महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने वैष्णव किन्नर अखाड़े का किया गठन
प्रयागराज। संगमनगरी में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ से पहले नए अखाड़ों के गठन का सिलसिला जारी है। शनिवार 26 अक्टूबर को संगम नगरी प्रयागराज में जहां 14 वें अखाड़े श्री पंच दशनाम संत गुरुदत्त अखाड़े का विधिवत गठन कर पट्टाभिषेक किया गया, वहीं देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी ने भी नए अखाड़े के गठन का ऐलान कर दिया है।
मंगलवार को प्रेस क्लब में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर यह नया अखाड़ा अस्तित्व में आता है, तो 15वां अखाड़ा होगा। उन्होंने कहा कि वह किन्नर अर्धनारीश्वर धाम का शिविर महाकुम्भ क्षेत्र में लगाएंगी। इसके साथ ही शिविर में श्रीमद् भागवत् गीता की कथा करेंगी। उन्होंने कहा कि किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के अंतर्गत समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसी धाम के अंतर्गत आने वाले समय में गुरुकुलम् की भी स्थापना की जाएगी। इसके अलावा महाकुम्भ के दौरान वेलनेस सेंटर भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही महाकुम्भ में आने वाले लोगों के इलाज के लिए अस्पताल खोला जाएगा।
किन्नर कथावाचक का कहना है कि जो भी नए अखाड़े गठित हो रहे हैं, उन्हें भी मान्यता मिलनी चाहिए। ताकि नवगठित अखाड़े भी समाज कल्याण के लिए कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि वैष्णव किन्नर अखाड़ा और किन्नर अर्धनारीश्वर धाम मिलकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे। हमारे आने वाली पीढ़ियों को भौतिक और आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू कराने के लिए मुहिम चलाई जाएगी।
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद सुर्खियों में आई देश की पहली किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने सराहनीय कार्य किए हैं। अयोध्या और काशी का विकास हुआ है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज को भी राजनीति में उसकी भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग किया है कि किन्नर समाज को भी लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। ताकि हम लोग भी किन्नर समाज का नेतृत्व कर सकें।
वहीं सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे के बयान का किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने भी समर्थन किया है। कहा कि सीएम योगी ने यह मंत्र बंटोगे तो कटोगे पूरे विश्व को दे दिया है। इसका संदेश यह है कि अगर हम बंट गए तो हमें सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने किन्नर समाज से अपील की है कि 2025 के महाकुम्भ में हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है। अगर किन्नर समाज एकजुट रहेगा तो कोई ऐसी ताकत नहीं जो हमें कमजोर कर दे। इस दौरान भाजपा नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
Oct 29 2024, 20:38