नौंवी कक्षा के छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी, पुलिस ने किया खुलासा
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर-6 में रहनेवाले एक नौंवी कक्षा के छात्र ने सोमवार को मानगो थाना की पुलिस को करीब छह घंटे तक परेशान किया. छात्र दो युवकों को फंसाने के इरादे से खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करता रहा. छात्र ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था, जबकि वाट्सअप कॉल के जरिये बात कर रहा था. छात्र के बरामद होने के बाद जब पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया और पुलिस से मांफी मांगी. मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छात्र को उसके घरवालों को सौंप दिया.
क्या है पूरा माजरा
हुआ यूं कि सोमवार की अपराहन करीब 3.30 बजे एक महिला मानगो थाना पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की साइकिल लावारिश हालत में पड़ी मिली और उसका मोबाइल भी बंद है. बेटे ने वाट्सअप कॉल कर बताया कि दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर कार से उसका अपहरण कर लिया है और किसी गुमनाम स्थान पर रखे हुए है।
मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने महिला की बातों को गंभीरता से लेते हुए खुद को छात्र के चाचा का दोस्त बनकर उससे वाट्सअप कॉल पर बात की. जिसके बाद उसे वीडियो कॉल करने को कहा. छात्र ने वीडियो में खुद को कार के अंदर बताया. फिर छात्र को उन्होंने कार से बाहर निकलने को कहा और फोन पर लगातार संपर्क में रहने की बात कही. कुछ दूर पर ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.
कार से निकलते ही पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया और उसे थाना ले आयी. थाना लाने पर छात्र ने पुलिस को बताया कि राजा व उसके साथी ने उसका अपहरण किया था. उनलोगों ने पिछले दिनों उसके घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी थी. केस उठाने की धमकी देने के लिए राजा व उसके साथी ने अपहरण किया था. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो छात्र ने सारा राज उगल दिया।
छात्र ने पुलिस को बताया कि राजा व उसके साथियों को फंसाने के उद्देश्य से उसने अपहरण की योजना बनायी थी. साइकिल को सड़क पर छोड़ व मोबाइल बंद कर वह टेंपो से कुमरुम बस्ती चला गया. वहां एक शिक्षक के घर के बगल में खड़ी कार में जाकर छुप गया. जिसके बाद वह वाट्सअप कॉल के जरिये घरवालों से बात कर रहा था।
मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि छात्र दोनों युवक को फंसाने के उद्देश्य से खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनायी थी. छात्र को घरवालों को सौंप दिया गया है।
Oct 30 2024, 13:01