तिवारी, समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,समाजसेवी एवं भाजपा नेता शैलेश मिश्रा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
श्रीराम भक्त हनुमान जी निकले नगर भ्रमण पर भव्य शोभा यात्रा के साथ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । जय हनुमान जी सेवा समिति, प्रयागराज उ.प्र. (पंजी.) के तत्वावधान में भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर दारागंज प्रयागराज में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा में ध्वज - पताके, ऊंट, घोड़े, भांगड़ा, धमाल- पार्टी, कलात्मक चौकीयां, श्रृंगार रथ, बग्घी, बैंड़ पार्टी के संग साक्षात श्री हनुमान जी का रथ रथ शोभायमान हो रही थी।

शोभा यात्रा के आगे आगे हनुमान पात्र चल कर लोगों को दर्शन देकर आशीर्वाद दे रहे थे। जगह-जगह पर लोगों द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर फूलों की वर्षा कर जय सियाराम के उद्घोष लगायें जा रहा थे। भगवान श्रीराम के परम प्रिय भक्त हनुमान के दर्शन करने के लिए लोगों ने अपने घरों की छतों पर, सड़क के किनारे खड़े होकर,आतुर दिखाई दिए।

जगह-जगह लोगों द्वारा हनुमान जी की आरती उतारकर प्रसाद वितरित कर रहे थे।

मुख्य संरक्षक श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने शोभा यात्रा के शुभारंभ पर प्रयागराज सचिव निवार्णी अखाड़ा महंत पूज्य श्री यमुना पुरी जी महाराज, किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पूज्य श्री कौशल्या नंद गिरी, सचिव पंचायती निरंजनी अखाड़ा महंत पूज्य श्री ओंकार गिरी, सचिव अटल अखाड़ा महंत बलराम गिरी, महंत घनश्याम दास जी, महंत माधव दास जी, थानापति कुलदीप गिरी जी, पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व मंत्री प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह गौर जी, पूर्व प्रांत संघचालक डॉ विश्वनाथ लाल निगम जी एवं नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं जी के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और शोभायात्रा को प्रस्थान किये।

समिति के अध्यक्ष श्री रवि कुमार निषाद ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया।

शोभा यात्रा श्री हनुमान मंदिर मोरी निकट रघुनाथदास व्यायामशाला के पास से पूरे सज - धज कर मीरागली, जी टी रोड, निराला मार्ग, बक्सी तिनमुहानी, फुलवरिया रोड़, दारागंज थाना कोतवाली, नगाड़खाना होते हुए पुन: हनुमान मंदिर मोरी पर समाप्त हुआ।

शोभा यात्रा की समाप्ति पर सभी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

शोभा यात्रा में मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश, अध्यक्ष दारागंज रामलीला कमेटी राजेन्द्र यादव कुल्लू, रामलीला कमेटी भारद्वाज पुरूम सुधीर द्विवेदी,एन सुंदरम,राम कुमार शर्मा, दिलीप सेन,चार्टड अकाउंटेंट अरविंद श्रीवास्तव,रामनारायण तिवारी,पूर्व पार्षद शिवा त्रिपाठी, विपिन तिवारी,मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, सुमन बाला,राकेश मिश्रा,निखिल श्रीवास्तव, विनोद शुक्ला, ओमप्रकाश चौधरी, प्रेमचंद, अरूण निषाद, सुभाष तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव,रिंकू शुक्ला,मलिक निषाद, दिगंबर चकहा, विक्रम निषाद, बबलू महरा, रोहित यादव, अमित सिंह, राजीव सिंह,अरूण भटनागर, अन्नू निषाद, अभिषेक चौधरी, श्याम जी गुप्ता,राजेश गुप्ता, सुमित निषाद,शेषराज मोनू शर्मा, मोनू शर्मा,ननका निषाद,गोलू यादव, रंजीत गुप्ता, हिमांशु रैकवार,बाबी सिंह, टिंकू हवेली, सूरज निषाद आदि के साथ अन्य भक्त जन शामिल रहे।

यमुनानगर को नया जिला बनवाने की उठी मांग, प्रतिनिधिमंडल सांसद उज्जवल रमण से मिला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज। यमुनानगर को अलग जिला बनायें जाने सहित क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रयागराज जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं यमुनापार विकास समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार गिरीश श्रीवास्तव एवं नैनी विकास परिषद के सह संयोजक बद्री प्रसाद मिश्र के साथ प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह से उनके आवास पर मिलकर क्षेत्रीय विकास के विभिन्न मुद्दो पर बात किया।

पत्रकार गजेन्द्र सिंह ने यमुनानगर को अलग जिला बनायें जाने की मांग के सम्बन्ध मे बताया कि यमुनानगर प्रदेश के कई जिलों से जनसंख्या, क्षेत्रफल, एवं राजस्व की दृष्टि से बड़ा है, परन्तु विकास की दृष्टि सेवा काफी पिछड़ा है। संगठनात्मक तौर पर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अलग जिला मानकर जिलास्तरीय कमेटियों का गठन कर लिया है। व्यवहारिक तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ ही अनेक जनहितैषी योजनाएं निगहबानी के अभाव मे दम तोड़ रही है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गिरीश श्रीवास्तव ने जनहित में एसीपी यमुनानगर का कार्यालय नैनी मे स्थापित कराने का सुझाव दिया। नैनी विकास परिषद के सह संयोजक बद्री प्रसाद मिश्र ने बताया कि अवंतिका कालोनी नैनी मे लगभग 300 भवन जिसमें औद्योगिक श्रमिक रहते थे जो कम्पनियां बंद होने के बाद से खाली भवनों मे अवैध कब्जा हो चुका है, जिससे कालोनी वासियों मे असुरक्षा का भय व्याप्त है। श्री मिश्र का कहना था कि जनता के खून पसीने की कमाई से निर्मित इन भवनों को उचित मूल्य पर जरूरत मंदो को दे देना शासन एवं जनता दोनो के हित मे होगा।

सांसद उज्जवल रमण सिंह ने समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार विमर्श करने पर सहमति व्यक्त किया। अन्त मे समाजसेवियों ने आगामी 8 दिसम्बर को बड़ोखर मे आयोजित होने वाले पर्वतारोहण कार्यक्रम में सांसद महोदय को सादर आमंत्रित करते हुए क्षेत्र मे पर्यटन विकास की अपार संभावनाओं को अमली जामा पहनाने का अनुरोध किया।

18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष/महिला को मतदाता बनाने का अभियान केपी कालेज से हुई शुरूआत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद के बीचो-बीच स्थित माध्यमिक के अति पुराने कॉलेजों में केपी इंटर कॉलेज के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन प्रयागराज के द्वारा निर्वाचन नामावली में पुनरीक्षण एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष /महिला को मतदाता बनाने के अभियान की शुरूआत हुई ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज पूजा मिश्रा रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक लाल बाबू मौर्य एवं बी एस यादव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र उपस्थित थे ।

सभी का स्वागत कालेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन उमेश खरे प्रवक्ता के पी इण्टर कॉलेज ने किया । इस अवसर पर मतदाताओ को जागरूक करने के लिए के पी इंटर कॉलेज ,जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज सिविल लाइन प्रयागराज की छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नुक्कड़ नाटक तथा निर्वाचन से संबंधित गीत प्रस्तुत कर सभी को जागरूक किया । मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी पूजा मिश्रा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से अपील की कि आप स्वयं मतदाता बने तथा अपने घर परिवार में जो लोग मतदाता नहीं है उन्हें भी जारी कार्यक्रम के अनुसार अपने नजदीकी वोटर कैंप में जाकर मतदाता बनने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने के पी इण्टर कॉलेज के दस छात्रों दीपक, सुभाष, शिवम मोदनवाल, दीपेश प्रजापति ,शिवम कुमार पाल ,विष्णु शर्मा, सुमित निषाद ,पवन सैनी अमित कुमार शुक्ला, हर्ष कुमार,

को जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है को स्वयं अपनी हाथों से नए मतदाताओ के लिए निर्धारित आवेदन पत्र प्रारूप 6 वितरित कर मतदान पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

शेष पात्र छात्र/छात्राओं को कालेज स्तर से आवेदन पत्र उपलब्ध कराकर उन्हें मतदाता बनाया जा सके , प्रधानाचार्य को पर्याप्त संख्या में आवेदनों पत्र उपलब्ध भी कराया। प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने उन्होंने आश्वस्त किया की निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी पत्र छात्र/छात्राओं को वे अपने स्तर से मतदाता बनवाने का कार्य अपने नेतृत्व में स्वयं कराएंगे । इस अवसर पर सुदीप कुमार, दिनेश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश सिंह,राजेश शुक्ला, अभिषेक मिश्रा , विवेक त्रिपाठी,डॉ हरिश्चंद्र गुप्ता,सुरेश चंद मिश्रा, फातिमा बानो ,डॉ रिंकू बसु, साधना मौर्या सहित तमाम शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

एसएसएफ के जवानों ने थाने में घुसकर की दरोगा की पिटाई, हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज शहर के धूमनगंज थाने में घुसकर एक दरोगा की पिटाई कर दी गई। पिटाई का आरोप स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के जवानों पर लगा है। घटना को लेकर थाने में देर रात तक पंचायत चलती रही। जिस दरोगा की पिटाई की गई है वह एक अफसर का पीआरओ बताया जा रहा है।

कार में बाइक छू जाने को लेकर एसएसएफ के जवानों और एक दरोगा के बीच विवाद शुरू हो गया। दरोगा ने एसएसएफ के दो सिपाहियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया और एक गेस्ट हाउस में ले जाकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब अन्य जवानों को हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। एसएसएफ के बड़ी संख्या में जवानो ने थाने पर हमला बोल दिया और दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। इससे थाने में अफरातफरी मची रही। घटना को लेकर देर रात तक पंचायत चलती रही। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं:राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने माँ आदिशक्ति ज्वाला देवी के मन्दिर परिसर में मुख्य पुजारी सूबेदार माली से हथिगन करछना प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने सारीपुर घूरपुर की ओर जा रहे थे और जैसे ही उनकी निगाह माँ आदिशक्ति ज्वाला देवी मन्दिर पर पड़ी त्यों ही जिला मंत्री ने अपनी गाड़ी रुकवाकर माँ ज्वाला देवी के दर्शन हेतु उतर गए।

जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के बहुत ही बड़े एवं एक अद्वितीय भक्त हैं एवं माँ आदिशक्ति के विभिन्न स्वरुपों पर अनेक स्वरचित संस्कृत श्लोकों का स्वत: ही निर्माण कर रखा है और जिला मंत्री यह बताते हैं कि यह सब रचना माँ आदिशक्ति की कृपा एवं प्रेरणा फलीभूत हुई हैं। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ आदिशक्ति की कृपा रहे तो मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं क्योंकि माँ आदिशक्ति के अद्भुत चमत्कार के आगे इस संसार में किसी की नही चलती।जब जब भी देवों एवं देवताओं पर कोई बड़ा संकट आ जाता है तो वे माँ आदिशक्ति की स्तुति कर उस संकट से निवारण हेतु प्रार्थना करते हैं।

अन्तत: माँ आदिशक्ति अपने तेजस्व चमत्कार से दुष्टों का नाश कर देवों एवं देवताओं के संकट का निवारण करती हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ की ममता का इस जगत में कोई तोल नहीं है,सब सम्पत्ति व्यर्थ है माँ की ममता के आगे इसमें कोई झोल नही है।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री पर माँ आदिशक्ति की कृपा निरन्तर बनी रहती है और जिला मंत्री नित सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलकर वास्तविक मानव जीवन स्वरुप को फलीभूत कर रहे हैं।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिवम विश्वकर्मा, भाष्कर विश्वकर्मा एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुतायत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

निर्धनों के चेहरे मुस्कुराए,मिट्टी के दिए दियाली प्रज्वलित से सुख व समृद्धि -सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि मिट्टी के दिए जलाने का धार्मिक महत्व भी है।दीपावली पर मिट्टी के दीपक जलाने से सुख व समृद्धि व शांति आती है। मिट्टी के दिए जलाना ना सिर्फ प्रकृति के अनुकूल,संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना पंचतत्वों से हुई है,जिसमें जल, वायु, आकाश, अग्नि और भूमि शामिल है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कुम्हारों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की अपील के असर से उनकी भी अच्छी दीपावली रहेगी। लोग मिट्टी के दीयों से घरों को सजायेंगे।आधुनिकता के इस दौर में मिट्टी के दीये की पहचान बरकरार रखने के कारण कुम्हारों को इस बार भी अधिक कमाई की उम्मीद जगी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को पारंपरिक चीजों को अपनाने को कहा है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कुम्हारों ने बताया कि साल भर कुल्हड़ की मांग ज्यादा रहती है। समाज सुधारक,समाज सेवी, सामाजिक कार्यकर्ता,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने स्वच्छता अभियान कई घंटे श्रमदान करते हुए मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घर सुंदर,स्वच्छ बनाकर मोहल्ले वासियों को मोहल्ला सुपुर्द करते हुए उदाहरण प्रस्तुत किया ।

सरदार पतविंदर सिंह ने श्रमदान करते हुए दीपावली त्यौहार के आगमन पर विभिन्न घरों में जाकर स्वच्छता ही स्वास्थ्य की पहचान है का संदेश देते हुए श्रमदान कर हाथों से साफ सफाई पुताई करते हुए कहा कि स्वच्छता ईश्वर भक्ति के बराबर है केवल घर और पूजा स्थान ही स्वच्छ नहीं होना चाहिए बल्कि शरीर, मन और अपने आसपास के स्थान को भी साफ रखना चाहिए स्वच्छता ईश्वर की भक्ति का दूसरा रूप है सभी युवा एक साथ मिलकर अपने आसपास गरीब,निर्धन,कमजोर तबके के घरों में जाकर बराबर साफ- सफाई,रंगाई पुताई कर स्वच्छता बनाने का कार्य कर रहे हैं।